इस पोस्ट में हम आपको PF Balance Check kaise kare इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे. यदि आप अपने EPF Account Balance देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े.
कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) कर्मचारियों के लिए एक बचत उपकरण के रूप में कार्य करता है. कर्मचारी और नियोक्ता बचत के लिए समान राशि का योगदान करते हैं जिसका लाभ सेवानिवृत्ति पर या नौकरी बदलने के बाद लिया जा सकता है. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ईपीएफ योगदान पर लागू ब्याज दर 8.5% है.
अब आप ईपीएफओ ऐप/उमंग ऐप और ईपीएफओ पोर्टल/उमंग ऐप के जरिए मिस्ड कॉल देकर या एसएमएस के जरिए अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.
ईपीएफ बैलेंस चेक करने के लिए, सुनिश्चित करें कि उपभोक्ता ने आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) सक्रिय करा लिया है.
यूएएन ईपीएफ योजना के तहत नामांकित सभी कर्मचारियों के लिए प्रदान की जाने वाली एक विशिष्ट पहचान संख्या है.
सभी कर्मचारियों के पास अपने कामकाजी जीवन के दौरान केवल एक यूएएन होना चाहिए, चाहे वे किसी भी कंपनी में बदलाव करें.
यूएएन महत्वपूर्ण है क्योंकि ईपीएफ सेवाओं से संबंधित पूरी प्रक्रिया अब ऑनलाइन संचालित की जाती है.
PF Balance Check Kaise Kare Online
यदि आपने UAN नंबर सक्रिय कर लिया है तो नीचे बताये गए स्टेप्स का पालन करें:
Step 1: ईपीएफओ पोर्टल पर Login करें. अब आप ‘Services’ के विकल्प पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से “for employees” विकल्प चुनें.
Step 2: अब, “Services” विकल्प के तहत ‘Member passbook’ विकल्प पर क्लिक करें.
Step 3: एक लॉगिन पेज दिखाई देगा. अपना UAN नंबर और पासवर्ड उस पेज में दर्ज करें. नीचे Capcha Code डालें और Login के बटन पर क्लिक करें.
जैसे ही आप लॉग इन पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर आपका ईपीएफ खाते दिखाई देगा आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं.
How to Check PF Balance by SMS
EPFO Password Reset Kaise Kare
How to link PAN Card with Aadhar card online