इस पोस्ट में हम PhonePe Limit Per Day यानि की फोनपे एप के द्वारा आप एक दिन में कितना पैसे की लेन-देन कर सकते हैं इसका लिमिट कितना है इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

जैसा की आपको पता ही होगा की फोनपे एक यूपीआई ऐप है जिसका इस्तेमाल मनी ट्रांसफर के लिए किया जाता है. इस समय प्रत्येक व्यक्ति पैसा की लेने-देन के लिए फोनपे जैसे upi एप का इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन उनको Phonepe में Transaction की सीमा क्या है ये नहीं पता होता है. इसके बारे में Phonepe App के हर यूजर्स को पता होना आवश्यक है.
इसी तरह से गूगल पे भी बहुत ही पोपुलर upi मनी ट्रांसफर एप है Google Pay limit per day होता है जिसकी जानकारी यूजर्स को होनी चाहिए.
यहाँ पर हम फोनपे यूपीआई ट्रांसएक्शन की सीमा के बारे में बात करेंगे. phonepe बहुत सारी सुविधाओं के साथ-साथ इसमें कुछ सीमा भी रखा गया है जैसे की प्रति दिन पैसे की देने देन की सीमा तो आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानकरी लेते हैं.
प्रति दिन फोनपे लेनदेन सीमा PhonePe Limit Per Day
फोनपे ऐप सुरक्षित, त्वरित पैसे की लेनदेन करने का एक शानदार टेक्नोलॉजी है. आप इस एप के साथ आसानी से अपने बैंक खाते या क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सकते हैं और केवल एक क्लिक के साथ पैसे भेज सकते हैं. लेकिन ऐप का उपयोग करने से पहले आपको कुछ सीमाएं जाननी जरुरी है.
फोनपे में एक व्यक्ति प्रति दिन ₹ 1 लाख रूपये लेनदेन सीमा है और एक दिन में 20 यूपीआई ट्रांसएक्शन कर सकता है जो इस एप में जोड़े गए सभी खातों पर लागू होता है.
प्रति लेनदेन अधिकतम राशि = ₹ 1 लाख
अधिकतम राशि एक दिन में भुगतान की जा सकती है = ₹ 1 लाख
24 घंटे में 10 ट्रांसएक्शन कर सकते हैं ये आपके ट्रांसएक्शन के प्रकार पर निर्भर करता है.
यदि आप फ़ोनपे एप में किसी भी बैंक लिंक किये हैं तो आप एक दिन में 1 लाख रुपये भेज सकते हैं यदि आपको और पैसे भेजने हैं तो अलगे दिन का इंतजार करना होगा. साथ ही आपको बता दें की एक दिन में आप 10 बार ही पैसे की लेन देन कर सकते हैं.
ये अलग-अलग बैंक पर निर्भर करता है जैसे कोई बैंक आपको एक बार में ही 1 लाख रुपए भेजने की अनुमति दते हैं तो कोई बैंक आपको एक बार में 20 हजार रूपये भेजने की अनुमति दते हैं.
फोनपे एप में 5000 रूपये ट्रांसएक्शन लिमिट क्यों आती है
आपको बता दें की यदि आपने बिलकुल नया फोनपे में बैंक अकाउंट जोड़ा है और आप पहले कोई ट्रांसएक्शन नहीं किया है तो आपको 5000 रूपये का लिमिट ट्रांसएक्शन एरर देखने को मिलेगा.
फोनपे एप में 5000 रूपये ट्रांसएक्शन लिमिट कब तक हटेगा
यदि आप नए फोनपे यूजर है तो आप जैसे जैसे रोज मनी ट्रांसएक्शन करेंगे तो आपका ये प्रॉब्लम धीरे-धीरे ठीक हो जायेगा.
यदि आप एक आईफोन यूजर है तो आपको ये प्रॉब्लम 3 दिन तक देखने मिलेगी उसके बाद हट जाएगी. वहीं आप एक एंड्राइड यूजर हैं तो इस प्रॉब्लम को दूर होने में एक सप्ताह लग सकता है.
फोनपे एप में ट्रांसएक्शन लिमिट को कैसे बढ़ाएं
यदि आपको फोनपे एप में ट्रांसएक्शन लिमिट को को बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हर रोज कुछ न कुछ फोनपे से पैसे की लेन देन करते रहें जैसे जैसे आपका फोनपे अकाउंट पुराना होता जायेगा आपका ट्रांसएक्शन लिमिट भी बढ़ जायेगा. ध्यान रहे जैसा की ऊपर हमें बताये आप एक दिन सिर्फ 1 लाख रुपए ही भेज पाएंगे इसे ज्यादा पैसे की लेन-देन नहीं कर सकते हैं. यहाँ पर हम 5000 रूपये से लेकर 1 लाख तक ट्रांसएक्शन लिमिट बढ़ने की बात कर रहे हैं.