PPT Mein Table Add Kaise Kare | How to Insert & Delete Table in Mobile PPT

PPT Mein Table Add Kaise Kare

How to Insert & Delete Table in Mobile PPT PowerPoint App – PPT Mein Table Add Kaise Kare

यदि आप जानना चाहते हैं की मोबाइल से ppt कैसे बनाते हैं तो आप हमारे How to make ppt in mobile पोस्ट में जा सकते हैं.

आज हम इस पोस्ट में Mobile PPT Power Point App में Table कैसे Insert करना है और उसको एडिट कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

PPT Mein Table Add Kaise Kare | How to Insert & Delete Table in Mobile PPT

Step 1: सबसे पहले आप यदि Power Point App को डाउनलोड नहीं किया है तो Play Store में जाकर डाउनलोड कर लें.

Step 2: जब आप इस एप को डाउनलोड कर लेंगे तो एप को खोलने पर आपके सारे सेव पीपीटी फाइल फेच कर लेगा, उसके बाद सारे ऑप्शन को स्किप करके होम पेज पर जाएँ.

Power Point का होम पेज

सबसे पहले आपको नीचे Resent के बटन दिखाई देगा इसको क्लिक करने पर आपके पास जितने भी पीपीटी के फाइल बने हुए हैं वो दिखाई देंगे.

उसके बाद बीच में आपको Shared का ऑप्शन मिलेगा उसको क्लिक करने पर आपने जो भी फाइल किसी के साथ शेयर किये होंगे वो दिखाई देंगे.

नीचे दायीं और आपको Open का बटन मिलेगा इसको क्लिक करने पर आप कहीं से भी आप पीपीटी फाइल को इस एप में लाकर काम कर सकते हैं.

आपने पहले से ही कोई पीपीटी फाइल बना रखी है और आप उसको विडियो बना चाहते हैं तो आप How to Convert PPT to Video from Mobile इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं जिसे आप आसानी से पीपीटी को विडियो में convert कर सकते हैं.

Step 3: आज यदि नया फाइल बनाना चाहते हैं तो ऊपर दायीं और प्लस (+) के बटन पर क्लिक करें.

Step 4: अब आपके स्क्रीन पर फ्री की थीम मिलेगी यदि आप इनमें से किसी थीम को इस्तेमाल करना चाहते हो तो उसपर क्लिक करें. यहाँ पर हम आपको दिखाने के लिए blank थीम को सेलेक्ट कर रहे हैं.

Step 5: उसके बाद आपके सामने एक स्लाइड अपने आप बन जाएगी. नीचे आपको (+) का आइकॉन दिखाई देगा, उसको क्लिक करके आप और भी स्लाइड जोड़ सकते हैं.

Step 6: स्लाइड के ऊपर आप दो बार टेब करेंगे तो वहां टाइप करने का ऑप्शन आ जायेगा और आप कुछ टाइप कर सकते हैं.

PPT में Table Insert करें

Step 1: अब आप यदि इसमें Table Insert करना चाहते हैं तो सबसे नीचे दायीं और एक एरो (^) का आइकॉन होगा उसपर क्लिक करें.

Step 2: अब आपको वहां Home बटन दिखेगा उसपर क्लिक करें, आपके सामने कुछ ऑप्शन खुलेंगे आपको Insert पर क्लिक करना है.

Step 3: आपके स्क्रीन पर Insert के सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उनमें से Table के ऑप्शन पर क्लिक करें.

(i) जैसे ही आप टेबल के ऑप्शन को टेप करेंगे तो आपके सामने टेबल बन जायेगा.
(ii) यदि आप अपने टेबल में और Collam या फिर row जोड़ना चाहते हैं तो निचे Insert पर क्लिक करें.
(iii) ऊपर की तरह जोड़ना चाहते हैं तो Insert Above पर क्लिक करें
(iv) नीचे जोड़ना चाहते हैं तो Insert Below पर क्लिक करें.
(v) और आप बायीं और जोड़ना चाहते हैं तो Insert Left पर क्लिक करें.
(vi)दायीं और जोड़ने के लिए Insert Right पर क्लिक करें.
(vii) आपको टेबल पर कुछ टाइप करना है तो उसपर दो बार टेप करने आपके सामने टाइप करने का कीबोर्ड खुल जायेगा. यदि कीबोर्ड नहीं आ रहा है तो मोबाइल के back बटन को क्लिक करें.

Table का Styles चेंज करें

(i) यदि आप अपने टेबल में स्टाइल ऐड करना चाहते हो तो आप टेबल के ऊपर टेप करें आपका टेबल सेलेक्ट हो जायेगा.
(ii) अब आप नीचे एरो (^) के बटन पर क्लिक करें. आपके सामने टेबल का ऑप्शन खुल जायेगा उसमें आप Style Option को सेलेक्ट करें.

आपके स्क्रीन पर टेबल स्टाइल के लिए ये ऑप्शन खुलेंगी:

  • Header Row
  • Total Row
  • Banded Row
  • First Column
  • Last Column

इनमें से आप जिसपर भी स्टाइल ऐड करना चाहते हो तो आप उसको सेलेक्ट करके कर सकते हैं.

(iii) Table Style के ऑप्शन पर जा कर आप बहुत तरह के स्टाइल सेलेक्ट कर सकते हो.

Table Delete Option

(i) यदि आप किसी कॉलम को डिलीट करना चाहते हो तो उस कॉलम को सेलेक्ट करें और Delete Column के ऑप्शन पर क्लिक करें
(ii) यदि आप किसी Row को डिलीट करना है तो उस row को क्लिक करके सेलेक्ट करें और Delete Row के ऑप्शन पर क्लिक करें.
(iii) यदि आपको पुरे टेबल को डिलीट करना है तो टेबल को सेलेक्ट करें और Delete Table के ऑप्शन को क्लिक कर दें आपका पूरा टेबल डिलीट हो जायेगा.

इस तरह से आप Power Point मोबाइल App की मदद से पीपीटी बना सकते हैं और उसमें आप टेबल भी ऐड कर सकते हैं. यदि आप अपने PPT में ऑडियो ऐड करना चाहते हैं तो How to Insert Audio in PPT के पोस्ट पर जा सकते हैं.

How to Record PC Screen Using Powerpoint
PPT Templates Free Download For Project Presentation
How to Convert PPT to Video from Mobile
PPT Files Ko Combine Merge Kaise Kare?
How to Insert Audio in PPT
How to Convert PPT to PDF
How to Make PPT in Mobile
e-RUPI क्या है?