इस पोस्ट में हम आपको Pigeon Bird in Hindi में पूरी जानकारी देगें. यानि की कबूतर के बारे में जानकारी हिन्दी में देंगे.
ताकि आप कबूतर के बारे में पूरी तरह से जानकारी प्राप्त कर सकें और यदि बच्चे कबूतर पर निबंध (Essay on Pigeon in Hindi)लिखना चाहते हैं तो उनको इस पोस्ट से सहायता मिलेगी.
जैसा की आप जानते ही है की कबूतर बहुत ही सुन्दर पक्षी है. ये दुनिया के हर देश में पाया जाता है.
यह एक नियतापी, उड़ने वाला पक्षी है जिसका शरीर परों से ढँका होता है. यह पक्षी व्यक्ति के सम्पर्क में रहना ज्यादा पसंद करता है.
ये अपना रास्ता कभी नहीं भूलते हैं ये पक्षी 4000 किलोमीटर दूर जा कर भी उसी रास्ते से वापस आ सकता है.
Pigeon Bird in Hindi कबूतर के बारे में जानकारी
कबूतर एक बहुत ही बुद्धिमान पक्षी है इसके बारे में और भी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए सभी पॉइंट को ध्यान से पढ़ें आपको काफी ज्यादा नॉलेज मिलेगा.
कबूतर का वैज्ञानिक नाम क्या हैं?
कबूतर (Pigeon) का वैज्ञानिक नाम कोलुम्बिदाए (Columbidae) है.
कबूतर किस कुल का पक्षी है?
ये पक्षी कोलंबिडी (गण कोलंबीफॉर्मीज़) कुल का सबसे छोटे आकार वाले पक्षियों को फ़ाख्ता या कपोत और बड़े को कबूतर कहते हैं.
कबूतर की कितनी प्रजातियाँ हैं?
पूरी दुनिया में कबूतर की 300 से अधिक विभिन्न प्रजातियाँ हैं जो केवल सहारा, रेगिस्तान, अंटार्टिका और आर्कटिक को छोड़ कर हर जगह देखने को मिल जाएँगी.
कबूतर कहाँ पाया जाता है?
कबूतर पुरे संसार में पाए जाने वाला पक्षी है एक अनुमान के अनुसार संसार में लगभग 40 करोड़ इनकी संख्या है. भारत, मलेसिया, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में कबुरतों की सबसे बड़ी किस्म मौजूद हैं.
कबूतर का आकार कैसा होता है?
कबूतर का आकार हर प्रजातियों पर निर्भर करता है. बड़े आकार के कबूतर 19 इंच और 8.8 पाउंड वजन हो सकता है. छोटे आकार के कबूतर 5 इंच लम्बाई और 0.8 औंस तक वजन होता है.
कबूतर का रंग कैसा होता है?
कबूतर सलेटी रंग का होता है. उसकी आँखे लाल व पाव गुलाबी रंग के होते हैं. उसकी गर्दन पर हल्का काला व सतरंगी रंग की झलक देखने मिलती है.
कुछ कबूतर सफ़ेद रंग के भी होते हैं और उनके पुरे पांव में पंख होते हैं.
कबूतर के शरीर का बनावट कैसा है?
कबूतर का शरीर पूरी तरह से पंख से ढँका हुआ रहता है. मुंह के जगह पर एक छोटी सी नुकीली चोंच होती है. मुख दो चंचुओं से घिरा होता है.
इनके पैर पंखों से ढंके एवं उँगलियाँ नख युक्त होती हैं. इनके पैर में चार उँगलियाँ होती हैं तीन उँगलियाँ सामने की और तथा चौथी ऊँगली पीछे की ओर होती है.
कबूतर क्या खाती है?
पालतू कबूतर और फारल कबूतर अनाज और बीज खाते हैं. इनके पसंदीदा भोजन में अनाज, मकई, मटर, गेहूं और ज्वारी इत्यादि होते हैं.
कबूतर को किन-किन नामों से जाना जाता है?
कबूतर को इंग्लिश में पिजन (Pigeon), डव (Dove) इसके अलावा फ़ाख्ता, कपोत और बड़े आकार को कबूतर कहते हैं. बंगाली में पायरा, तमिल में पूरा, कन्नड़ में परिवाला कहा जाता है.
