इस पोस्ट में हम आपको फ़ोनपे में फ्री में अपना क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
How to check free Credit score on PhonePe | PhonePe पर फ्री क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें
इसके लिए आप अपने मोबाइल पर PhonePe एप को खोलें. यदि आप इसे अपडेट नहीं किये हैं तो गूगल प्ले स्टोर से अपडेट कर लें.
अब आप जिसे ही एप को खोलेंगे तो आपको उसको होम पेज दिखेगा, सबसे नीचे आपको Credit का ऑप्शन मिलेगा उसको क्लिक करें.
आपके स्क्रीन पर Credit Score For Free पेज आ जायेगा जिसमें Check Now का बटन दिखेगा उसको क्लिक करें.
उसके बाद एक और पेज खुलेगा जिसमें क्रेडिट स्कोर के बारे में कुछ डिटेल्स जानकारी लिखी हुई रहेगी, आपको नीचे Check Credit Score के बटन पर क्लिक कर दें.
स्क्रीन पर एक पॉपअप आएगा जिसमें आपको कुछ Grant consent permissions को Allow करने के लिए कहेगा, आप नीचे Allow बटन पर क्लिक कर दें.
जैसे ही आप परमिशन allow करते हैं आपका क्रेडिट स्कोर सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा. उसके नीचे आपके क्रडिट स्कोर से जुडी सारी जानकारी दी हुई रहेगी.