इस पोस्ट में हम आपको UPI पेमेंट ऐप्स में एक दिन में कितना पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं यानि की UPI पेमेंट ऐप्स डेली लिमिट कितनी है. इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

जैसा की आपको पता है की इन पेमेंट्स को इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने मोबाइल फोन से ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. लेकिन आपको पता होना चाहिए की इसकी एक लिमिट होती है आप डेली जितना पैसे की लेन-देन करने का डेली नियम है उतना ही कर सकते हैं इसके बाद काम नहीं करेगा.
PhonePe, Google Pay, Paytm और Amazon Pay में डेली ट्रांजैक्शन लिमिट कितना है?
तो आइये जानते हैं की PhonePe, Google Pay, Paytm और Amazon Pay ऑनलाइन पेमेंट एप में डेली का लिमिट कितना है.
Name of UPI App | Maximum Transaction Limit per Day | Maximum Transactions per Day |
---|---|---|
Paytm | Rs 1 lakh | No limit |
Google Pay | Rs 1 lakh | 10 |
Amazon Pay | Rs 1 lakh | 20 |
PhonePe | Rs 1 lakh | No limit |
Google Pay
सबसे पहले जान लेते हैं की गूगल पे में कितना डेली लिमिट है. आपको बता दें की गूगल पे यानि GPay यूजर्स एक दिन में UPI के जरिए 1 लाख रुपए से ज्यादा का लेने-देन नहीं सकते हैं। इसके अलावा, ऐप यूजर्स को एक दिन में 10 से अधिक लेनदेन करने की अनुमति नहीं देता है। इसका मतलब दिन भर में एक बैंक अकाउंट से सिर्फ 10 बार ही पैसे भेज सकते हैं।
Amazon Pay
अमेजन पे UPI के द्वारा आप 1 लाख रुपए तक का पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावे आप इसक ऐप से एक दिन में 20 बार पैसों की लेनदेन की कर सकते हैं। नए यूजर्स पहले 24 घंटों में केवल 5,000 रुपए तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
PhonePe
ऑनलाइन पेमेंट में काफी ज्यादा पोपुलर एप PhonePe में एक दिन का ट्रांजैक्शन लिमिट 1 लाख रुपए तक का है. इस एप से इतना ही भुगतान कर सकते हैं लेकिन इस ऐप में एक दिन में 10 लेनदेन और घंटे की लिमिट नहीं है।
Paytm
NPCI के अनुसार, पेटीएम यूजर्स एक दिन में सिर्फ एक लाख रुपए तक का भुगतान कर सकते हैं। यूपीआई पेमेंट को लेकर पेटीएम पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है। ऐसे में आप पेटीएम से एक दिन में इतना ही पेमेंट कर सकते हैं।