One time password या OTP Kya Hai? के बारे में क्या आप जानते हैं? यदि नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट को आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.

इस समय सारा काम अपने मोबाइल से घर बैठे होने लगा है जैसे अपने मोबाइल का Recharge या कोई ऑनलाइन सर्विस, ऑनलाइन Shopping करते हैं.
ऐसे में हमारी सुरक्षा बहुत ही जरुरी है क्योंकि हम इन सब ऑनलाइन काम के लिए अपना personal data और साथ ही Bank Account भी शेयर करना पड़ता है.
जिस समय हम Online shopping करते हैं और इसके लिए Net Banking सहायता से Online Payment करते हैं.
तो ऐसे में सारे डिटेल्स भरने के बाद आखिर में send otp का ऑप्शन आता है जो हमारे मोबाइल फ़ोन पर आता है.
और उस code को हमे उस ऑनलाइन पेमेंट को पूरा करने के लिए वहाँ पर डालना होता है उसके बाद हमारा पेमेंट पूरा हो जाता है.
अब तक आप समझ गए होंगे की हम की बारे में बात कर रहे हैं जी हाँ जो code हमारे मोबाइल पर आता है उसे ही OTP या One time password कहा जाता है.
- WhatsApp DP Kya hai?
- What is The Meaning of Jio?
- OK Full Form क्या है ?
- Computer Full क्या है ?
- OTG Full Form क्या है?
आपने भी कभी न कभी OTP का उपयोग किया होगा, लेकिन क्या आपको पता है OTP का इस्तेमाल क्यूँ किया जाता है?
इसके बारे में आज हम पूरी जानकारी बिस्तार से देने वाले हैं तो इस पोस्ट पर बने रहें ताकि OTP क्या है? कैसे काम करता है सारी जानकारी मिल सके.
One time password, OTP क्या है?
One time password (OTP) एक online payment को सुरक्षित बनाने का security code है जो 6 digits का होता है.
जब हम कोई भी ऑनलाइन कार्य के लिए अपने एटीएम कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. उस समय बैंक डिटेल्स भरने के बार अंत में एक कोड आपने मोबाइल फ़ोन में sms के रूप में आता है उसे ही OTP कहा जाता है.
मोबाइल पर आये हुए उस code को जब तक हम उस ऑनलाइन पेमेंट में नहीं डालेंगे तब तक वो transaction पूरा नहीं होगा.
जैसे ही हम उस OTP को डालते है तुरंत ही हमारे बैंक से ऑटोमेटिक ऑनलाइन पेमेंट हो जाता है.
OTP का full form क्या है?
OTP का full फॉर्म One time password होता है, यानि एक बार इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड जो हमारे मोबाइल में ऑनलाइन पेमेंट करने वक़्त आता है.
OTP का इस्तेमाल क्यूँ होता है?
ऑनलाइन काम को सुरक्षित बनाने के लिए ही otp का इस्तेमाल होता है. देखा जाए तो आम आदमी के पास ऑनलाइन काम को सुरक्षित रूप से पूरा करने का कोई ऑप्शन नहीं होता है.
हम अपने जरुरत के हिसाब से बहुत सारे काम ऑनलाइन ही करते हैं और कभी कभी इसके लिए हमारे पर्सनल डिटेल्स भी डालनी पड़ती है.
साथ ही यदि ऑनलाइन शौपिंग या अन्य कोई खरीदारी करनी होती है तो हमें ऑनलाइन पेमेंट भी करना होता है.
जिसके लिए हमारे बैंक अकाउंट की सारी डिटेल्स उन वेबसाइट में डालनी पड़ती है ऐसे में हमें लगता है की कहीं हमारे साथ धोखा न हो जाए हमारे बैंक से सारा पैसे न हवा हो जाएँ.
इन ही सब समस्या को दूर करने के लिए One time password या OTP को इन्टरनेट की दुनिया में लाया गया.
ताकि ये सुनिश्चित किया जा सकते की जो ऑनलाइन पेमेंट कर रहा है वो व्यक्ति सही है जिसने ये online transaction किया है.
क्योंकि इसमें आपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल फ़ोन पर हो sms के द्वारा OTP भेजा जाता है.
जिसे ये साबित हो जाता है की वो व्यक्ति जिसके पास ये otp पहुंचा है वो वही व्यक्ति है जो अभी ऑनलाइन पेमेंट के लिए otp डाल चूका है.
OTP के फायदे | Benefits of OTP
ये हमें ऑनलाइन फ्राड होने से बचाने का सरक्षित तरीका है
इसके द्वारा हमारे Google account, Net banking account, bank account आदि सुरक्षित रहता है.
एक बार इस्तेमाल हो जाने के बाद वन टाइम पासवर्ड पूरी तरह से बेकार हो जाता है. इसी वजह से कोई अनजान व्यक्ति इसका फिर से उपयोग नहीं कर सकता है.
ओटीपी केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आपके द्वारा दी गयी ईमेल पर ही भेजा जाता है. इस वजह से ये निश्चित हो जाता है की otp किसी अन्य के पास नहीं पहुच सकता है.
यदि आपके अकाउंट का username और password किसी व्यक्ति को पता है फिर भी उस अकाउंट को इस्तेमाल नहीं कर सकता है जब तक की otp का इस्तेमाल न करे.
OTP का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ होता है?
इसका इस्तेमाल इन्टरनेट बैंकिंग, ई कॉमर्स वेब साइट्स, सोशल नेटवर्किंग साईट पर किया जाता है.
खास कर इसका इस्तेमाल net बैंकिंग में ऑनलाइन transaction करने के लिए किया जाता है.
इसके अलावा google ने भी यूजर्स के अकाउंट को और भी सरक्षित बनाने के लिए OTP का इस्तेमाल किया जाने लगा है.
इसको एक बार इस्तेमाल करने के बाद कोई भी दूसरा व्यति अपने डिवाइस पर आपके अकाउंट का डिटेल्स डाल कर लॉग इन नहीं कर सकता है.
क्योंकि google उस जगह पर वेरिफिकेशन करने के लिए OTP मागेगा जो सिर्फ आपके मोबाइल में sms के माध्यम से code आएगा.
इस code के बिना कोई यूजर आपके अकाउंट access नहीं कर सकता है.
आजकल सभी e-commerce website जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal, eBay इत्यादि और digital wallet की सेवा प्रदान करने वाले online private companies जैसे Paytm, Freecharge, mobikwik, oxigen wallet इत्यादि.
सभी भी अपने customers के account को safe रखने के लिए OTP का इस्तेमाल कर रहे हैं.
OTP के नुकसान
बहुत से ऑनलाइन जगहो पर आप कोई भी काम बिना मोबाइल otp के नही कर सकते है, अर्थात अगर आपका मोबाइल नंबर बंद या खो गया होगा, तो आप इस काम को नहीं कर पाएंगे.
बहुत से ऑनलाइन साइट के यूसर id या पासवर्ड को बदलने के लिए केवल otp की ही ज़रूरत पड़ती है, अर्थात अगर आपका मोबाइल नंबर किसी के हाथ मे चला गया तो आपको भारी खामियाजा भुगतना पढ़ सकता है.
अपने पंजीकृत मोबाइल को हमेशा सुरक्षित रखना पड़ता है, अगर ऐसा करने मे अगर आप विफल हुये तो, आपको भारी नुकसान झेलना पढ़ सकता है.