कबूतर के अंडे कैसे होते हैं?
कबूतर साल में 8 बार अंडे दे सकती है. एक समय में दो अंडे देती है जिसे नर और मादा दोनों ही पारी-पारी सेते हैं.
कबूतर के अंडे का रंग सफेद होता है और बिना बाहरी प्रभाव के होते हैं. कबूतर की नस्ल के आधार पर अंडों का आकार और रंग थोड़ा भिन्न हो सकता है.
कबूतर के अंडे लगभग 4 सेमी लम्बाई के होते हैं इसका अनुमानित वजन 17 से 27 ग्राम तक होते हैं लेकिन कबूतर के नस्ल पर निर्भर करता है.
कबूतर का जीवन काल कितने दिनों का होता है?
कबूतर की औसतन आयु 15 से 20 साल के बीच होती है. पिंजरे में कैद कबूतर 15 साल से अधिक नहीं जी पाते, जबकि स्वतंत्र कबूतर 15 साल से 3 या 5 साल ही अधिक जीते हैं.
कबूतर कितना उड़ सकता है?
कबूतर 6000 फीट तक की ऊंचाई पर आसानी से उड़ सकता है. हवा में उड़ने की औसत गति 77.6 मील प्रति घंटे की होती है.
कबूतर के बारे में रोचक जानकारी
पुराने जमाने में कबूतर का इस्तेमाल पत्र और चिट्ठियां एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुचने के लिए किया जाता था.
होमिंग प्रजाति के कबूतर किसी जगह से 1600 किलोमीटर दूर उड़ जाने पर भी रास्ता नहीं भटकते हैं वो उसी रास्ते में फिर अपनी जगह वापस आ जाते हैं.
स्तनपायी जीवों में केवल मादा ही अपने बच्चों को स्तनपान करा सकती है लेकिन कबूतर में नर-मादा दोनों अपने बच्चे को दूध पिला सकते हैं. कबूतरों की गर्दन में थैली जैसी बनावट होती है, जिससे तरल पदार्थ निकलता रहता है. इसे क्रॉप मिल्क भी कहते हैं. इसी थैली से कबूतर दूध पिलाता है. इसमें काफी ज़्यादा प्रोटीन और वसा होता है। फ़्लेमिंगो और एम्परर पेंग्विन जैसे जीवों में भी क्रॉप मिल्क पाया जाता है.
कबूतर को शांति का प्रतिक और सौभाग्य का सूचक माना जाता है.
इनकी देखने की क्षमता असाधारण है ये 26 मील की दुरी पर वस्तुओं की पहचान कर सकता है.
कबूतर ही एक ऐसा पक्षी है जो मिरर टेस्ट यानि आईने में खुद को पहचानने की वो पास कर चूका है.
दुसरे विश्व युद्ध में अंगेजों ने 32 कबूतरों को डीकिन मैडल से सम्मानित किया था ये किसी भी जानवर या पक्षी द्वारा अर्जित किया गया अब तक का सबसे बड़ा सम्मान है.
कबूतर पर 10 हिन्दी लाइनें – 10 Lines on Pigeon in Hindi
1 कबूतर एक खुबशुरत पक्षी है.
2 कई लोग अपने घरों में कबूतर को पालते हैं.
3 कबूतर ज्यादातर सफ़ेद और स्लेटी रंगों में पाए जाते हैं.
4 कबूतर अनाज, दालें, फल, पत्ते खाता है.
5 कबूतर की आवाज को गुटरगूं कहते हैं.
6 इसकी चोंच बहुत नुकीली होती है.
7 इसके दो पंख होते हैं जिससे वह ऊँचाई पर उड़ते हैं.
8 कबूतर झुंड में रहने वाले पक्षी हैं.
9 पुराने ज़माने में कबूतर का उपयोग पत्र भेजने के लिए किया जाता था.
10 कबूतर शांति का प्रतीक माना जाता है.
Related Post:
Relation Name in Hindi and English
Animals Name in Hindi and English
Cereal Name List Hindi and English