आपको बता दें की PNB Balance Check Number या पीएनबी मिस्ड कॉल बैंकिंग एक पंजाब नेशनल बैंक का सर्विस है जो इस बैंक के उपभोगताओं को मिस कॉल देकर आपने खाते का बैलेंस चेक करने, मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने, एटीएम कार्ड ब्लॉक करने जैसी सर्विस देने के लिए दिया गया है.
PNB Balance Check Number पीएनबी बैलेंस चेक नंबर
यदि आप इस सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके बैंक खाते के साथ आपका मोबाइल नंबर को बैंक में जाकर पीएनबी मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस को एक्टिव करवाना होगा. आपने इस सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया इसके बाद आप आसानी से घर बैठे ही PNB अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
पीएनबी मिस्ड कॉल बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें?
पीएनबी मिस्ड कॉल बैंकिंग का लाभ उठाने के लिए, आपको बैंक शाखा में जाकर एक बार अपने चालू मोबाइल नंबर को पंजीकरण करने का प्रोसेस पूरा करना होगा. आप अपने पीएनबी में जाकर इसके बारे में पूछ सकते हैं बैंक के कर्मचारी आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बता देंगे.
मिस्ड कॉल द्वारा पीएनबी बैलेंस चेक कैसे करें
जैसा हमें पहले बताया की मिस्ड कॉल के द्वारा भी आप अपने पीएनबी खाता का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपने जिस मोबाइल नंबर को पीएनबी बैंक के साथ पीएनबी मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. उस नंबर से को पीएनबी द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल देना होगा.
PNB Balance Check Number
बैलेंस पूछताछ के लिए पीएनबी का टोल फ्री नंबर 1800-180-2223 और 0120-2303090 है. आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर मिस्ड कॉल दे और तुरंत ही आपको SMS के जरिये आपका बैलेंस बता दिया जायेगा.
एटीएम के माध्यम से पीएनबी बैलेंस चेक कैसे करें
आप अपने पीएनबी अकाउंट के बैलेंस को एटीएम कम पीएनबी एटीएम या किसी अन्य डेबिट कार्ड के जरिए भी चेक कर सकते हैं. पीएनबी अकाउंट बैलेंस प्राप्त करने के लिए आपको पीएनबी एटीएम या किसी अन्य एटीएम में जाना पड़ेगा.
नीचे आपको पीएनबी बैंक बैलेंस चेक एटीएम के द्वारा कैसे करना है बताया गया है:
पैसे निकालने के लिए पीएनबी के एटीएम-सह-डेबिट कार्ड को स्वाइप करें.
अब, अपने 4-अंको की एटीएम पिन डालें.
इसके बाद, “बैलेंस इंक्वायरी / बैलेंस चेक” ऑप्शन पर क्लिक करें और लेनदेन पूरा करें.
पिछले 10 लेनदेन की जानकारी प्राप्त करने के लिए एटीएम पर ‘मिनी स्टेटमेंट’ ऑप्शन सेलेक्ट करें.
नेट बैंकिंग द्वारा पीएनबी बैलेंस कैसे प्राप्त करें
आप नेट बैंकिंग के द्वारा भी अपने पीएनबी खाता का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास पीएनबी नेट बैंकिंग सुविधा होनी चाहिए. यदि आपके पास पीएनबी नेट बैंकिंग सर्विस है तो नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके अपना बैंक बैलेंस प्राप्त कर सकते हैं.
पीएनबी अकाउंट बैलेंस की जानकारी के लिए आपको https://pnbibanking.in// पर क्लिक करके अपना अकाउंट में लॉग इन करना है.
इसके बाद, वहां अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
अब लॉग इन करने के बाद आप नेट बैंकिंग डैशबोर्ड पर बैलेंस चेक कर सकते हैं.
आप नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके पिछले लेनदेन के बारे में भी जान सकते हैं, मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.
