DBT यानि Direct Benifit Transfer आप जिस भी बैंक से करते हैं तो आपको सरकार द्वारा दी जाने वाली किसी भी प्रकार की सब्सिडी, पेशन, स्कालरशिप, मनरेगा पेमेंट इत्यादि उसी बैंक खाते में आती है.

यदि आप Paytm payment bank में DBT करा रखी है तो जैसा की 29 फरवरी से Paytm payment bank को बंद करने जा रही है ऐसे में आपका इस बैंक में DBT लिंक किया हुआ है तो मुश्किल हो सकती है.
आइये इस पोस्ट में जानते हैं की आप कैसे आपने खाते को Paytm payment bank से online DBT Change कर सकते हैं.
- सबसे पहले आप PAYTM App को खोलें.
- उसके बाद आपको Paytm payment bank में चले जाना है और वहां पर ऊपर में Help ऑप्शन पर क्लिक करें.

- नया पेज खुलेगा जिसमें सबसे नीचे Need help with non order related queries? पर क्लिक करें.

- उसके बाद एक चैट बॉक्स खुलेगा जिसमें काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे Issue with Direct Benefit Transfer ऑप्शन पर क्लिक करें.

- फिर से DBT से जड़ी काफी सारे ऑप्शन आयेगे आपको How to de-register DBT from my account? ऑप्शन पर क्लिक करें.

- अब आपको चैट के द्वारा बताया जाएगा की delink के लिए 3 से 4 दिन लग सकता है इसके साथ ही दो ऑप्शन दिखेंगे आपको Yes, I want to de-register के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
इतना करने के बाद आपके खाते को 3 से 4 दिन अन्दर DBT से De-Link कर दिया जायेगा. आप UIDAI वेबसाइट में जाकर dilink हुआ की नहीं चेक कर सकते हैं.