Paynearby Micro ATM Commission Chart

Paynearby Micro ATM commission chart: माइक्रो एटीएम आज के समय में आपके गली मोहल्ले में लग गया है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट से नगद राशि निकाल सकता है. इसके अलावे आप अपने शेष बैंक बैलेंस को भी चेक कर सकते हैं.

Paynearby Micro ATM Commission Chart

माइक्रो एटीएम लगवाने के लिए कई सारी कंपनी सर्विस देती है उनमें से एक है Paynearby का PAX D180 माइक्रो एटीएम. इस माइक्रो एटीएम को लगवाने के बाद रिटेलर को जितने भी इसे ट्रांसक्शन होते हैं उसका कुछ commission मिलता है.

Paynearby Micro ATM Commission Chart

जैसा की ऊपर हमने बताया की Paynearby के प्रत्येक माइक्रो एटीएम ट्रांसक्शन पर कमीशन दिया जाता है. साथी आपको पता होना चाहिए की इसको लगवाने पर आपको कोई महिना या साल का चार्ज नहीं देना पड़ता है बस आप एक बार इसको कंपनी से खरीद कर शॉप पर लगाना होता है. यह माइक्रो एटीएम लगवाने से पहले आपके पास Paynearby की रिटेलर आईडी होना आवश्यक है. तभी आप इसका फायदा ले सकते हैं.

Transaction AmountMicro ATM Commission
₹500 – ₹999₹0.25
₹500 – ₹999₹1.00
₹1000-₹1499₹2.00
₹1500 – ₹1999₹3.00
₹2000 – ₹2499₹4.50
₹2500 – ₹2999₹5.00
₹3000 – ₹6900₹7.00
₹7000 – ₹10000₹9.00

Paynearby Micro ATM Price

Paynearby का माइक्रो एटीएम का मूल्य 4500 रूपये था अब घटकर 4250 रूपये हो गया है. हाँलाकि रिटेलर खुद से माइक्रो एटीएम का आर्डर नहीं कर सकते लेकिन अपने डिस्ट्रीब्यूटर से खरीद सकते है.

FAQ for Paynearby Micro ATM

Paynearby ग्राहक सेवा नंबर क्या है?

किसी भी समस्या के लिए, आप Paynearby ग्राहक सेवा नंबर 033 6690 9090 पर संपर्क कर सकते हैं.

Micro ATM से एक दिन में कितने लेन-देन किए जा सकते हैं?

खुदरा विक्रेता द्वारा किए जा सकने वाले लेनदेन की संख्या की कोई सीमा नहीं है. हालांकि ग्राहक लेनदेन बैंक जारी करने से सीमित हैं.

Paynearby Micro ATM में प्रति लेनदेन निकासी की सीमा क्या है?

प्रति लेनदेन अधिकतम ₹10000 निकाले जा सकते हैं. कुल नकद निकासी राशि जारीकर्ता बैंक द्वारा तय की जाती है.

एक खुदरा विक्रेता माइक्रो एटीएम द्वारा किए गए लेनदेन की पहचान कैसे करता है?

रिटेलर माइक्रो एटीएम टैब के तहत रिपोर्ट सेक्शन में लेनदेन को देख सकेगा.

क्या माइक्रो-एटीएम के माध्यम से क्रेडिट कार्ड या प्रीपेड कार्ड से नकद निकासी की अनुमति है?

वर्तमान में केवल डेबिट कार्ड नकद निकासी की सुविधा दी गयी है.

रिटेलर को कमीशन कैसे दिया जाता है?

कमीशन को रिटेलर के ट्रेड वॉलेट में क्रेडिट किया जाता है.

Paynearby Commission List
Paynearby Retailer ID Price in Hindi
How to change Address in SBI Account
Bank of Baroda Account Number Digits
Bank Merger List in India
Kotak CRN Number Kaise Prapt Kare
HDFC Credit Card Payment IFSC Code
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.