Punjab National Bank KYC form fill up 2023

इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की PNB ka KYC Form Kaise Bhare यदि आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है और आपने KYC नहीं भरा है तो इसको भरकर जमा कर दें.

PNB ka KYC Form Kaise Bhare

आपकी सुविधा के लिए हमने PNB KYC Form को स्टेप बाय स्टेप कैसे फिल करना है उसका सारा प्रोसेस बताया है. ताकि आप खुद से इस फॉर्म को भर सकें और किसी की भी मदद न लेनी पड़े.

आपको बता दें की KYC का full form होता है Know Your Customer यानि की आपके बारे में पूरी डिटेल्स में जानकारी एस KYC द्वारा मिल जाती है.

यदि आपने पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट बहुत दिनों से उपयोग नहीं किया है तो आपसे बैंक के द्वारा KYC का form भर कर जमा करने को कहा जाता है. अगर आप KYC Form को जमा नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट चालू नहीं किया जाता है. इसलिए KYC Form भरना आपके लिए अनिवार्य हो जाता है.

तो चलिए न देर करते हुए आपको PNB का KYC Form कैसे भरें आसान भाषा में समझाते हैं.

PNB ka KYC Form Kaise Bhare | How to fill KYC form of Punjab National Bank

PNB ka KYC Form Kaise Bhare
Source by: https://www.pnbindia.in/
  1. सबसे पहले आपको ऊपर में आपको BO: अपने ब्रांच का नाम लिखें.
  2. CUST ID इस खाली बॉक्स में आप अपने अकाउंट का कस्टमर आईडी डालें. (Customer ID आपके अपने पासबुक के ऊपर टाइप किया हुआ मिल जायेगा)
  3. A/C Number यहाँ पर आप अपना Account Number यानि खाता संख्या टाइप करें.
  4. नीचे आपको Photo लिखा हुआ बॉक्स मिलेगा उसपर अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो चिपकाएँ. (फोटो चिपकाने के बाद आप उसके ऊपर अपना सिग्नेचर या थंब दें)
  5. Name: यहाँ पर अपने खाते में जैसा नाम है वो लिखें.
  6. Gender(M/F): यहाँ पर अपना लिंग लिखें आप पुरुष या महिला हैं.
  7. DOB: यहाँ पर अपना जन्म तिथि डालें.
  8. Father/ Husband Name: इस खाली स्थान पर अपने पिता का नाम या यदि महिला हो तो पति का नाम लिखें.
  9. Mother Name: अपने माँ का नाम टाइप करें.
  10. Address: इस खाली स्थान पर अपना पता लिखें जैसा आपके आधार कार्ड में लिखा हुआ है.
  11. Correspondence Address: यदि आपका पत्राचार का पता अलग है तो यहाँ लिखे यदि ऊपर लिखें हुए पते पर है पत्र प्राप्त करना चाहते हैं तो वही टाइप करें.
  12. Do you wish to use address on Aadhar as COrrespondence Address: Y/N क्या आप आधार पर पते का उपयोग पत्राचार पते के रूप में करना चाहते हैं यदि हाँ तो Y पर टिक करें और यदि नहीं तो N पर टिक करें.
  13. PAN NO./ Form 60: इस बॉक्स में अपना पैन नंबर टाइप करें. यदि आपके पास PAN कार्ड नहीं है तो Form 60 भरकर देना होगा.
  14. Aadhar No.: यहाँ पर अपना आधार नंबर टाइप करें.
  15. Any other ID/ Address Proof (Passport/DL/Voter ID/ MGNREGA): इनमें से कोई भी डॉक्यूमेंट है तो उसको लिखें.
  16. Mobile No: यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर डालें.
  17. Email ID: यदि आपका कोई ईमेल आईडी है तो डालें नहीं है तो खाली छोड़ दें.
  18. Do you wish to change your old(19-digit) Debit card & get a new card: क्या आप अपना पुराना (19-अंकीय) डेबिट कार्ड बदलना चाहते हैं और एक नया कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं यदि हाँ तो Y पर टिक करें नहीं तो N पर टिक करें.
  19. Profession/Occupation: आपका क्या करते है यानि आपका पेशा क्या है वो लिखें.
  20. Total Annual Income: अपना बार्षिक आय लिखें.
  21. Total Annual Turnover (in case of business): यदि आपका व्यवसाय है तो कुल वार्षिक कारोबार कितना है लिखें.
  22. Address Proof: यहाँ पर एड्रेस प्रूफ के लिए अपना आधार डाल सकते हैं.
  23. ID Proof: आईडी प्रूफ में अपना पैन कार्ड डाल सकते हैं.
  24. Date: यहाँ जमा जिस दिन कर रहें हैं उस दिन का तारीख लिखें.
  25. Signature of the A/C holder: यहाँ पर जिसके नाम से PNB अकाउंट है उसको सिग्नेचर करना है.

ऊपर बताये गए सारे डिटेल्स को अच्छी तरह से भरें और इस फॉर्म के साथ आधार कार्ड का फोटो कॉपी यदि पैन कार्ड है तो उसका फोटो कॉपी अटेच करके जमा कर दें.

Punjab National Bank Swift Code List
PNB Minimum Balance in Savings Account
PNB FD Latest Interest Rate
Bajaj Finserv EMI Network Card Kaise Banaye
PNB Balance Check Number
PNB Mini Statement कैसे प्राप्त करें?
Post Office Se Bank Mein Money Transfer Online Kaise Kare
India Post Payment Bank AePS Charges
PFMS Bank List
Post Office Ka IFSC Code Kya Hai
Post Office NEFT/RTGS Transfer Charges, Limits
IPPB Customer Care Number
Speed Post Track कैसे करें?
SBI Card WhatsApp Connect सेवा कैसे प्राप्त करें?
SBI Credit Card Reward Points
SBI Debit Card Tracking Status
How to Open Demat Account Online in SBI
How to Activate and Generate SBI Credit Card Pin
How To Transfer Money
Card Tokenization Kya Hai
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.