Pan Card Status Check कैसे करें इस विषय में चर्चा करेंगे, लेकिन उसे पहले जानते हैं Pan क्या है और हमें Pan Card Status Check करने की जरुरत क्यूँ पड़ती है.
आज के समय में Pan Card के बारे में बहुत सारे लोगों को पता होगा. फिर भी हम आपको बताते हैं.
Pan Card एक परमानेंट अकाउंट नंबर होता है जिसमें आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करना पड़ता है.
उसके बाद आपको Card बनाकर आपके द्वारा दिए गए पते पर भेजदिया जाता है इस कार्ड में 10 संख्या का नंबर होता है या Pan Card धारक और आयकर दाता की पहचान करने में मदद करता है.
कर टैक्सेबल सैलरी, या टैक्सेबल प्रोफेशनल फीस प्राप्त करने, बैंक खाता खोलने, दिए गए सीमा से ऊपर की सम्पत्ति की खरीद, बिक्री इत्यादि के समय पैन कार्ड की आवश्यता होती है.
भारत सरकार ने इनकम टैक्स भरने और इनकम टैक्स की चोरी को रोक लगाने के लिए हर व्यक्ति जो बैंक में खाता खोलता है उसे अपने खाता के साथ पैन कार्ड जोड़ना जरुरी कर दिया है.
- How to link PAN Card with Aadhar card online in Hindi
- UDYOG AADHAR की पूरी जानकारी
- PAN Card Correction कैसे करें?
किसी बैंक में यदि आप 50000 रु से ऊपर लेन देन करते हैं तो आपको पैन कार्ड देना अनिवार्य है.
पैन कार्ड आपकी पहचान पत्र की तरह भी काम आता है कहीं भी आप इसे डाक्यूमेंट्स की तरह यूज़ कर सकते हैं और यह हर जगह मान्य है.
यदि आपने अभी तक पैन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं किया है तो जल्दी से अप्लाई कर दें
Pan Card Status Check कैसे करें?
ऊपर जैसा की हमने बताया था Pan Card Status Check कैसे करें इसके बारे में अब हम आपको पूरी जानकारी देंगे.
Pan Card बनवाने के लिए आवेदन करने के बाद इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाती है. की Pan Card Status क्या है.
हमारे द्वारा अप्लाई किये हुए आवेदन का क्या स्थिति है, आगे प्रोसेस हो रहा है की नहीं हर तरह का सवाल मन में उठता है की कब तक हमारा पैन कार्ड बनकर आएगा.
यदि आपके मन में भी ये सवाल आ रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको Check Pan Card Status ईन सारे सवालों का जबाब स्टेप बाय स्टेप देंगे.
आप अपने मोबाइल से Pan Card status Check कर सकते है वो भी घर बैठे बिलकुल आसानी से आपको कहीं जाने की जरुरत नै होगी.
आप अपना Pan status दो तरीकों से जान सकते हैं पहला तरीका है मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा है और दूसरा है ऑनलाइन ब्राउज करके हम आपको दोनों ही तरीकों के बारे में बताएँगे.
पैन कार्ड स्टेटस चेक ऑनलाइन कैसे करें?
पहले आप Pan Status पर जाएँ इस लिंक के द्वारा अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आप Application Type में Pan-New/Change Request को सेलेक्ट करें.
उसके बाद Acknowledgement Number भरना होगा अप्लाई करते समय आपको जो नंबर दिया गया है उसे भर दें.
पूरी तरह से आपकी जानकारी भरने के बाद आपको नीचे Captcha Enter करना है उसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करें.
अब आपको अगले पेज पर ले जायेगा जिसमें आपको पैन कार्ड चेक स्टेटस. पैन कार्ड चेक लोकेशन, पैन कार्ड चेक नंबर इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
पैन कार्ड स्टेटस चेक एप्प द्वारा कैसे करें?
अपने मोबाइल फ़ोन में Pan Search, Scan & Status नीम के एप्प को डाउनलोड कर लें.
मोबाइल से इस एप्लीकेशन को खोले, खोलने के बाद Track Pan Application Status के ऑप्शन में जाएँ.
इसके बाद आपको पॉप उप आएगा जिसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला Track NSDL Application और दूसरा Track UTI ITSL Application आपने जिस एजेंसी से पैन कार्ड अप्लाई किया है यूज़ चुन लें.
अब आपने यदि NSDL से अप्लाई किया है तो Acknowledgement Number भरे और Track पर क्लिक करें. यदि आपने UTI ITSL से अप्लाई किया है तो उसका कूपन नंबर भरे और Track पर क्लिक करें.
उसके बाद आपको इसी तरह से आसान से स्टेप के बाद Pan Card Status पूरी तरह से डिटेल्स में दिखाया जायेगा.