PhonePe Loan Kaise Le

PhonePe Loan: डिजिटल पेमेंट ने जबसे रफ़्तार पकड़ी है तब से ऑनलाइन पेमेंट एप की पॉपुलैरिटी बढती जा रही है. अब काफी सारे लोग डिजिटल पेमेंट को ही अपना रहे है कॅश पेमेंट से दूर होते जा रहे है.

PhonePe Loan

PhonePe Loan Apply – PhonePe Instant Loan kaise le

PhonePe एप भी एक बहुत लोगों द्वारा पसंद किया जाने वाला डिजिटल पेमेंट एप है इसको इस्तेमाल करके लोग Online transaction, मोबाइल रिचार्ज, बिल payments इत्यादि घर बैठे करते हैं.

इसके अलावे आपको बता दें की आप अपने PhonePe के द्वारा Loan बिना कोई भी डाक्यूमेंट्स के भी तुरंत ले सकते हैं. ये एप थोड़ा सा प्रोसेस करके आपने जितना भी लोन के लिए अप्लाई किया वो सारा राशि आपके बैंक अकाउंट में जमा कर देता है.

इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप PhonePe एप से Loan के लिए अप्लाई कैसे करते हैं, ये भी बताएंगे की PhonePe एप में आपको कितना तक का Loan मिल सकता है.

ये PhonePe Loan कितने टाइम के लिए मिलता है, PhonePe Loan लोन के लिए अप्लाई करते समय किस डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी साथ ही लोन अप्लाई करने के कितने समय के बाद आपको लोन मिल जाएगा ये सारे सवालों के जबाब हम इस पोस्ट में बिस्तार से देंगे.

PhonePe आपको Loan कैसे देता है?

आपको बता दें की PhonePe एप अपनी तरफ से आपको लोन नहीं देता है ये एप लोन फ्लिप्कार्ट (Flipkart)के द्वारा आपको लोन प्रदान करता है. तो चलिए जानते हैं की PhonePe किस तरह से filpkart से मिलकर आपको लोन देता है इसकी पूरी प्रक्रिया आपको बताते हैं.

PhonePe Instant Loan कैसे ले

लोन लेने से पहले आप अपने मोबाइल में PhonePe एप इनस्टॉल नहीं है तो अप गूगल प्ले स्टोर में जाकर एस एप को डाउनलोड कर लें. इसके बाद आप अपना चालू मोबाइल नंबर इंटर करके PhonePe App में अपना अकाउंट बना लें.

यदि आप पहले से ही PhonePe एप चला रहे हैं तो ये सब करने की जरुरत नहीं है. अब आप PhonePe Loan तुरंत लेने के लिए आपके मोबाइल में flipkart एप होना जरुरी है आप अपने फोन में flipkart को डाउनलोड कर लें और उसी नंबर से रजिस्टर करने जिस मोबाइल नंबर से आपने PhonePe एप पर रजिस्टर किया था.

इसके बाद आप Flipkart एप में अपने प्रोफाइल में जाकर Flipkart Pay Later ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन को आप एक्टिवेट करें. यहाँ पर कुछ डॉक्यूमेंट देने होंगे वो हमने नीचे बताया है.

PhonePe Loan के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा?

डॉक्यूमेंट के तौर पर आपसे ज्यादा कुछ नहीं माँगा जायेगा. जो भी दस्तावेज हमारे बहुत महत्वपूर्ण होते है वही सब माँगा जायेगा.

(i) पैन कार्ड
(ii) आधार कार्ड
(iii) सीबिल स्कोर 700+ आवश्यक है

जैसे ही आप Flipkart Pay Later एक्टिव कर लेते हैं उसके बाद आपको 1000 से लेकर 50000 रुपये तक का लोन मिल जायेगा.

इसके बाद आप PhonePe एप में अपना अकाउंट को खोलें और उसमें एक ऑप्शन मिलेगा My Money उस ऑप्शन पर क्लिक करें वहां पर पेमेंट मेथड दिखाई देगा उसमें आपका Flipkart Pay Later वहां पर अपने आप ही एक्टिव हो जायेगा.

PhonePe Loan Interest Rate कितना है

आपको बता दें की बिना की ब्याज के आपको 45 दिन के लिए Instant Loan मिल जायेगा. 45 के अन्दर आपको एक टका भी ब्याज नहीं देना पड़ेगा जीहाँ आपने सही सुना तो जाइये और PhonePe Loan के लिए Apply करें.

Loan को कहाँ उपयोग करें?

आप इस लोन को आपने फोनपे app के अन्दर ही कर सकते हैं. अपने mobile recharge, credit card bill, flipkart shopping, इलेक्ट्रिक बिल, loan EMI इत्यादि के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

आपको जानकारी के लिए बता दें की इस Loan amount को आप अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं.

Loan लेने का Step by Step तरीका

Step 1: पहले आप PhonePe App को प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड कर लेना है.
Step 2: अब आप अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर कर लें.
Step 3: इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को इसमें जोड़ना है.
Step 4: अब अपने मोबाइल में एक और एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी.
Step 5: इसके बाद आपको अब फ्लिपकार्ट App को डाउनलोड करना है.
Step 6: अब आप इसमें उसी मोबाइल नंबर से रिजस्टर कर लेना है जिस से आपने PhonePe में रिजस्टर किया था.
Step 7: इसके बाद आपको इसके Flipkart Pay Later में खुद को रिजस्टर करना है.
Step 8: इसके बाद उस एप द्वारा मांगे गए आपके अपने दस्तावेजों को अपलोड कर देना है.
Step 9: इसके बाद आपको इसमें एक लिमिट मिल जाएगी.
Step 10: इसके बाद आपको PhonePe को खोल लेना है।
Step 11: अब आपको My Money वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 12: इसके बाद आप इस लोन को PhonePe में ले लेना है.

इसके बाद आप इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन आप इसे सिर्फ फोन पे एप पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं.

PhonePe Loan लेने के फायदे

फोन पे आपको 5000 से लेकर 50000 तक का लोन देता है इसे आप आसानी से ले सकते हैं.
इसमें लोन लेने पर आपको 45 दिनों तक 0% ब्याज पर लोन मिल जाता है इसे भी ज्यादा दिन के लिए लोन चाहिए तो आप 4 महीने से लेकर 12 महीने तक का लोन ले सकते हैं.
आप एस एप के द्वारा Instant Loan मिल जाता हैं घर बैठे कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ती है.
डॉक्यूमेंट भी ना के बराबर देना पड़ता है बस आधार कार्ड और पैन कार्ड ही देना पड़ता है.

PhonePe Loan लेने के नुकसान

पहला नुकसान तो ये है की आप 50000 रुपये से ज्यादा का लोन नहीं ले सकते हैं.
दुसरे नुकसान की बात करें तो आप लोन में पास रकम को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर नहीं करवा सकते हैं.

इस तरह से आपने देखा की कितना आसान है PhonePe एप से instant Loan लेना. हमें उम्मीद है की आपको इस पोस्ट से काफी सारी जानकारी मिली होगी. आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे दूसरों को जरुर शेयर करें. धन्यवाद!


BharatPe App Se Business Loan Kaise Le

Personal Loan Documents List

NSP Bonafide Certificate PDF Download

Bihar Student Credit Card

How to Pay from PhonePe Wallet

Top Insurance Companies in India

How to Remove Bank Account From PhonePe

Phonepe Transaction History Delete Kaise Karen

Spice Money Distributor Near Me

Facebook Business Loan

CIBIL Score Kaise Sudhare

Mudra Loan Online Apply

PhonePe Loan Kaise Le

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Aadhar Card Loan

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.