Platform Ticket Online: भारतीय रेलवे के द्वारा आम आदमी के लिए एक प्लेटफार्म टिकट जारी किया जाता है जो यात्रियों को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तक पहुंच प्रदान करता है. प्लेटफॉर्म टिकट वाले लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ है रेलवे प्लेटफार्म पर सदा रूप से घूम सकते हैं, लेकिन किसी भी ट्रेन सेवा का प्रयोग नहीं कर सकते ट्रेन पर सवार हो सकते हैं और ना ही सफर कर सकते हैं.

आपको बता दें प्लेटफार्म टिकट जारी होने के समय से 2 घंटे के लिए ही मान्य होता है. टेक्नोलॉजी के विकसित हो जाने पर अब आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म टिकट घर बैठे ही खरीद सकते हैं. अब समय ऐसा हो गया है आपको रेलवे प्लेटफार्म में जाकर लंबी-लंबी कतारों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं है.
प्लेटफॉर्म टिकट के बिना घूमने वाले व्यक्ति को भारतीय रेलवे कर्मचारियों द्वारा दंडित किया जाता है. और इसके लिए आपको जुर्माना भी भरना पड़ता है या जेल की हवा भी खानी पड़ती है. इसलिए जब भी आप रेलवे प्रांतों में जाएं तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म टिकट जरूर से बुक कर ले.
How to Book Platform Ticket Online? Platform Ticket Online Booking Kaise Kare प्लेटफॉर्म टिकट ऑनलाइन कैसे लें
आप CRIS द्वारा बनाये गए यूटीएस (UTS) ऐप का उपयोग करके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म टिकट आसानी से खरीद सकते हैं. ये ऐप Google Play, App Store और Windows में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. यूटीएस ऐप का उपयोग करने के लिए आपके स्मार्टफोन में जीपीएस सक्षम होना चाहिए और अच्छी जीपीआरएस कनेक्शन होनी चाहिए.
Registration करने का तरीका
Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में यूटीएस (UTS) ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले. आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
Step 2: उसके बाद आप इस एप को खोले ये एप आपसे लोकेशन की परमिशन मागेगा आप allow कर दें.

Step 3: अब आप UTS एप पर रजिस्ट्रेशन करें, रजिस्ट्रेशन के समय आपके मोबाइल पर otp आएगा, OTP को प्रोसेस में डालकर वेरीफाई करें.
Step 4: इस एप पर रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
Platform Ticket Booking करने का तरीका
Step 1: आपका आप प्लेटफार्म टिकट बुकिंग करने के लिए यूटीएस (UTS) ऐप पर लॉग इन करें.

Step 2: अब आपके सामने यूटीएस (UTS) ऐप का होम पेज खुलेगा जिसमें आपको ऊपर में Platform Booking के आप्शन पर क्लिक करें.
नोट: प्लेटफार्म टिकट बुकिंग में आपको दो आप्शन मिलेंगे
(i) Book & Travel (Paperless) – यदि आप इसमें टिकट बुकिंग करते हैं तो आपको टिकट प्रिंट करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इस आप्शन का इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं जब आप किसी प्लेटफार्म से 2 किलोमीटर के दायरे में रहेंगे. आपके लोकेशन से 2 किलोमीटर के अंदर जितने भी स्टेशन होंगे उसी स्टेशन का प्लेटफार्म टिकट बुकिंग कर सकते हैं.
(ii) Book & Print (Paper) – यदि आप इस आप्शन का इस्तमाल करते हैं तो कहीं से भी आप प्लेटफार्म टिकट ले सकते हैं. आपको प्लेटफार्म टिकट का प्रिंट भी निकाल कर अपने पास रखना होगा अन्यथा मान्य नही होगा.
Step 3: Book & Print (Paper) के आप्शन को चुने

Step 4: अब आपके सामने स्टेशन का नाम या कोड़ डालें और सर्च करें, स्टेशन सेलेक्ट हो जाने के बाद आप Person के आप्शन में कितने लोगों के लिए टिकट लेना है चुने.
Step 5: अब आप Payment Type के अप्शन में अपना पेमेंट मेथड चुन लें. आपको नीचे total fee दिखाई देगा.
Step 6: इसके बाद आप Book Ticket के बटन पर क्लिक करें.
Step 7: अब आपके स्क्रीन पर पेमेंट का आप्शन आएगा आप पेमेंट किसे करेंगे चुने और Make Payment पर क्लिक करें.

Step 8: अब आपको Print Ticket का मेसेज आएगा. टिकट बुक होने के बाद आपको एक Booking ID दी जाएगी, जिसकी मदद से आप स्टेशन में लगी Atvm मशीन या फिर जेनरल बुकिंग काउंटर से प्लेटफार्म टिकट का प्रिंट ले सकते हैं.
Railway Reservation Form Kaise Bhare?
How to Transfer IRCTC Train Ticket to Someone Else
Ticket Cancellation Charges IRCTC
How to Delete IRCTC Account पूरी जानकारी
11 Types of Indian Railway Horn Meaning in Hindi
Ticket Cancellation Charges IRCTC
IRCTC Agent Registration Hindi