Police Kaise Bane | Police Job Details in Hindi

Police Kaise Bane: यदि आप पुलिस बनना चाहते हैं तो आप कई तरह से बन सकते हैं चाहे वो Police Constable हो या Sub Inspector हो या DSP या फिर SP इसमें से आपको तय करना होगा की आपको क्या बनना है.

Police Kaise Bane

क्योंकि इन सभी के बनने में काफी अंतर है. इस पोस्ट में हम आपको Police Kaise Bane या Police Job Details इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे. आपको इससे जुडी सारी बातें डिटेल्स में बताने की कोशिश करेंगे.

इस पोस्ट में बताई जाने वाली मुख्य बातें इस प्रकार हैं:

1पुलिस कैसे बनें?
2क्वालिफिकेशन क्या चाहिए?
3Age Limit क्या है?
4फिजिकल रिक्वायरमेंट्स क्या है?
5ट्रेनिग में क्या होता है?
6प्रमोशन के द्वारा कौन सी पोस्ट मिलती है?
7सैलरी कितनी मिलती है?
8तैयारी कैसे करें?

पुलिस कैसे बनें? | Police Kaise Bane | Police Job Details

अगर आप पुलिस बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको समझना होगा की पुलिस में कई सारे पोस्ट होते हैं. जैसे Constable, Sub Inspector, DSP, SP इत्यादि. आम भाषा में जो लोग पुलिस कहते हैं उसके कई सारे पोस्ट होते हैं उस पोस्ट के आधार पर ही आप पुलिस बन सकते हैं. जिसके लिए अलग-अलग qualification होती हैं. साथ ही इसकी भर्तियाँ अलग-अलग तरह से होती है.

Police Job के लिए Qualification क्या चाहिए?

आपको बता दें की सभी पोस्ट की भरती के लिए Qualification अलग-अलग होती है. नीचे आपको सभी पुलिस पोस्ट के जॉब के लिए आवश्यक Qualification की लिस्ट दे रहे हैं.

Constable – इस पोस्ट के लिए आपको 12th पास होना आवश्यक है. चाहे आप स्टीम Art, Science या Commerce में कोई भी हो. आप इस योग्यता के साथ Police Constable पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

SI, DSP, SP – इन पदों में आवेदन करने के लिए आपका ग्रेजुएशन होना आवश्यक है. इसमें आप ग्रेजुएशन किसी भी सब्जेक्ट में किये हो आप फॉर्म भर सकते हैं. चाहे आपका स्टीम Art, Science या Commerce में कोई भी हो. साथ ही आपने BBA, BCA या B.Tech या कोई भी डिग्री कौर्स किया है आप फॉर्म भरने के लिए योग्य हैं.

Age Limit क्या है?

बिहार पुलिस कांस्टेबल की उम्र सीमा 18-23 वर्ष है.
सब इंस्पेक्टर डीएसपी पद के लिए उम्र सीमा 20-37 वर्ष है.
एसपी पद के लिए उम्र सीमा 21-32 वर्ष है.
वहीं सभी पदों के लिए कैटगरी के आधार पर उम्र सीमा में छुट मिलती है.
OBC कैटगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 3 वर्ष की छुट मिलती है.
इसी तरह से SC/ST उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 वर्ष की छुट मिलती है.

Physical Requirement फिजिकल रिक्वायरमेंट्स क्या है?

आइये जानते हैं की पुलिस के विभिन्न पदों में फिजिकल रिक्वायरमेंट्स क्या क्या होना चाहिए उनको विस्तार से प्राप्त करते हैं. ताकि आप जी भी पद के लिए तैयारी कर रहे हैं उसको सही तरीके से कर सकें.

Police Constable और Sub Inspector

आपको बता दें की बिहार पुलिस कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए फिजिकल रिक्वायरमेंट्स की बात करें तो:

Height

General और OBC के लिए 165cm होना चाहिए.
SC/ST के लिए 160cm
महिलाओं के लिए 155cm है.

