PM Kisan e KYC Kaise Kare पीएम किसान ई केवाईसी ऑनलाइन कैसे करें

क्या आप PM Kisan e KYC Kaise Kare के बारे में जानकारी चाहते हैं. यदि हाँ तो इस पोस्ट में हम आपको पीएम किसान योजना ई केवाईसी करने का तरीका बताएँगे.

PM Kisan e KYC Kaise Kare

जैसा की आपको पता ही होगा की देश के किसानों की आर्थिक सहायता के लिए किसान सम्मान निधि योजना लागु किया है.

इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये आर्थिक मदद के रूप में प्रत्येक 4 माह में 2000 रूपये उनके बैंक अकाउंट में भेज दिए जाते हैं.

अभी सरकार की तरफ से फरमान जारी किया गया है की जितने भी किसान PM Kisan सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं उनको e KYC करना अनिवार्य है.

इसलिए आपको सुविधा के लिए e KYC PM Kisan Registration Online कैसे करे और पीएम किसान ई केवाईसी PM Kisan e KYC Kaise Kare इसके बारे पूरी जानकारी देंगे.

ताकि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना या पीएम किसान स्कीम का लाभ सुचारू रूप से आगे भी ले पायें.

PM Kisan e KYC Kaise Kare, पीएम किसान ई केवाईसी ऑनलाइन कैसे करें

Step 1: पीएम किसान ऑनलाइन ई केवाईसी के लिए सबसे पहले आपको किसान सम्मान निधि के अधिकारिक पोर्टल जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है.

PM Kisan e KYC Kaise Kare

Step 2: अब आप सामने पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा जिसमें आपको Formers Corner में e KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें.

PM Kisan e KYC Kaise Kare

Step 3: आपके स्क्रीन पर Aadhar E KYC का पेज खुल जायेगा. इस पेज पर आधार कॉलम में अपना आधार नंबर और इमेज टेक्स्ट में दिखने वाली इमेज लिखकर सर्च पर क्लिक करे.

PM Kisan e KYC Kaise Kare

Step 4: अगले पेज पर आपको अपना आधार न० से लिंक मोबाइल नंबर लिखकर Get OTP के आप्शन पर क्लिक करे.

Step 5: इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को टाइप करने के बाद Submit For Authorization पर क्लिक कर दें.

ऊपर के सारे प्रोसेस को करने के बाद ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, इस तरह से आप घर बैठे ही अपना e KYC करा सकते हैं. यदि PM-Kisan Samman Nidhi e KYC Online करने में दिक्कत हो रही है तो आप नजदीकी CSC सेंटर में जाकर भी करवा सकते हैं.

PM Kisan Helpline Number UP
Mera Ration App
Pradhan Mantri Awas Yojana Eligibility
PMAY-G High-Level Physical Progress Report
PM Kisan Status Check कैसे करें?
DakPay App Download
New BPL List

close