Photo Ka Background Kaise Hataye

Photo Ka Background Kaise Hataye, Image ka Background Remover: क्या आप किसी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हैं? इस पोस्ट में हम आपको फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाये इसके बारे में आसान भाषा में बताएँगे.

आप बहुत ही आसान तरीके से चुटकियों में किसी भी इमेज का बैकग्राउंड हटा सकते हैं और इसके लिए न ही किस एप डाउनलोड करने की आवश्यकता है.

Photo ka Background kaise Hataye

फोटोशॉप की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी आपको बता दें की आपको बैकग्राउंड हटाने इसके लिए सिर्फ एक ऑनलाइन बैकग्राउंड रिमूव वेबसाइट पर जाना होगा.

बस आपका काम पल भर में ही हो जायेगा चाहे वो कितना भी मुश्किल वाला बैकग्राउंड हो वो वेबसाइट का टूल आसानी से बेकग्राउंड हटा देगा.

आइये आपको बताते हैं की कैसे आप ऑनलाइन किसी भी pic का बेकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं.

हम यहाँ पर टॉप के दो वेबसाइट के बारे में बताएंगे:

Photo ka Background kaise Hataye remove.bg Se

आप जिस भी फोटो का बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं उस इमेज को अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर किस फोल्डर में सेव कर ले उसके बाद आप नीचे दिए गए step को फॉलो करें.

Step:1 remove.bg वेबसाइट खोलें

Photo ka Background kaise Hataye1 Photo Ka Background Kaise Hataye

सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउज़र में remove.bg टाइप करके इस वेबसाइट को खोल लेना हैं.

Step: 2 Upload Image पर क्लिक करें

ऊपर के step को करने के बाद आपके स्क्रीन पर इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा और आके सामने Upload Image का बटन दिखाई देगा.

Photo ka Background kaise Hataye2 Photo Ka Background Kaise Hataye

उस पर क्लिक करें बटन पर क्लिक करते ही आपको सेव किये हुए फोटो को Computer या मोबाइल के फोल्डर से सेलेक्ट करने को कहा जायेगा आप image को सेलेक्ट कर लें.

जैसे ही आप फोटो को सेलेक्ट करके उस remove.bg वेबसाइट पर अपलोड कर देंगे. बस कुछ ही पल में आपके फोटो से बैकग्राउंड रिमूव हो जायेगा बिलकुल ऑटोमेटिक ही आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं है.

Step: 3 फोटो Download करें

अब आपके सामने फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जायेगा उसके बाद आप उस फोटो को डाउनलोड करने का आप्शन आएगा.

Photo ka Background kaise Hataye

आप आपने बैकग्राउंड रिमूव वाले इस फोटो को दो तरह के क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं पहला 500 x 500 जो की Good Quality में डाउनलोड होगा. दूसरा 512 x 512 जो की Best Quality में डाउनलोड होगा.

आप दोनों में से किसी को भी चुन कर बैकग्राउंड हटे हुए फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं.

Photo ka Background kaise Hataye slazzer.com Se

Step:1 slazzer.com वेबसाइट खोलें

सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउज़र में slazzer.com टाइप करके इस वेबसाइट को खोल ले.

Photo ka Background kaise Hataye4 Photo Ka Background Kaise Hataye

Step: 2 Upload Image पर क्लिक करें

ऊपर के step को करने के बाद आपके स्क्रीन पर इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा और आके सामने Upload Image का बटन दिखाई देगा.

उस पर क्लिक करें बटन पर क्लिक करते ही आपको सेव किये हुए फोटो को pc या मोबाइल के फोल्डर से सेलेक्ट करने को कहा जायेगा और फिर से Upload Image का बटन आएगा उसपर क्लिक करके आप image को सेलेक्ट कर लें.

फोटो अपलोड होते ही कुछ देर प्रोसेस होगा और आपके इमेज से बैकग्राउंड रिमूव हो जायेगा.

Step: 3 Download करें

अब आपके सामने बैकग्राउंड रिमूव हुए फोटो को डाउनलोड करने का आप्शन आएगा , साथ ही अगर आप इस फोट में कुछ बदलाव करना चाहते है तो Edit Image पर क्लिक करें.

Photo ka Background kaise Hataye

Step 4: Edit Image करें

यदि आप बैकग्राउंड हटे हुए फोटो में नया बैकग्राउंड लगाना चाहते हैं तो यहाँ कर सकते हैं जैसे ही आप एडिट इमेज पर क्लिक करते हैं तो बहुत सारे आप्शन आ जाते हैं.

आप चाहे तो इस एडिटर से काफी सारे फोटो को और सजा सकते हैं यहाँ पर बहुत से बैकग्राउंड इमेज लगाने के लिए फ्री में उपलब्ध हैं.

साथ हैं Paint और Erase करने का भी टूल दिया गया है जिसे आप फोटो को और मॉडिफाई कर सकते हैं कहीं और जाकर दुसरे टूल का यूज़ करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

Related Post:

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.