क्या आप अपना Phone Pe Account को डिलीट करना चाहते हैं यदि हाँ तो इस पोस्ट में हम आपको Phone Pe Account Kaise Delete Kare इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

Phone Pe Account Kaise Delete Kare
Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में PhonePe App खोलें.

Step 2: अब आप अपने प्रोफाइल फोटो में क्लिक करें.

Step 3: आपके स्कीन पर आपका प्रोफाइल का पेज खुलेगा, ऊपर दायीं और “?” के चिन्ह पर क्लिक करें.

Step 4: आपके स्क्रीन पर Help का पेज खुल जायेगा, आपको उस पेज में My PhonePe Account Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 5: जैसे ही ऊपर के ऑप्शन को क्लिक करेंगे आपके सामने My PhonePe Account Details का पेज खुल जायेगा जिसमें चार प्रकार के ऑप्शन आयेंगे.

(i) Changing or deleting datials in my PhonePe Account
(ii) Temporarily deactivating PhonePe Account
(iii)Permanently deleting my PhonePe Account
(iv) Blocking/unblocking my account
Step 6: इनमें से जो भी ऑप्शन आपके लिए उपयोगी हो उसको क्लिक करके आगे बढ़ें हम यहाँ पर (iii)Permanently deleting my PhonePe Account क्लिक कर रहे हैं.

Step 7: अगले पेज में आपको अकाउंट डिलीट करने का रीज़न सेलेक्ट करना है. हम यहाँ पर I am surrendering my SIM card ऑप्शन सेलेक्ट किये हैं.

Step 8: जैसे ही ऊपर के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो नीचे स्क्रोल करेंगे तो Deactivate PhonePe Account का ऑप्शन मिलेगा, उसमें क्लिक करें.
Snapchat Account Delete Kaise Kare
Samsung Account Delete Kaise Kare
Phone Pe Account Kaise Delete Kare