
आज इस पोस्ट में हम डिटेल्स में जानेंगे की आप Paytm Account Delete Kaise Kare अगर आप भी Paytm Account है और उसे आप Permanent डिलीट करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े और बताये गए स्टेप्स को करते जाएँ. आपका paytm अकाउंट आसानी से डिलीट हो जायेगा.
हम आपको बिलकुल आसान भाषा में Paytm Account Delete karne का tarika बताएँगे. जैसा की आपको पता ही होगा की यह इंडिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन पेमेंट ऐप है. जिसके द्वारा आप Online Recharge, Bill Payment इसके आलावा बहुत सारे फीचर यूजर को कंपनी द्वारा दिया जाता है.
अब बात आती है की Paytm Account Parmanent Delete क्यूँ करना पढ़ता है. इसके बहुत सारे कारण होंगे.
Paytm Id Block करने के प्रमुख कारण
- आपका मोबाइल खो गया या चोरी हो गया
- आप ओल्ड अकाउंट को छोड़ कर नया अकाउंट बनाना चाहते हैं
- या फिर किसी के द्वारा आपका फ़ोन हैक कर लिए गया है
Paytm Account Delete Kaise Kare
तो चलिए जानते हैं की आपना Paytm Account Deactivate Kaise Kare इसकी पूरी जानकारी लेते हैं लेकिन उसे पहले यह सुनिश्चित कर लें की आपके अकाउंट में कोई बैलेंस तो पड़ा हुआ नहीं यदि है तो उसे यूज़ कर लें वर्ना वह बैलेंस पूरी तरह उड़ जायेगा.
न देरी करते हुए जानते हैं की How to delete Paytm Account in hindi में स्टेप बाय स्टेप सीखते हैं.
स्टेप 1 – अपने मोबाइल से Paytm App को खोलें और ऊपर की ओर अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें.

स्टेप 2 – आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा जिसमे बहुत सारे ऑप्शन होंगे उनमें से आपको 24 x 7 Help पर क्लिक करना है.

स्टेप 3 – अब आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देंगे, नीचे आपको View All Categories क्लिक करें उसके बाद आपको प्रोफाइल सेटिंग (Profile Setting ) पर क्लिक करना है.

स्टेप 4 – इस पेज पर अनेको ऑप्शन होंगे जैसे
Select an Issue that describes your problem
- I want to update my phone number
- I want to update my profile details
- I want to close/delete my account
- I lost my phone/ I want to block my account
- I want to change/ reset my password
- I am unable to link Paytm for payment with another app

आपको अपने आवश्यकता के अनुसार किसी भी एक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहाँ पर हम आपको How to delete Paytm Account बता रहे है इसलिए I want to close/delete my account के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 5 – इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपको कारण बताना होगा की क्यों आप पेटीएम अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं. ऑप्शन इस तरह होंगे
Select an Issue that describes your problem
- I want to use Paytm with a different number
- I have issues in using Paytm servicees
- I don’t use this Paytm account
- I have lost my phone/ forfeited my number
- I want to log out from all devices and Pay tm linked apps

इनमे से कोई भी इशू को सेलेक्ट कर लें.
स्टेप 6 – अब आपके स्क्रीन पर कुछ जानकारी लिखी होगी आपको नीचे स्क्रोल करना है. जहाँ पर message us लिखा होगा उस ऑप्शन पर क्लिक करके Paytm Support Team को अपने paytm अकाउंट को डिलीट करने के लिए मैसेज करें.

स्टेप 7 – इसके बाद स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको अपने बैंक अकाउंट के डिटेल्स डालना है. जैसे

- Bank Account Number
- Bank IFSC Code
- Account Holder Name
- Branch name
- Please Upload Cancelled Cheque Image
अपने बैंक के डिटेल्स डालने के बाद आप डिक्लेरेशन में टिक करके submit बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 8 – जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करते हैं Paytm Support Team को आपका request चला जाता है. उनको मैसेज प्राप्त हो जाने के बाद जिस मोबाइल नंबर से id रजिस्टर है उस में कॉल करके वेरीफाई करेगे. उसके बाद अकाउंट डिलीट करने का लिंक sms द्वारा भेज दिया जाएगा.
स्टेप 9 – उसमे से जो लिंक होगा उको ओपन करके बताये गए स्टेप को फॉलो करें ये करने के बाद आपका पेटीएम अकाउंट परमानेंट डिलीट हो जायेगा.