Phonepe Transaction History Delete Kaise Karen

Phonepe Transaction History Delete Kaise Karen: इस पोस्ट में हम बात करेंगे की क्या फ़ोन पे का Transaction हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं या नहीं यदि डिलीट कर सकते हैं तो कैसे Phonepe की Transaction History को डिलीट करेंगे.

आपको साफ शब्दों में बताएं तो फ़ोनपे में आप जो भी पैसे की लेन देन करते हैं वो फ़ोन पे app की हिस्ट्री में सेव हो जाते हैं.

Phonepe Transaction History Delete Kaise Karen

आप में से कई सारे यूजर्स उस पैसे की लेन-देन यानि Phonepe Transaction History को पूरी तरह से अपने फ़ोन से डिलीट करना चाहते हैं.

> (opens in a new tab)” rel=”noreferrer noopener nofollow” class=”rank-math-link”><< Phonepe App Download >>

Phonepe Transaction History Delete Kaise Karen

सच बात करें तो Phonepe से Transaction History को हटाने का कोई आप्शन नहीं दिया गया है.

इसलिए आप अपने फ़ोनपे में जो भी पैसे की लेन देन किये हैं उसकी हिस्ट्री को डिलीट नहीं कर सकते हैं.

लेकिन आप अपने Phonepe की Transaction History को हाईड यानि छुपा सकते हैं इसे कोई फयदा नहीं हैं.

नोट: यदि इन्टरनेट पर कोई इसको डिलीट करने का दावा करके आपको कोई app डाउनलोड करने को कहता है तो बिलकुल ना करें आपके साथ फ्रोड हो सकता है.

Phonepe Transaction History के नुकसान

फ़ोन पे में शायद इसलिए Transaction History डिलीट करने का अप्शन नहीं दिया है मान लीजिये आपने फ़ोन रिचार्ज किया है या फिर किसी को पैसे ट्रांसफर किया है.

आपको Phonepe पर उसकी सारी हिस्ट्री दिखाई देगी यदि मान लीजिये किसी वजह से आपका Transaction नहीं हो पता है तो आपको उसके साथ एक Transaction ID दी जाती है जिसके द्वारा आपके उस Transaction के प्रॉब्लम को सोल्व किया जाएगा.

इसलिए मेरी माने तो आप Phonepe Transaction History को डिलीट न करें और इसको डिलीट करने का कोई भी तरिका न अपनाएं आन्यथा आपको परेशानी हो सकती है.