PM Kisan Status Check कैसे करें?

PM kisan status check, pmkisan.gov.in status check, pm kisan benefit status check.

PM Kisan Status check

PM Kisan Yojana Kya Hai?

PM kisan Yojana का असली नाम Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana रखा गया है. लोग इसको PM kisan के रूप में भी जानते हैं.

पीएम किसान योजना के तहत भारत सरकार देश के सभी किसानों आर्थिक मदद के लिए इस योजना की शुरुआत की है.

भारत के हर किसानों को इस योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष 6000 रुपया देने का प्रावधान है.

6000 रूपये हर भारतीय किसानों को 3 बराबर किस्तों में दिया जायेगा जो की 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में दी जायेगी.

PM Kisan Status Check

पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आपको इसके मोबाइल एप को डाउनलोड करना होगा.

पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट में kisaan cornar में ये सुविधा उपलब्ध कराई गयी थी अभी ये सुविधा बंद कर दी गयी है.

यदि आप पीएम किसान स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आपको PMKisan एप का पुराना वर्शन डाउनलोड करना पड़ेगा तभी आप पीएम किसान योजना में अपने अकाउंट का स्टेटस देख सकते हैं.

PM Kisan App Download

योजना का नाम – Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana
आरम्भ तिथि – 1 दिसंबर 2018
संचालित संस्था – NIC eGov Mobile Apps
PM Kisan APP Download New Version – Click Here
PM Kisan OLD Version APP Download – Click Here

PM Kisan Status Check कैसे करें?

Step 1: PM Kisan OLD Version APP Download करने के बाद आप इसको ओपन करें.

PM Kisan Status check

ध्यान रहे इस एप को new वर्शन में करने के लिए मेसेज आएगा आपको Remind Later में क्लिक करना है Ok पर नहीं.

PM Kisan Status check

Step 2: अब आपके स्क्रीन पर PM Kisan एप का होम पेज देखेगा जिसमें आपको सबसे ऊपर में Beneficiary Status का आप्शन देखेगा उसपर क्लिक करें.

PM Kisan Status check

Step 3: अब आपको दुसरे पेज में आपको अपना Aadhar No या Account No या फिर Mobile No इसमें से किसी एक को डालना है.

नीचे के बॉक्स में आप यदि आधार सेलेक्ट किये हैं तो अपना आधार नंबर डालें. अब आप Get Details पर क्लिक करें.

जैसे ही आप गेट डिटेल्स पर क्लिक करेंगे तो आपको नीचे आपके अकाउंट का पूरा डिटेल्स दिखाई देगा.

किसान सम्मान निधि योजना से मिलने वाली सुविधाएँ

किसानों के लिए चलाई जा रही ये योजना पूरी तरह से सरकार के द्वारा वित्त पोषित है.

यह योजना किसानों के लिए 1 दिसंबर 2018 से प्रारंभ की गयी है.

इसके अंतर्गत हर भारतीय किसानों को तीन किस्तों में 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. जो 4 महीने में किसान के खाते पर 2000 रुपये डाले जाते हैं.

PM Kisan e KYC Kaise Kare

योजना के तहत लाभार्थीयों का सिलेक्शन सरकार द्वारा किया जाता है.

किसानों के खाते में सीधे बैंक ट्रांसफर के द्वारा ये राशि दी जाती है.

किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकरण करने से पहले प्रत्येक किसान को सरकार द्वारा नामित स्थानीय पटवारी / राजस्व अधिकारी / नोडल अधिकारी (पीएम-किसान) से संपर्क करना होता है.

कॉमन सर्विस सेंटर (CSCs) को फीस के भुगतान पर इस योजना के लिए किसानों का पंजीकरण करने के लिए अधिकृत किया गया है.

पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से किसान खुद से इस योजना के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.

किसान अपना भुगतान की स्थिति जानने के लिए PMKisan Gol मोबाइल एप का इस्तेमाल कर सकते हैं.


Related Post