क्या आपका बैंक खाता पंजाब एंड सिंध बैंक में है और आप Punjab And Sind Bank Account Statement Download निकालना चाहते हैं यदि हाँ तो इस पोस्ट में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
Punjab And Sind Bank Account Statement Download | PSB Statement Download Kaise kare
सबसे पहले आप गूगल खोलें और सर्च में Punjab And Sind Bank टाइप करके सर्च करें आपके स्क्रीन PSB UnIC Digital Banking लिखा आएगा उसपर क्लिक करें या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट भी इस बैंक का ऑफिसियल वेबसाइट को खोल सकते हैं.
अब आपके सामने PSB का ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगा. आपको ऊपर दिख रहे Digital Banking ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद कुछ ऑप्शन खुलके आयेंगे आपको Retail Digital Banking पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें Retail Account का ऑप्शन मिलेगा उसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Regator और Login आप लॉग इन पर क्लिक करें.
अब आपके सामने Login to Internet Banking का पेज खुल जायेगा आप अपना Username और Password डालकर लॉग इन हो जाएँ.
आपका PSB Internet Banking का पेज खुल जायेगा अब आपको बायीं और My Account के ऑप्शन क्लिक करना है. जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो कुछ और ऑप्शन खुल कर आयेंगे आपको Operative Account में क्लिक करना है.
सामने आपका अकाउंट का डिटेल्स आ जायेगा अब आपको अपने अकाउंट नंबर पर क्लिक करना है और दायीं और दिख रहे ऑप्शन More Details पर क्लिक करना है.
जैसे ही आप More Details पर क्लिक करेंगे आपके सामने मिनी स्टेटमेंट का पेज खुल जायेगा आप PSB Mini Statement को उपर दिख रहे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
यदि आपको 6 महीने या साल भर का PSB Statement Download करना है तो आप इस पेज में उपर दिख रहे Detail Statement पर क्लिक करें.
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमें आप Date Range पर क्लिक करके जितने Date तक का स्टेटमेंट निकालना है उस डेट को सेलेक्ट कर लें. उसके बाद नीचे Get Statement पर क्लिक करें.
पुरे स्टेटमेंट को डाउनलोड करना है तो आप Get More Records के बटन पर बार-बार क्लिक करें और अंत के पेज तक जाएँ उसके बाद आपको Download का बटन दिखाई देगा उसमें क्लिक करके अपना Punjab And Sind Bank 6 Month Account Statement को डाउनलोड कर लें.
इस तरह से आप बहुत आसानी से अपने पंजाब एंड सिंद बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है. बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ में डाउनलोड होगा.