
इस पोस्ट में हम PDF Edit Online Free में कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे. कभी-कभी हमें इसकी बहुत जरुरत पड़ जाती है.
इसके लिए हमें PDF File Edit करनी है तो इसके लिए हमको सॉफ्टवेर डाउनलोड करना पड़ता है या फिर कोई पीडीऍफ़ एडिटर सॉफ्टवेर खरीदना पड़ता है तभी हम उस पीडीऍफ़ फाइल को एडिट कर सकते हैं.
लेकिन हम आज इस पोस्ट में आपको Online PDF File edit करना बताएँगे वो भी बिलकुल फ्री में कर सकते हैं.
फिर चाहे आपको उसमें कोई फोटो डालनी हो या लिंक लगाये हो कोई चीज करनी हो वो बिलकुल आसानी से कर सकते हैं.
अगर आप जानना चाहते हैं की PDF file edit online free में कैसे करें तो इस पोस्ट में अंत तक बने रहे जिसे आपको पूरी जानकरी मिल जाएगी.
यदि आप इंटरनेट पर पीडीएफ फाइलें भेजते हैं, हम सब को कभी-कभी इसे एडिट करने की जरुरत पड़ती है. तो यह पोस्ट आपके जीवन को काफी आसान बना देगा.
ऑनलाइन पीडीएफ एडिट करने के लिए सबसे पहले आपको क्या करना है अपने ब्राउज़र में htttps://www.pdfescape.com को खो लें इस वेबसाइट में जाने के लिए इस लिंक को टाइप करें या इस लिंक को क्लिक करें.

जैसे आप इस pdfescape pdf एडिटर वेबसाइट को खोलते हैं आप यहाँ Sign Up कर सकतें यदि आप करना चाहें तो या फिर Free Online करके आप फ्री में यूज़ कर सकते हैं.
आपने Free Online पर क्लिक करना है इसको जैसे ही क्लिक करेंगे आपको एक नया पेज में ले जायेगा.
यहाँ पर बहुत सारे ऑप्शन होंगें और नीचे लिखा होगा की इसमें आप 10MB की फाइल बिलकुल फ्री में एडिट कर सकते हैं और 100 पेज से कम की फाइल होनी चाहिए.
और जितने भी हम pdf फाइल एडिट करते हैं वो ज्यादातर 10 MB और 100 पेज से कम की होती हैं.

अब आपको Upload PDF to PDFescape के ऑप्शन में क्लिक करके जाना है.
इसके बाद आपको अपना पीडीएफ अपलोड करने के दो ऑप्शन देगा आप ड्रैग एंड ड्रॉप करके या choose file के ऑप्शन को चुनकर पीडीएफ फाइल को अपलोड करें.

अब आपका फाइल एडिट करने के लिए तैयार है, आपके स्क्रीन में बाएँ तरफ वो सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जो आप pdf फाइल में edit करने में मदद करेंगे.
Insert ऑप्शन:

- Text एडिट कर सकते हैं
- Whiteout में आप किसी भी word या सेंटेंस को मिटा सकते हैं
- Image के ऑप्शन में आप कोई भी इमेज अपने फाइल में लगा सकते हैं
- Freehand में आप डॉक्यूमेंट में कुछ भी लिख सकते हैं
- Link: इसमें आप फाइल में कोई भी लिंक इन्सर्ट कर सकते हैं
- Form Field करना चाहते हैं तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाते हैं
- Line: यदि आपको pdf फाइल में कोई लाइन बनाना है तो कर सकते हैं
- Arrow: कहीं पर एरो डाल सकते हैं
- Rectangle: फाइल में रेक्टेंगल सेप बना सकते हैं
- Circle: सर्किल के लिए ये ऑप्शन काम आएगा
- Checkmark: चेकमार्क के लिए इस ऑप्शन का उपयोग करें.
Annotate ऑप्शन में

- Sticky Note: यदि आपने किसी जगह स्टिकी नॉट लगाना हो तो इसे स्तेमाल करें.
- Hightlight: किसी भी Impotent सेंटेंस को हाईलाइट करने के लिए इसे इस्तेमाल करें.
- Insert: किसी भी text को इन्सर्ट करने के लिए इसे क्लिक करें.
- Strikeout: किसी भी सेंटेंस को मिटाना हो तो इसे कर सकते हैं
- Underline: इसे सेंटेंस को अंडरलाइन कर सकते हैं
Page ऑप्शन में

- Move: फाइल को सेलेक्ट करने के काम आता है यानि इसे फाइल को मूव कर सकते हैं
- Delete: ये डिलीट का बटन है
- Rotate Left: बाएं तरफ फाइल को घुमा सकते हैं
- Rotate right: दायें तरफ फाइल को घुमा सकते हैं
- Append: किसी भी चीज को जोड़ना
- Crop: pdf फाइल को कहीं से काटना हो तो क्रॉप के ऑप्शन का यूज़ कर सकते हैं.
- Deskew: Straighten Page यदि आपका pdf फाइल टेडा है तो उसे सीधा इस ऑप्शन के द्वारा कर सकते हैं.
इस तरह से आप इस वेबसाइट से online pdf को एडिट कर सकते हैं वो भी बिलकुल फ्री में बस आपको उन सारे ऑप्शन को एक बार दो बार प्रैक्टिस कर लेना है उसके बाद आपके लिए pdf online editer से एडिट करना आसन हो जायेगा.