PFMS Bank Balance Check: पीएफएमएस पोर्टल भारत सरकार के द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं का पेमेंट ट्रांसफर करने का एक प्लेटफार्म है.
आपको बता दें की जितनी भी सरकारी स्कीम संचालित होती है उनका सारा पेमेंट का हिसाब यहाँ पर हमेशा मौजूद रहती है.
PFMS यानि पब्लिक फाइनेंस एंड मैनेजमेंट सिस्टम सार्वजनिक वित्तीय सेवा प्रबंधक है जहां पर आप यदि किसी सरकारी योजना का लाभ उठा रहे हैं तो उसका पेमेंट चेक कर सकते हैं.
PFMS के द्वारा योजना का पैसा देखें
PFMS (पीएफएमएस) पोर्टल की शुरुआत किये जाने से उन लोगों को बहुत सुविधा हुई है जो जानना चाहते थे कि स्कालरशिप, सरकारी योजना का पैसा कब आएगा, योजना का पैसा कैसे चेक करें या योजना का पैसा नहीं मिला है, भुगतान हुआ या नहीं इस सब सवालों की जानकारी इसी पोर्टल से मिल जाती है.
जैसा की आप सब जानते हैं की भारत सरकार की द्वारा काफी सारी कल्याणकारी स्कीम चलाई जाती है उदहारण के तौर पर बात करें तो सरकारी पेंशन, स्कालरशिप, जनधन, उज्ज्वला, PM किसान योजना इत्यादि ढेरों नाम आते हैं.
आपको बता दें की सरकार इन सारी योजनाओं का पैसा DBT (Direct benefit transfer) के माध्यम से पैसा सीधे ग्राहक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है. जिसका रिकॉर्ड PFMS वेबसाइट पर दर्ज किया जाता है, आप चाहे तो यहाँ से अपनी धनराशि के पेमेंट की पुष्टि करने के लिए उपयोग कर सकते हैं.
भारत सरकार की Ministry of Finance ने PMFS (Public Financial Management System) नाम का एक वेब पोर्टल बनाया है, जहाँ पर आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी भरकर सरकार की तरफ आने वाले पेमेंट को चेक कर सकते हैं. साथ ही ये भी जान लें की PFMS पोर्टल से लगभग 63 बैंक जुड़े हुए हैं, इन बैंकों को लिस्ट देखना चाहते हैं तो PFMS बैंक लिस्ट पर क्लीक करें.
PFMS Bank Balance Check
आपको फिर से बता दें की इस सरकारी पोर्टल पर आपको सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के लिए की जानी वाली पेमेंट को ही दर्शाता है. यदि आप किसी भी सरकारी योजना के लाभुक हैं तो आप इस वेबसाइट में जाकर अपना योजना का पेमेंट देख सकते हैं.
इस पोर्टल से अपना बैंक अकाउंट बैलेंस को चेक करने के लिए पहले https://pfms.nic.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
अब आपके सामने इसका होमपेज खुलेगा वहां पर Know your Payments के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें Payment by Account Number लिखा हुआ रहेगा. ठीक उसके नीचे एक खाली फॉर्म होगा, उस फॉर्म में आपको बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर और सामने लिखा हुआ कैप्चा कोड टाइप करना है.
जहाँ पर Bank लिखा हुआ है उसमें अपने उस बैंक का नाम लिखे जिसके अकाउंट को आपने सरकारी स्कीम का लाभ पाने के लिए लिंक किया है. बैंक का सही नाम भरने पर लाइन के नीचे बैंक का नाम सहायता के लिए दिखाई देगा, उसे सेलेक्ट करें.
इसके बाद Enter Account Number के ऑप्शन पर अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखें. ठीक उसके नीचे Enter Confirm Account Number में एक बार फिर से अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखें.
इसके बाद आपके स्क्रीन पर कैप्चा कोड दिखाई देगा उसे Word Verification के सामने लिख दें और नीचे दिया Send OTP on Registered Mobile no पर क्लिक करें.
अब आपके बैंक अकाउंट से लिंक किये हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को इस पेज टाइप कर दें उसके बाद Verify OTP पर क्लिक करें.
जैसे ही आप वेरीफाई otp पर क्लिक करते हैं तो PFMS सिस्टम आपके अकाउंट में किये जितनी भी लेन-देन की जानकारी साथ ही सरकार द्वारा भुगतान की गयी राशि दिखाई देगी.