Paytm Mini App Store Download – Paytm Mini App Store Kya Hai

Paytm Mini App Store Download

Paytm कंपनी ने paytm mini app store लांच किया गया है इस पोस्ट में आपको हम इसके बारे में बिस्तार से जानकारी देंगे.

इसका इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं और किस तरह के फायदे इस स्टोर से आपको मिलेंगे ये सब जानेगे.

आपको जानकारी के लिए बता दें की paytm मिनी ऐप स्टोर की खास बात यहाँ है की आपको कोई भी ऐप आपके मोबाइल पर इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

Paytm Mini App Store Kya Hai

paytm mini app store में उपलब्ध सभी app को आप सीधे तरीके से एक क्लिक में खोल कर इस्तेमाल कर पाएंगे.

आपको कोई भी ऐप अपने मोबाइल पर इंस्टाल करने की आवश्यकता नहीं होगी. इसे आपका मोबाइल पर एक्स्ट्रा लोड नहीं पड़ेगा.

जिस तरह से आप google प्ले स्टोर या app स्टोर में जाकर कई सारे app अपने मोबाइल पर इनस्टॉल करना पड़ता है इसमें ये सारे झंझट ख़त्म हो जायेंगे.

यदि आप चाहते हैं की paytm mini app store में हम अपना app इस स्टोर में डाले तो आप ये भी कर सकते हैं.

इसके लिए paytm ने अपने ऐप को रजिस्टर करने का भी ऑप्शन दे दिया है जिसे अपना ऐप स्टोर में लिस्ट कर पाएंगे.

अभी paytm मिनी ऐप स्टोर में 300+ ऐप देखने को मिलेंगे ये लेकिन अभी बीटा टेस्टिंग के रूप में उतारा गया है, इसलिए बहुत कम ऐप मिलेंगे.

इस स्टोर में आपको बहुत सारे केटेगरी देखने को मिलेंगे जैसे रेस्टोरेंट्स, cafes, fashion, retail, cinemas, groceries, travel, lifestyle और भी बहुत कुछ.

इन केटेगरी के मुताबिक आपको सारे application मिल जायेंगे. जिसे ऐप खोजने में यूजर्स को सुविधा होगी.

Paytm Mini App Store Download

जैसा की हमने ऊपर बताया की paytm मिनी ऐप स्टोर कोई एक्स्ट्रा एप नहीं है जो की आप अपने मोबाइल में इंस्टाल करेंगे.

आपको फिर से बता दें की आपके मोबाइल में जो Paytm वॉलेट ऐप मौजूद है उसी में ये नया फीचर डाला गया है.

जब आप Paytm वॉलेट खोलेंगे तो नीचे Discover का ऑप्शन होगा उसपर show more पर क्लिक करेंगे तो आपके स्क्रीन पर Paytm mini app store का होम पेज खुल जायेगा.

इसमें listed सारे apps को आपको वहीं से इस्तेमाल कर पाएंगे बस आपको उस ऐप पर क्लिक करना है.

अपने मोबाइल पर इंस्टाल करने की कोई जरुर नहीं है बस मिनी ऐप स्टोर खोलिए और ऐप का मजा लीजिये.


How to Get Business Loan from Paytm

Paytm Ka Atm पेटीएम का एटीएम

Paytm Mini App Store Download

Paytm Account Delete Kaise Kare?

Forgot Paytm Password Ko Reset Kaise Karein ?

Best Instant Loan App

How to Delete Free Fire Account

Instagram Reels me Remix Videos Kaise Banaye

Hmm Meaning in Hindi

Kirana Saman List

How to Remove Bank Account From PhonePe

Grahak Seva Kendra क्या है ?

CSC Mahaonline रजिस्ट्रेशन कैसे करें?