Paytm Ka Atm पेटीएम का एटीएम

ऑनलाइन पेमेंट के इस समय में Paytm ने भी बहुत सारी सर्विसेज की शुरुआत की है आपको अनेकों प्रकार की ऑनलाइन सर्विस एक ही एप में मिलती है. इसी तरह की एक ऑनलाइन सर्विस है Paytm Ka Atm. कोई भी बैंक अकाउंट की तरह ही आप Paytm अकाउंट खोकर ATM कार्ड पा सकते हैं और उस कार्ड से आप ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इस सर्विस को यूज़ करने के लिए आप Paytm Ka Atm App Download करके इस्तेमाल कर सकते हैं.

Paytm ka atm

Paytm Ka Atm पेटीएम का एटीएम

Paytm Ka Atm App Download

Paytm BC Agent App Paytm ka ATM V4.5.8 Download Apk

Download Paytm ka ATM V4.5.3 with AEPS Feature 2021

Download latest Paytm Ka ATM V4.4.2

Paytm Atm Card Apply कैसे करें?

पेटीएम का एटीएम अप्लाई करना बहुत ही आसान काम है यानि आप यदि पेटीएम का फिजिकल कार्ड मंगवाना चाहते हैं तो ये आप Paytm App का यूज़ करके कर सकते हैं. नीचे हमने इसके लिए step by step समझाए हैं उसको फॉलो करें.

Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में पेटीएम एप को खोलें.

Step 2: आपके सामने पेटीएम का होम पेज आएगा इसमें आपको Paytm Bank का आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करें.

Step 3: अब आप अपना passcode डालें.

Step 4: अब आपका Paytm Bank खुल जायेगा, उस पेज को स्क्रॉल डाउन करेंगे तो Paytm Debit Card का आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करें.

Step 5: पेटीएम एटीएम का पेज खुल जायेगा उसमें आपको Request ATM Card के आप्शन पर क्लिक करें.

Step 6: अब अपना डिलीवरी एड्रेस टाइप करें और Proceed to Pay पर क्लिक करें.

Step 7: पेमेंट हो जाने के बाद आपका ऑर्डर प्लेस हो जायेगा, आप अपने ऐप के जरिए अपने ATM कार्ड का डिलिवरी स्टेटस चेक कर सकते हैं.

पेटीएम बीसी एजेंट कैसे बनें?

अगर आप पेटीएम के बीसी एजेंट (Paytm BC Agent) बनना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन पत्र जमा करने के 10 से 15 दिनों के भीतर, आप पेटीएम फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव से संपर्क करेंगे.

https://www.paytmbank.com/bca/registration-form

यदि आपने आवेदन किया है लेकिन आपको पेटीएम से कोई जबाब नहीं मिल रहा है, तो आप पेटीएम हेल्पलाइन.डेस्कटॉप पर कॉल करके अपने निकटतम पेटीएम फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव का मोबाइल नंबर प्राप्त कर सकते हैं.

PayTm का एटीएम ऐप की सर्विसेज क्या हैं?

इस ऐप के जरिये कई सेवाएं हैं पेटीएम उपयोगकर्ता को दी जाती हैं, जिनमें से मुख्य सेवा नीचे दी गयी हैं:

नकद जमा (Cash Deposit)
नकद निकासी (Cash Withdrawal)
वॉलेट में पैसे जोड़ें (Add Money To Wallet)
बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement)
नकद बिल भुगतान (Cash Bill Payment)
केवाईसी (KYC)
बचत खाता खोलना (Savings Account Opening)
AEPS (आधार सक्षम भुगतान प्रणाली) (AEPS (Aadhaar Enabled Payment System))
फास्टैग (Fastag)


How to Get Business Loan from Paytm

Best Instant Loan App

Google Pay Limit Per Day for UPI Transactions

PhonePe Loan Kaise Le

CSC Digimail

How to Delete Free Fire Account

Instagram Reels me Remix Videos Kaise Banaye

PhonePe Limit Per Day

How to Pay from PhonePe Wallet

Hmm Meaning in Hindi

Kirana Saman List

How to Remove Bank Account From PhonePe

EPFO Password Reset Kaise Kare

Grahak Seva Kendra क्या है ?

CSC Mahaonline रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.