PhonePe, Google Pay, Paytm Aur Amazon Pay Mein Daily Transaction Limit Kitna Hai

इस पोस्ट में हम आपको UPI पेमेंट ऐप्स में एक दिन में कितना पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं यानि की UPI पेमेंट ऐप्स डेली लिमिट कितनी है. इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

PhonePe, Google Pay, Paytm Aur Amazon Pay Mein Daily Transaction Limit Kitna Hai

जैसा की आपको पता है की इन पेमेंट्स को इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने मोबाइल फोन से ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. लेकिन आपको पता होना चाहिए की इसकी एक लिमिट होती है आप डेली जितना पैसे की लेन-देन करने का डेली नियम है उतना ही कर सकते हैं इसके बाद काम नहीं करेगा.

PhonePe, Google Pay, Paytm और Amazon Pay में डेली ट्रांजैक्शन लिमिट कितना है?

तो आइये जानते हैं की PhonePe, Google Pay, Paytm और Amazon Pay ऑनलाइन पेमेंट एप में डेली का लिमिट कितना है.

Name of UPI AppMaximum Transaction Limit per DayMaximum Transactions per Day
PaytmRs 1 lakhNo limit
Google PayRs 1 lakh10
Amazon PayRs 1 lakh20
PhonePeRs 1 lakhNo limit

Google Pay

सबसे पहले जान लेते हैं की गूगल पे में कितना डेली लिमिट है. आपको बता दें की गूगल पे यानि GPay यूजर्स एक दिन में UPI के जरिए 1 लाख रुपए से ज्यादा का लेने-देन नहीं सकते हैं। इसके अलावा, ऐप यूजर्स को एक दिन में 10 से अधिक लेनदेन करने की अनुमति नहीं देता है। इसका मतलब दिन भर में एक बैंक अकाउंट से सिर्फ 10 बार ही पैसे भेज सकते हैं।

Amazon Pay

अमेजन पे UPI के द्वारा आप 1 लाख रुपए तक का पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावे आप इसक ऐप से एक दिन में 20 बार पैसों की लेनदेन की कर सकते हैं। नए यूजर्स पहले 24 घंटों में केवल 5,000 रुपए तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

PhonePe

ऑनलाइन पेमेंट में काफी ज्यादा पोपुलर एप PhonePe में एक दिन का ट्रांजैक्शन लिमिट 1 लाख रुपए तक का है. इस एप से इतना ही भुगतान कर सकते हैं लेकिन इस ऐप में एक दिन में 10 लेनदेन और घंटे की लिमिट नहीं है।

Paytm

NPCI के अनुसार, पेटीएम यूजर्स एक दिन में सिर्फ एक लाख रुपए तक का भुगतान कर सकते हैं। यूपीआई पेमेंट को लेकर पेटीएम पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है। ऐसे में आप पेटीएम से एक दिन में इतना ही पेमेंट कर सकते हैं।

PhonePe Me Free Credit Score Kaise Check Kare
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Calculator
Best Health Insurance Company list in India
LIC Jeevan Chhaya Plan 103 Maturity Calculator
Exide Life Insurance Customer Care Toll Free Number
LIC Premium Ka Payment PhonePe Se Kaise Kare
Star Health Insurance POSP in Hindi
LIC Policy Par Loan Kaise Le
LIC Agent Commission Chart
LIC Aadhaar Stambh Policy Details in Hindi
Life Insurance Policy Claim Settlement Ratio
TATA AIG Car Insurance Claim Kaise Kare
Niva Bupa Health Insurance Policy Claim Status Online Kise Check Kare
How To Check Car Insurance Status Online?
Free Insurance Policy in India
Max Life Insurance Customer Care Number
Top Insurance Companies in India
How to Close Paytm Postpaid Account
LIC Aadhaar Stambh Policy Details in Hindi
Best Mobile Insurance Company in India
YONO SBI Se Mobile Recharge Kaise Kare
RBI 2000 Note Exchange form PDF Download



Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.