Pan Aadhar link free Mein Kaise kare

जैसा की आपको पता ही है की सरकार आधार कार्ड और पैन कार्ड को एक साथ लिंक करने का आदेश दिया है.

Pan Aadhar link free Mein Kaise kare

सीबीडीटी के आदेश संख्या CBDT circular F. No. 370142/14/22-TPL dated on 30th March 2022 के तहत 1 जुलाई 2017 तक जिन लोगों को पैन कार्ड जारी हो चुका था उन्हें 31 मार्च 2022 तक पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक कर लेना चाहिए था.

वहीं जो करदाता ऐसा करने में नाकाम रहते हैं उन्हें 30 जून 2022 तक 500 रुपये की फीस के साथ ऐसा करने की छूट थी और जो लोग इस तारीख तक भी ऐसा करने में नाकाम रहे हैं उन्हें इस कार्य के लिए अब 1000 रुपये की फीस देनी होगी.

Pan Aadhar link free Mein Kaise kare

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए आप आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाना है.
सबसे पहले आयकर विभाग की ईफाइलिंग साइट पर जाएं. वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
यहां पर बाईं तरफ टेबल में क्विक लिंक्स दिया गया है. इसमें जाकर लिंक आधार पर क्लिक करें. एक नया पेज खुल जाएगा.
इस पेज पर आपको अपना पैन नंबर और आधार नंबर डालने हैं.
इसके बाद दाहिने तरफ नीचे वैलिडेट का बटन दिखेगा जिसे क्लिक करना होगा. अगर आपका नाम, जन्मतिथि और पता आदि सब मैच कर जाता है तब वह ओटीपी के जरिए लिंक का ऑप्शन देगा.
जिसके बाद यह हो जाएगा. और यदि किसी भी प्रकार से डाटा मैच नहीं होता है तब किसी कार्ड में करेक्शन करवाना होगा जिसके बाद फिर यही प्रक्रिया पूरी करनी होगी और पैन आधार से जुड़ जाएगा.

SMS के द्वारा फ्री में Pan Aadhar link Kaise kare

आधार नंबर को पैन के साथ जोड़ना चाहते हैं उन्हें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा.
SMS करने का फॉर्मेट है UIDPAN<स्पेस><12 नंबरों का आधार कार्ड><स्पेस><10 digit PAN> फिर इसे 567678 या 56161 पर भेज दें.


Telegram Me New Channel Kaise Banaye

Telegram Me Number Hide Kaise Kare

How to Delete Telegram Account

Health Gadgets for Home

NPCI Aadhar Link Bank Account Status Check Kaise Kare