Chest

पुरुष उम्मीदवार के लिए General और OBC उम्मीदवारों का बिना पुलाए 81cm तो वहीं फुलाकर 86cm कम से कम होनी चाहिए.
SC/ST कैटगरी उम्मीदवारों को बिना फुलाए 79cm होनी चाहिए. वहीं फुलाकर 84cm होनी चाहिए.

आपको बता दें की महिला उम्मीदवार के लिए इसमें पूरी तरह से छुट रहती है.

Running

पुरुष कैंडिडेट को 6 मिनट 30 सेकंड में एक मील की दुरी दौड़ लगनी होती है.
महिला कैंडिडेट को 6 मिनट में 1 km की दुरी दौड़ लगनी होती है.

High Jump

पुरुष कैंडिडेट के लिए हाई जम्प 4 फिट
महिला कैंडिडेट के लिए हाई जम्प 3 फिट है.

Long Jump

पुरुष कैंडिडेट के लिए लॉन्ग जम्प 12 फिट
महिला कैंडिडेट के लिए लॉन्ग जम्प 9 फिट है.

DSP पोस्ट के लिए Physical Requirement

Height

General और OBC कैटगरी उम्मीदवारों के लिए मिनिमम हाईट 5 फिट 5 इंच होना चाहिए.
SC/ST और किसी भी वर्ग की महिलाओं के लिए हाईट 5 फिट 2 इंच होना चाहिए.

Chest

General और OBC कैटगरी के कैंडिडेट की चेस्ट बिना फुलाए 32 इंच होनी चाहिए.
SC/ST कैंडिडेट की चेस्ट बिना फुलाए 31 इंच होनी चाहिए.

पुलिस ट्रेनिग में क्या होता है?

अब जानते हैं की ट्रेनिंग में क्या होता है आपको बता दें की ट्रेनिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से पुलिस को हर परिस्थिति में निर्णय लेने की कला सिखाई जाती है.

जैसे कहीं पर काफी भीड़ है उसको कैसे नियंत्रित करना है. किसी केस को कैसे सोल्व करना है साथ ही अनुसाशन में कैसे रहना है या फिर फिट कैसे रहना है ये सारी चीजें पुलिस की ट्रेनिंग में सिखाई जाती है.

प्रमोशन के द्वारा कौन सी पोस्ट मिलती है?

अब आपको बताते हैं की प्रमोशन या स्कोप के द्वारा कौन सी पुलिस की पोस्ट दी जाती है.

इन सभी पोस्ट की खास बात यह है की जब आप ज्वाइन करते हैं तो समय-समय पर आपका प्रमोशन भी होता रहता है.

जैसे आप Constable से आप Head Constable हो सकते हैं.
Sub Inspector से Inspector बन सकते हैं.
इसी तरह से आप DSP से DGP तक प्रमोशन हो सकता है.

Police की जॉब में Salary कितनी मिलती है?

आपको बता दें की पुलिस की हर पोस्ट के लिए अलग-अलग सैलरी निर्धारित हैं इसके अलावे हर राज्य के अनुसार भी अलग-अलग हो सकती हैं.

Police जॉब के लिए तैयारी कैसे करें?

किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए आपकी तैयारी सिलेब्स के अनुसार होनी चाहिए. तभी आप उस एग्जाम को क्रैक कर पाएंगे.
इसलिय आपको यह ध्यान रखना होगा की आप जिस भी पोस्ट के लिए फॉर्म भर रहे हैं उसके ऑफिसियल वेबसाइट से सिलेब्स देख लें और उसके आधार पर उसकी तैयारी करें.


Water Animals Name in Hindi & English

A Ki Matra Wale Shabd

Sanyukt Varn Wale 10 Shabd

Symbol Name in Hindi

Opposite Words in Hindi

Suraj Ka Paryayvachi Shabd

Do Akshar Wale Shabd