क्या आप पंजाब नेशनल बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं यदि हाँ तो इस पोस्ट में हम आपको PNB Mini Statement कैसे निकालने इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

आपको बता दें की पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने की सुविधा देता है. इस मिनी स्टेटमेंट में आपको अपने PNB अकाउंट के पिछले 10 ट्रांजेक्शन की डिटेल्स में जानकारी देता है.
PNB अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकलने के लिए बैंक आपको नेट बैंकिग और मिस्ड कॉल सर्विस के द्वारा प्राप्त करने की सुविधा देता है.
PNB Mini Statement Number
यदि आप अपने पंजाब नेशनल बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तो नीचे दर्शाए गए नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राप्त कर सकते हैं.
1800 180 2223 (टोल-फ्री)
0120-2303090
सबसे पहेल आप अपने PNB अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से ऊपर दिए गये नंबर को डायल करें.
कुछ देर तक रिंग होगा और ऑटोमेटिक ही कॉल कट जायेगा.
थोड़ी देर बाद आपके मोबाइल पर बैंक द्वारा भेजा गया SMS आएगा जुसमें आपके अकाउंट से जुड़े पीछे के 10 ट्रांजेक्शन की जानकारी दी हुई रहेगी.
PNB Mini Statement SMS द्वारा कैसे प्राप्त करें
आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट SMS भेजकर भी प्राप्त कर सकते हैं.
SMS के द्वारा PNB Mini Statement प्राप्त करने के लिए आप सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल निकले और उसमें मैसेज बॉक्स खोलें.
आप SMS में टाइप करें MINSRMT स्पेस दें अकाउंट नंबर टाइप करें.
अब आप इस टाइप किये हुए SMS को 5607040 नंबर पर भेज दें.
थोड़ी देर बाद पिछले 10 ट्रांजेक्शन के साथ पीएनबी मिनी स्टेटमेंट (PNB Mini Statement) प्राप्त हो जाएगा.
मोबाइल बैंकिंग द्वारा PNB स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें
मोबाइल बैंकिंग द्वारा पीएनबी मिनी स्टेटमेंट (PNB Mini Statement) प्राप्त करने का तरीका निम्नलिखित है:
Step 1: ‘PNB mPassbook’ डाउनलोड करें, ये एंड्राइड और IOS दोनों के लिए उपलब्ध है.
Step 2: मोबाइल ऐप में लॉग-इन करें.
Step 3: PNB मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए सेविंग / करंट अकाउंट चुनें
Step 4: अगले मेन्यू पर “Mini Statement” क्लिक करें
Step 5: अब आपको पिछले 10 ट्रांजेक्शन के साथ PNB मिनी स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगा
Step 6: ग्राहक अपने खाते के PNB मिनी स्टेटमेंट के सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी ले सकते हैं
Step 7: PNB mPassbook की मदद से ग्राहक आसानी से PNB मिनी स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं