PSU Full Form | PSU क्या है? | PSU में Job

PSU Full Form

इस पोस्ट में हम जानेगे PSU Full Form in Hindi, PSU क्या होता है? PSU job के बारे में पूरीजानकारी देंगे.

PSU Full Form

PSU का फुल फॉर्म “Public Sector Undertaking” होता है.

PSU Full Form in Hindi

आपको बता दे की हिन्दी में PSU का फुल “फॉर्म सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम” होता है.

PSU क्या है?

जैसा की आपको इसका फुल फॉर्म ऊपर बताया गया. दरअसल ये एक प्रकार का कंपनी होता है जो सरकार के अंडर में आता है.

इसको कंट्रोल करने का अधिकांश हिस्सा भारत सरकार के पास होता है, देखा जाये तो इस कंपनी का ज्यादातर शेयरहोल्डर भारत सरकार है.

उदाहरण के लिए हम BHEL कंपनी का नाम ले सकते हैं जिसमें सारा शेयरहोल्डर भारत सरकार है.

ऐसे में इन कंपनियों को सरकारी कंपनी कहा जाता है और साथ ही इनको PSU (Public Sector Undertaking) भी कहा जाता है.

जिन कंपनियों पर भारत सरकार का कोई शेयरहोल्डर नहीं होता है वो कम्पनी भारत सरकार की कंपनी नहीं कहा जाता है.

जैसा की आपको मालूम ही होगा की वैसी कंपनियों को Private Sector Unit यानि प्राइवेट कंपनी के रूप में जाना जाता है.

भारत सरकार के नियमानुसार अगर किसी भी Company में सरकार के पास उसके Shares में से 51 % या अधिक है तो उसे Public Sector Unit कहा जाता है.

PSU (Public Sector Undertaking) में Job

अब आइये जानते है की PSU में कैसे job ले सकते हैं, इसके लिए आपको कौन सा एग्जाम पास करना होगा, इसके लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए, पीएसयु में नौकरी पाने के लिए आयु सीमा क्या है.

PSU Jpb के लिए योग्यता क्या है?

PSU के लिए आपके पास GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) की डिग्री होनी चाहिए.

कुछ पदों में आवेदक करने के लिए सिर्फ ग्रैजुएट होना ही काफी है.

ज्यादातर पदों के लिए 60 फीसदी अंकों के साथ विज्ञान लेने के बाद बीई, बीटेक, बीएससी में ग्रैजुएशन होना अनिवार्य है.

PSU Job के लिए आयु सीमा क्या है?

आमतौर पर पीएसयु नौकरी में आवेदन के लिए आयु सीमा 21 से 30 साल है. एससी/एसटी/ओबीसी कैंडिडेट्स को छूट दी जाती है.

आप जिस संगठन के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके आधार पर आपकी आयु एप्लीकेशन फॉर्म पर उल्लेखित होंगी.

पीएसयु नौकरी का परीक्षा पैटर्न क्या है?

यदि उम्मीदवार GATE स्कोर को पास कर लेता है तो उम्मीदवार को सीधे Personal Interview के लिए बुलाया जायेगा इसके के बाद एक Group Discussion के लिए जाना होगा.

भारत के PSU Comapany का LIst:

आपको इस पोस्ट में PSU के बारे में जानकारी दी है हमे पता है की आपके लिए ये जानकारी काफी लाभदायक हुई होगी इसी तरह की और जानकारी से पूर्ण पोस्ट पढने के लिए हमारे वेबसाइट में आते रहे. धन्यवाद!