एसएमएस द्वारा पीएनबी बैलेंस कैसे चेक करें
आपने बैंक खाते का शेष राशि और अन्य विवरण जैसे अंतिम लेनदेन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए पीएनबी एसएमएस सेवा का उपयोग कर सकते हैं. एसएमएस के द्वारा पीएनबी खाते की शेष राशि के बारे में जानने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन ध्यानपूर्वक करें:
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर को बैंक में पंजीकरण करवाना होगा इसके बाद आप पीएनबी एसएमएस सेवा का उपयोग कर सकते हैं.
अकाउंट बैलेंस के बारे में जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BAL/space/16 डिजिट अकाउंट नंबर डालें और उसको 5607040 नंबर पर भेज दें.
पीएनबी मोबाइल बैंकिंग App के द्वारा बैलेंस कैसे चेक करें
पीएनबी मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन के द्वारा आप कभी भी और कहीं भी बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं. मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन एक्सेस करने के लिए, पीएनबी ग्राहकों को पंजीकृत मोबाइल नंबर से 5607040 पर बीएएल / स्पेस / 16 अंकों की खाता संख्या भेजकर मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के लिए पंजीकरण करना होगा. आप पीएनबी एटीएम या बैंक शाखा से भी मोबाइल बैंकिंग सेवाओं को एक्टिव करा सकते हैं.
पीएनबी मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?
पीएनबी ग्राहक पीएनबी मिस्ड कॉल सुविधा के लिए अपने मोबाइल नंबर को पंजीकरण करने के बाद एक मिनी स्टेटमेंट जेनरेट कर सकते हैं.
पीएनबी मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको 1800-180-2223/0120-2303090 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा. उसके बाद आपको पिछले पांच बैंकिंग लेनदेन का विवरण प्राप्त हो जायेगा.
इसके अलावे आप रजिस्टर मोबाइल के मैसेज बॉक्स में MINSTMT/space/16 अंकों की खाता संख्या टाइप करें और उसको 5607040 नंबर पर भेज दें आपको PNB मिनी स्टेटमेंट प्राप्त हो जायेगा.
यूएसएसडी के द्वारा पीएनबी बैलेंस प्राप्त कैसे करें?
यूएसएसडी या अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा स्मार्टफोन या डेटा/इंटरनेट कनेक्शन के बिना उपयोगकर्ताओं को मोबाइल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति देता है. यूएसएसडी के जरिए पीएनबी अकाउंट बैलेंस जानने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
अपने बैंक खाते के साथ अपना नंबर पंजीकृत करें.
फोन डायलर खोलें और डायल करें.
अपनी सुविधा के अनुसार भाषा चुनें.
पहले तीन अक्षर या IFSC कोड या 2 अंकों का बैंक कोड दर्ज करें और उसके बाद भेजें.
अब निर्देशों का पालन करें और अब आप अपने खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं या मिनी स्टेटमेंट आदि प्राप्त कर सकते हैं.
पीएनबी पासबुक के द्वारा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें
जब आप नया पीएनबी खाता खोलते हैं तो हर बैंक एक पासबुक जारी करता है. इसमें सभी लेनदेन के बारे में विवरण होता है.
आप अपने पासबुक के द्वारा भी अपने पीएनबी खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं.
इसके लिए आप अपने पासबुक को बैंक शाखा में जाकर अपडेट कराएँ आपको अपनी बैंक की शेष राशि की जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
पीएनबी टोल-फ्री नंबर के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करें
खाताधारक पीएनबी बैलेंस पूछताछ के लिए नीचे दिए गए टोल-फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं:
1800 180 2222
ऊपर दिए गए टोल-फ्री नंबर का उपयोग करके पीएनबी खाते की शेष राशि की जांच करने के लिए, खाताधारकों को 1800 180 2222 पर कॉल करना होगा, एक भाषा का चयन करना होगा और आईवीआर निर्देशों का पालन करना होगा.