इस पोस्ट में हम आपको Post Office Ka IFSC Code Kya Hai इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
जैसा की आपको पता ही होगा की NEFT या RTGS करने के लिए बैंक में IFSC Code होता है ठीक उसी तरह ऑनलाइन मनी ट्रांजेशन करने के लिए Indian Post Office ने अपना IFSC Code लॉन्च कर दिया है.
अब आप अपने बैंक अकाउंट में रखे हुए पैसे को बहुत ही आसानी से NEFT या RTGS के द्वारा Post Office के अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं और Post Office अकाउंट में रखे हुए पैसे को बैंक खाते में ट्रान्सफर कर पाएंगे.
इस सुविधा को भारत सरकार ने 1 मई 2022 से लागु हो जाएगी, उसके बाद आप अपने पोस्ट ऑफिस में जाकर इस सर्विस का फायदा ले सकते हैं.
Post Office Saving Account IFSC Code | Post Office Ka IFSC Code Kya Hai
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट का आईएफएससी कोड क्या है. ये हम नीचे बता रहे हैं. ध्यान रहे ये कोड सिर्फ Post Office Saving Account का IFSC Code है
India Post Office Saving Account IFSC Code – IPOS0000DOP
जानकारी के लिए आपको बता दें की पुरे भारत में जितने भी Post Office हैं उन सभी का एक ही IFSC Code होगा जो की ऊपर दर्शाया गया है.
India Post Payment Bank IPPB IFSC Code
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट का आईएफएससी कोड क्या है. ये हम नीचे बता रहे हैं. ध्यान रहे ये कोड सिर्फ India Post Payment Bank IPPB Account का IFSC Code है
India Post Payment Bank IPPB IFSC Code – IPOS0000001
इस तरह से आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना की Post Office Saving Account IFSC Code क्या है साथ ही IPPB का IFSC Code क्या है. अब आपको पोस्ट ऑफिस जाकर पैसा जमा करने या ट्रान्सफर करने के लिए नहीं जाना होगा आप NEFT या RTGS के द्वारा पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं.