इस पोस्ट में हम आपको Post Office Se Bank Mein Money Transfer Online Kaise Kare इस पर विस्तार से जानकारी देंगे.
जैसा की हमने पहले ही बताया है की अब आप NEFT/RTGS के द्वारा आसानी से पोस्ट ऑफिस से किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं.
भारत सरकार ने सभी पोस्ट ऑफिस के लिए IFSC Code 1 मई 2022 से लागु कर दिया है. यदि आप Post Office IFSC Code Kya Hai नहीं जानते हैं तो हमरे पोस्ट को पढ़ सकते हैं.
हम आपको इन्टरनेट बैंकिंग की मदद से पोस्ट ऑफिस से डायरेक्ट बैंक में Fund Transfer कैसे करे सकते हैं इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं.
Post Office Se Bank Mein Fund Transfer के लिए जरुरी बातें
इसके लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस का Internet Banking या Mobile Banking होना बहुत ही जरुरी है. इसके जरिये ही आप बैंक अकाउंट को ऐड करके पैसे किसी भी बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं.
यदि आपका पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है और Internet Banking भी एक्टिव है तो फण्ड ट्रान्सफर के लिए नीचे दिए गए तरीके का पालन करें.
Post Office Se Bank Mein Money Transfer Karne Ke Liye Payee Ko Add Kaise Kare
हमने आपकी सुविधा के लिए काफी आसान भाषा में समझाया है, ताकि आपको पोस्ट ऑफिस से बैंक अकाउंट में पैसे भजने में कोई दिक्कत न हो और आसानी से कर पायें.
Step 1: सबसे पहले आप Post Office के Internet Banking में लॉग इन हो जाएँ.
Step 2: आप पोस्ट ऑफिस इन्टरनेट बैंकिंग में लॉग इन होने के बाद आपके सामने काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे. उसमें से आपको Transactions के ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 3: अब आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, सबसे पहले पैसे ट्रान्सफर करने के लिए Payee को add करना होगा. उसके लिए आप सबसे नीचे बायीं और Manage Payee के ऑप्शन पर टेप करें.
Step 4: आपके सामने Manage Counterparty पेज आएगा उसमें Option में नीचे गए विकल्पों को चुनना होगा.
(a) Add Thaird Party Payee Within DoP – अगर आप पोस्ट ऑफिस के ही किस अकाउंट होल्डर को पैसा भेजना चाहते हैं.
(b) Add Other Bank Payee – अगर आप अन्य किसी बैंक में पैसे भेजना चाहते हैं.
(c) View Payee – पहले से ही पेयी ऐड है तो यहाँ से देख सकते हैं.
आप किस बैंक अकाउंट को ऐड करना चाहते हैं तो आप Add Other Bank Payee पर क्लिक करें.
Step 5: अब आपके स्क्रीन पर Add Counterparty का पेज आएगा, आप फॉर्म में पूछे गए सारे विकल्प को सही सही भर दें और Continue के बटन पर क्लिक करें.
Step 6: जैसे ही आप Continue पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने आपके द्वारा भरे गए सारे डिटेल्स आ जायेंगे. अब आपको सबसे नीचे Transaction Password के ऑप्शन में जब आपने पोस्ट ऑफिस इन्टरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर किया था उस समय Transaction Password बनाया था उसको डालें और Continue के बटन पर क्लिक करें.
Step 7: इसके बाद आपके स्क्रीन पर Preview Confirmation Details का पेज आएगा आपने जितने भी डिटेल्स भरे हैं उसको एक बार चेक कर लें, अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक OTP आएगा उसको नीचे बॉक्स में डालें और Submit पर क्लिक कर दें.
इस तरह से आप किसी भी बैंक अकाउंट को Payee ऑप्शन के द्वारा ऐड कर सकते हैं उसके बाद आप मनी ट्रान्सफर कर सकते हैं.
Post Office Se Bank Mein Money Transfer Online Kaise Kare
Step 1: आप पोस्ट ऑफिस इन्टरनेट बैंकिंग में लॉग इन होने के बाद आपके सामने काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे. उसमें से आपको Transactions के ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 2: आपको नए पेज में ले जायेगा उसमें Fund Transfer to Other Bank के ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 3: अब आप सबसे पहले अपना पोस्ट ऑफिस का अकाउंट सेलेक्ट करना है. उसके नीचे आपको जिस पेयी को पैसा भेजना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें. उसके बाद Payment Type सेलेक्ट करें, Amount डालें Transaction Remarks डालें और Continue बटन पर क्लिक करें.
Step 3: इसके बाद आपको Preview Confirmation Details का पेज मिलेगा उसमें आपको नीचे Terms & Conditions पर टिक लगायें और Transaction Password डालें और अंत में Continue बटन पर क्लिक करें.
Step 3: फिर से एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप अपना Remarks लिखेंगे और नीचे OTP डालकर Submit बटन पर क्लिक करें.