PAN Card se Loan Kaise Le | True Balance Loan App

क्या आपको लोन की आवश्यकता है और आप PAN Card se Loan Kaise Le इसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको PAN कार्ड द्वारा पर्सनल लोन कैसे ले इसके बारे डिटेल्स में जानकारी देंगे.

True Balance Loan App

PAN Card se Loan Kaise Le | True Balance Loan App

आपको बता दें की एक एप्लीकेशन है जो की आपके पैन कार्ड के आधार पर आपको पर्सनल लोन देती है. जिसका नाम है True Balance Loan App हम आपको इस एप से लोन लेने की सारा नियम बताएँगे.

साथ ही इस एप से कितना लोन मिलेगा, कितना इंटरेस्ट देना होगा, कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा और लोन पाने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए इसके अलावे बहुत कुछ जानकारी मिलेगी.

True Balance Loan App क्या है

ये एक प्रकार का लोन एप है जो की रिचार्ज, बिल भुगतान इत्यादि का काम करता है साथ ही इस एप का मुख्य काम है जरुरत मंद लोगों को लोन देना. True Balance Loan App एक पोपुलर एप है जिसे अब तक एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है.

True Balance एप से कितना लोन ले सकते हैं

True Balance Application हमें ज्यादा से ज्यादा 50,000 रुपए और कम से कम 5000 रुपए तक का लोन प्रदान करती है. ये इस एप की खासियत है क्योंकि ज्यादातर आम लोगों इसके बीच में लोन की राशि जरूरत होती है.

True Balance लोन पर कितना Intrest लगता है

True Balance Loan Application निम्नतम 5% से लेकर 9% तक का ब्याज लेता है. आपका कितना ब्याज लगेगा ये आपके लिए जाने वाले लोन की राशि पर भी निर्भर करता है.

True Balance एप में लोन की अवधि कितनी होती है

ये लोन एप हमको 62 दिनों से लेकर 180 दिनों तक का लोन प्रदान करती है. ये लोन की अवधि ऋण लेने वाले व्यक्तियों के लिए काफी अच्छा माना जा सकता है. क्योंकि अधिकतर लोन देने वाले संस्थान इतने दिनों का ही टाइम पीरियड देते हैं जो की एक स्टैंडर टाइम पीरियड है.

True Balance से लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
आप की मासिक आय कम से कम ₹10000 होना चाहिए.

True Balance एप लोन अप्लाई के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

आधार कार्ड
पैन कार्ड
6 महीने पुरानी बैंक पासबुक मनी ट्रांजैक्शन की फोटोकॉपी
खुद की एक सेल्फी

True Balance एप में लोन के लिए अप्लाई कैसे करें

आपको प्ले स्टोर पर जाएँ और True Balance Application Download कर लें.
अब आप True Balance में अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर्ड करें.
अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद आपको केवाईसी का प्रोसेस पूरा करना है.
इसके बाद आपको अप्लाई लोन पर क्लिक करना है
अब आप अपनी डिटेल्स जानकारी फॉर्म में भर देना है.
अपनी डिटेल्स भरने के बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे.
इसमें आप पैन कार्ड आधार कार्ड और अपनी खुद की सेल्फी अपलोड कर देनी है.
अब आपको लोन की राशि चुनने को कहेगा उसे लें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
सबमिट करने के बाद आपका Loan Application आगे के प्रोसेस के के लिए चला जाएगा.
आपके लोन की योग्यता के अनुसार आपको लोन के लिए अप्रूव कर दिया जायेगा.
अगले 24 घंटे के भीतर आपको अपने बैंक अकाउंट में आपका लोन प्राप्त हो जाएगा.


PAN Card Kaise Cancel Kare

Marksheet Par Loan Kaise Le

Bank Two Wheeler Loan

CIBIL Score Kaise Sudhare

Mudra Loan Online Apply

Personal Loan Documents List

Bihar Student Credit Card

PhonePe Loan Kaise Le

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Aadhar Card Loan

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.