PDF Password Remover Kaise Kare

जब भी हम किसी काम के लिए अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड करते हैं तो वो PDF फोर्मेंट में रहता है और उसको खोलने पर पासवर्ड इंटर करने को कहा जाता है. यानि की जब तक उस पीडीऍफ़ फाइल को खोलते हैं तो आपको पासवर्ड डालकर ही खोलना होता है.

क्या आप पीडीएफ फाइल में बार-बार पासवर्ड डालकर खोलने से परेशान हो चुके हैं तो इस पोस्ट में हम आपको PDF Password Remover Kaise Kare इसके बारे पूरी जानकारी देंगे.

PDF Password Remover Kaise Kare

ये किसी भी व्यक्ति के लिए काफी परेशानी भरा काम है इस पोस्ट में हम आपके इस समस्या का हल लेकर आये हैं. इस पोस्ट के माध्यम से आप किसी भी PDF file se password kaise hataye? इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे.

PDF File से Password हटाने के लिए आवश्यक बातें:

आपके फ़ोन या कंप्यूटर जिस में प्रिंट फीचर दिया हुआ हो या एक लैपटॉप या कंप्यूटर जिसमे क्रोम ब्राउज़र इनस्टॉल हो.
आपको जिस PDF फाइल का पासवर्ड निकलना है उसका पासवर्ड पता होना बेहद ज़रूरी है. अगर आपको PDF file का password पता नहीं है तो आपको यह फाइल खोल नहीं सकते और आगे की प्रोसेस नहीं कर सकेंगे.
आपके डिवाइस में pdf फाइल खोलने के लिए PDF viewer इनस्टॉल होना चाहिए जिसे पीडीऍफ़ फाइल को खोलने में सुविधा हो.

PDF Password Online Kaise Hataye

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र खोल लें.

और आप Online to PDF टाइप करके सर्च कर दें.

PDF Password Remover Kaise Kare

अब आपके सामने पहला वेबसाइट आएगा उसपर क्लिक करके खोलें.

PDF Password Remover Kaise Kare

जैसे ही आप उसपर क्लिक करेंगे तो आप online2pdf.com की वेबसाइट पर आ जायेंगे.

PDF Password Remover Kaise Kare

अब आप थोड़ा सा पेज को नीचे स्क्रॉल करें वहां पर बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेंगे. आपको Select File पर क्लिक करके और जो भी पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड हटाना है उसको सेलेक्ट करें.

अब आपको एक Lock का आइकॉन दिखाई देगा उसपर टेप करें.

PDF Password Remover Kaise Kare

जैसे ही आप उस लॉक के आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो आपको एक बार वो पासवर्ड डालने के लिए कहेगा. आप पासवर्ड को डाल दें. उसके बाद नीचे Convert के बटन पर क्लिक करें.

PDF Password Remover Kaise Kare

जैसे ही आपने कन्वर्ट के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका पीडीऍफ़ फाइल का लॉक खुल जायेगा और डाउनलोड के लिए रेडी हो जायेगा. आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं.

अब आप अपने मोबाइल फोन के फाइल मेनेजर में जाकर password remover किये हुए PDF फाइल को आसानी से खोल कर देख सकते हैं.

मोबाइल फ़ोन के द्वारा PDF File se password kaise hataye

सबसे पहले आप एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन में अपना पासवर्ड लगाए हुए PDF फाइल को खोले.
पीडीऍफ़ फाइल खुल जाने के बाद अब पासवर्ड पूछा जाएगा. आप एक बार सही से पासवर्ड दर्ज करे और ‘OK’ का बटन दबाएँ.
अब PDF File ओपन हो जाएगी. मेनू में से अब ‘Share’ के ऑप्शन पर क्लिक करे.
अब आपके फ़ोन पर कुछ apps की लिस्ट दिखाई देगी. यह लिस्ट में से ‘Print’ के विकल्प पर क्लिक करें.
जैसे ही आप प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो फाइल को प्रिंट करने का फीचर खुल जायेगा.
यहाँ पे ‘Save as PDF’ ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद आपको ‘Print’ बटन में क्लिक करना है.
अब यह फाइल आपके मोबाइल फ़ोन में सेव हो जाएगी जिसमें किसी भी तरह का पासवर्ड नहीं होगा.

Laptop में PDF file se password kaise hataye

अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में PDF फाइल को PDF viewer सॉफ्टवेर की मदद से खोलें.
इसके बाद आपने लैपटॉप में जहाँ पर ‘PDF file’ को सेव किया है वहां पर जाएँ और पीडीऍफ़ फाइल पर right click करें.
यहाँ से ‘Open With’ ऑप्शन को चुने और Sub menu से ‘Chrome Browser’ को सेलेक्ट करके क्लिक करें.
अब आपको PDF file खोलने के लिए पासवर्ड दर्ज करना होगा, उस फाइल का जो भी पासवर्ड है उसको डालें.
इसके बाद आप डेस्कटॉप के कीबोर्ड पर शॉर्टकट की CTRL+P बटन को प्रेस करें.
आपके स्क्रीन पर प्रिंट का menu खुलेगा. यहाँ पे ‘Save as PDF’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद आप ‘Save’ बटन पे क्लिक करे और फाइल को सेव करने के लिए folder को सेलेक्ट करके सेव कर दें.
फाइल को एक बार सेव करने के बाद जब भी आप दुबारा इसको खोलेंगे तो आसानी से इस पीडीऍफ़ फाइल को बिना पासवर्ड के खोल पाएंगे.

इस पोस्ट के द्वारा आपने सीखा की कैसे आप ऑनलाइन, मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के द्वारा PDF फाइल का पासवर्ड आसानी से हटा सकते है. लेकिन आपको बताना जानकारी के लिए बता दें की पीडीऍफ़ फाइल में पासवर्ड हमारे फाइल को सुरक्षित करने के लिए होता है. इसलिए आप अपने प्राइवेट पीडीऍफ़ फाइल से पासवर्ड बिलकुल नहीं हटायें. आशा करते हैं की आपको इस पोस्ट से लाभ हुआ होगा.

PPT Templates Free Download For Project Presentation
How to Convert PPT to Video from Mobile
PPT Files Ko Combine Merge Kaise Kare?
How to Insert Audio in PPT
How to Convert PPT to PDF
How to Make PPT in Mobile
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.