Post Office Lunch Time

इस पोस्ट में हम आपको post office lunch time के बारे में पूरी जानकारी देंगे. जिसे आप पोस्ट ऑफिस में कोई काम हो तो लॉन्च टाइम में नहीं जाएँ और वोर्किंग टाइम में जाकर अपना काम कर सकें.

Post Office Lunch Time

आपको भारतीय डाकघरों का टाइम टेबल पता होना आवश्यक है जिसे आप अपना समय बर्बाद होने से बचा सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस के वोर्किंग टाइम के अनुसार अपनी डाकघर के कामों की योजना बना सकते हैं और डाकघर में लम्बे समय तक इन्तजार किये बिना अपना काम निपटा सकते हैं.

Post Office Lunch Time | डाकघर का लंच टाइम क्या है?

Post Office Lunch Time

भारतीय डाकघरों में समय और ऑफिसियल वर्क शिफ्ट के बारे में जानना अवश्य है:

नियम के अनुसार डाकघरों का वर्किंग टाइम सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होता है। लेकिन कुछ स्थिति में डाक महानिदेशक के निर्देश के अनुसार काम के समय को बढ़ाया जा सकता है।

  • राजपत्रित छुट्टियों को छोड़कर डाकघर शनिवार को खुले रहते हैं।
  • सार्वजनिक अवकाश के दिन भी डाकघर बंद रहते हैं।
  • रात्रि डाकघरों को छोड़कर रविवार को डाकघर बंद रहते हैं।
  • शनिवार को डाकघर का कामकाजी समय अन्य दिनों की तरह ही है।
  • सार्वजनिक छुट्टियों के अलावा, देश भर के डाकघर अगले पांच दिनों तक बंद रहते हैं, लेकिन छुट्टियों का दिन अलग-अलग सर्कल में अलग-अलग होता है।
  • दोपहर के भोजन का समय प्रत्येक स्थानों में अलग-अलग होता है, लेकिन सामान्यतः दोपहर के भोजन का समय दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक होता है।
दिन का नाम Name of Dayपोस्ट ऑफिस समय 
सोमवार (Monday)8 बजे सुबह से 4 बजे शाम तक (8 AM to 4 PM)
मंगलवार (Tuesday)8 बजे सुबह से 4 बजे शाम तक (8 AM to 4 PM)
बुधवार (Wednesday)8 बजे सुबह से 4 बजे शाम तक (8 AM to 4 PM)
गुरूवार (Thursday)8 बजे सुबह से 4 बजे शाम तक (8 AM to 4 PM)
शुक्रवार (Friday)8 बजे सुबह से 4 बजे शाम तक (8 AM to 4 PM)
शनिवार (Saturday)8 बजे सुबह से 4 बजे शाम तक (8 AM to 4 PM)
रविवार (Sunday) छुट्टी का दिन (Off Day)

Post Office Working Time Table

Post Office Working Time Table

इस तरह से आप अपने एरिया के डाकघर में दोपहर लॉन्च के समय नहीं जाएँ. आपको सलाह दूंगा की अपने लोकल क्षेत्र के डाकघर में कर्मचारी के रूप में काम करने वाले व्यक्ति का कांटेक्ट नंबर रखें और डाकघर जाने से पहले फोन करके पता कर लें की भीड़ है की नहीं. या आप अगल-वागल दुकानों का भी कांटेक्ट नंबर रख कर पता कर सकते हैं.


Post Office Schemes latest Interest Rates

Post Office Se Bank Mein Money Transfer Online Kaise Kare

Post Office NEFT/RTGS Transfer Charges, Limits

Post Office Recurring Deposit in Hindi

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.