आप रोजमर्रा की जिंदगी में कंप्यूटर के अलावा मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल तो कर ही रहे होंगे.

PC Aur Mobile Ke Liye Cut, Copy, Paste Kab, Kahan Aur Kisne Banaya?
इन डिवाइस में किसी भी दस्तावेज यानि डाक्यूमेंट्स पर काम करते होंगे और उसमें कट, कॉपी अरु पेस्ट का इस्तेमाल किया होगा.
हमारे काम को आसान बनाए वाले ये Cut, Copy और Paste को सबसे बड़ी खोज माना जा सकता है.
इसका उपयोग पहले सिर्फ कंप्यूटर में होता था लेकिन अब इसका उपयोग सभी प्रकार के स्मार्टफ़ोन में होने लगा है.
कंप्यूटर में Cut, Copy और Paste को आसान बनाने के लिए कीबोर्ड का सहारा लेना पड़ता है.
वहीं स्मार्टफोन में ये काम थोड़ा सा ट्रिकी है, मोबाइल में इनका उपयोग करने के लिए आपको कोई डॉक्यूमेंट के ऊपर थोड़ी देर तक टच करके रखना पड़ता है.
कुछ देर के बाद वहां पर एक पॉपअप आता है और उसपर Cut, Copy और Paste का ऑप्शन आता है. इसके बाद इसका उपयोग करते हैं.
लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है की आखिर Cut, Copy और Paste कब, कहाँ और कैसे आया?
इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में बिस्तार से जानेगे, तो आइये न देर करते हुए पूरी जानकारी आपके साथ साझा करते हैं.
Cut, Copy और Paste किसने बनाया
कंप्यूटर के लिए कट, कॉपी और पेस्ट कमांड बनाने का सारा श्रेय काफी पोपुलर कंप्यूटर इंजिनियर लैरी टेस्लर (Larry Tesler) जाता है.
लैरी टेस्लर (Larry Tesler) का जन्म 1945 में अमेरिका के न्यू यॉर्क सिटी में हुआ था.
इन्होंने स्टैंडफोर्ड से यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस का कोर्श किया था.
सन् 1973 में इन्होंने जेरॉक्स पालो ऑल्टो रिसर्च सेंटर (पार्क) Xerox’s Palo Alto Research Center (PARC) ज्वाइन किया था.
जहाँ पर इन्होंने CUT, COPY और PASTE कमांड को शुरू किया.
इस कमांड के डेवलपमेंट में मुख्य रूप से Larry Tesler का नाम आता है लेकिन डेवलपमेंट में उनके साथ टीम मॉट (Tim Mott) ने दिया था.
CUT, COPY और PASTE कमांड का जन्म सन 1974 में हुआ था.
पहले CUT, COPY और PASTE का प्रयोग कैसे किया जाता था
इससे पहले भी कट पेस्ट उपयोग होता था लेकिन उसके लिए कमाउंड नहीं था.
टेक्ट एडिटिंग के दौरान यदि थोड़ी गलती हो जाए तो पहले पुराने वर्ड को सलेक्ट कर शिफ्ट की सहायता से उसे मूव कर दूसरी जगह रखा जाता था.
उस स्थान पर नया शब्द लिखा जाता था। परंतु कॉपी, कट और पेस्ट ने पूरे टेक्स्ट एडिटिंग को नया अंदाज दे दिया.
कंप्यूटर में कब शुरू हुआ कट, कॉपी और पेस्ट
सन् 1980 में लैरी टेस्लर (Larry Tesler) ने स्टीवी जॉब्स की कंपनी एप्पल ज्वाइन कर ली और उनके लिए वे कुछ खास पीसी प्रोजेक्ट पर काम करने लगे.
इसके तहत सबसे पहले एप्पल कंप्यूटर्स ने 19 जनवरी 1983 में लीज़ा (Lisa) पीसी बनाया और इसमें कट कॉपी और पेस्ट फीचर का उपयोग किया गया था.
उसके बाद 1984 में एप्पल का ही मैकिंटोश (Macintosh) पीसी आया और इसमें भी कंपनी ने CUT, COPY और PASTE को पेश किया था.
इस तरह कंप्यूटर में इसकी शुरुआत हुई. बाद में एप्पल के इस फीचर को विंडोज कंप्यूटर में भी लिया गया.
इसके बाद ये कमांड काफी ज्यादा पॉप्यूलर हो गया.
CUT, COPY और PASTE काम कैसे करता है
CUT, COPY और PASTE फीचर का जब आप उपयोग करते हैं तो डाटा डिवाइस के क्लिप बोर्ड में सेव होता है.
मैमोरी में स्थाई रूप से स्टोर नहीं होता है. ऐसे में यह कुछ देर के लिए हर रहता है.
यदि आप डिवाइस को रिस्टार्ट कर दें या फिर कोई दूसरा डाटा यूज कर लें तो फिर पुराना डाटा नष्ट हो जाता है.
लेकिन ये बताने में हिचकिचाहट नहीं होगी की कट, कॉपी और पेस्ट फीचर ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में टेक्स्ट एडिटिंग को काफी आसान बना दिया है.
CUT, COPY और PASTE इस तरह आसान बना
कम्प्यूटर में कट, कॉपी और पेस्ट का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा होता है.
इस तरह से इसके इस्तेमाल को और भी आसान बनाने के लिए कीबोर्ड में बाईं ओर नीचे के X, C और V कीज का प्रयोग किया गया है.
Apple PC
CUT- Command + X
COPY- Command + C
PASTE- Command + V
Windows PC
CUT- Control + X
COPY- Control + C
PASTE- Control + V
यहां उंग्लियां काफी आसानी से पहुंच जाती हैं और कमांड (Command) और कंट्रोल (Control) बटन जिनके साथ इन फीचर्स का उपयोग करते हैं.
ऐसे में उपयोग में आसन के साथ समय की भी बचत होती है. एप्पल पीसी में इन्हें Command बटन के साथ उपयोग किया जाता हैं वहीं वींडोज पीसी में Control के साथ उपयोग करते हैं.
Instagram Par Followers Kaise Badhaye
Instagram Reels me Remix Videos Kaise Banaye
Instagram Story Kaise Download Kare