PNB Cheque Book Request Kaise Kare

आजकल चेक बुक का उपयोग कारोबारी लेनदेन और व्यक्तिगत भुगतानों के लिए आम बात है. पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को चेक बुक की सुविधा प्रदान करता है और जब आपकी चेक बुक समाप्त हो जाती है तो आपको नहीं चेक बुक के लिए आवेदन करना पड़ता है.

PNB Cheque Book Request Kaise Kare

इस लेख में हमने बताया है कि आप कैसे विभिन्न तरीकों से पीएनबी में नहीं चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं.

नजदीकी शाखा में जाकर पीएनबी चेक बुक के लिए आवेदन कैसे करें?

  • अपनी होम ब्रांच पर जाएं और काउंटर से चेक बुक रिक्वेस्ट फार्म प्राप्त करें.
  • फार्म में सभी आवश्यक विवरण भर और आवश्यक स्थान पर अपने हस्ताक्षर करें.
  • सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद इसे बैंक के अधिकारी के पास जमा कर दें.

एसएमएस के माध्यम से पीएनबी चेक बुक का आवेदन कैसे करें?

एसएमएस में CHKBK खाता संख्या MBANKING यूजर आईडी चेक बुक के लिए पंक्तियों की संख्या लिखें और इसे 5607040 या 9264092640 पर रजिस्टर मोबाइल नंबर से भेजें.

कस्टमर केयर को कॉल करके पीएनबी चेक बुक कैसे प्राप्त करें?

कस्टमर केयर नंबर18001802222 पर डायल करें और IVR विकल्पों का पालन करें और नहीं चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट करें.

इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पीएनबी चेक बुक के लिए आवेदन कैसे करें?

  • पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग खाते में लॉगिन करें.
  • टॉप मेनू से अन्य सेवाएं पर क्लिक करें और इसमें से सेवा अनुरोध ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • नए अनुरोध का चयन करें और ओके बटन पर क्लिक करें.
  • अनुरोध प्रकार में नई चेक बुक का अनुरोध चुने.
  • अपना खाता चुने चेक पंक्तियों की संख्या चुने और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

इंटरनेट बैंकिंग एसएमएस कस्टमर केयर कॉल या शाखा में जाकर आप इसमें से किसी भी सुविधाजनक तरीके का उपयोग करके अपनी नई चेक बुक प्राप्त कर सकते हैं.

SBI Youth for India Fellowship Programme
SBI CSP Commission Chart
All State CSC New Banner Download
CSC AXIS Bank BC Commission Chart
Bank of India CSP Commission Chart
Swift Money Commission Chart
FD Credit Card Kaise Banwaye
SBI Debit Card Tracking Status
How to Open Demat Account Online in SBI
How to Activate and Generate SBI Credit Card Pin
Credit Card Payment Ke Liye Cheques Kaise Bhare
How To Transfer Money Through SBI ATM SBI
Indian Bank Application Form
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.