
OTG Full Form क्या है?
OTG Full Form: आपको बता दें की इसका पूरा नाम USB OTG है, Full Form of OTG – USB On The Go है मगर इसे लोग OTG के नाम से जानते हैं.
OTG का अर्थ है की एक ऐसा डिवाइस जो दो मोबाइल्स को एक दुसरे के साथ जोड़ने और डेटा शेयरिंग के लिए उपयोग करने के लिए करते हैं.
आप अगर किसी मोबाइल या डिवाइस को जोड़ना चाहते हैं और डेटा शेयरिंग करना चाहते हैं तो OTG डिवाइस से कर सकते हैं.
अपने मोबाइल में आप किसी अन्य डिवाइस को जैसे पेन ड्राइव से कनेक्ट करके उसमें रखे सारे डेटा को आसानी से पाने मोबाइल फोन में कर सकते हैं.
- COMPUTER FULL FORM क्या है?
- OK Full Form ओके का फुल फॉर्म क्या है ?
- JIO Full Form क्या है ?
- DP Full Form क्या है ?
OTG से आपका मोबाइल फ़ोन इस तरह से जुड़ता है लैपटॉप या कंप्यूटर में हम बेझिझक कोई भी डिवाइस को बड़ी ही आसानी से कनेक्ट करके चलाते हैं उसी तरह OTG Cable हमें अपने स्मार्टफ़ोन को अन्य डिवाइस में कनेक्ट करने में मदद करता है
OTG Cable से आप पेन ड्राइव, प्रिंटर, की-बोर्ड आदि को कनेक्ट कर बिलकुल आसानी से चला सकते हैं.
इस तरह से आपको पता लग गया की OTG full form क्या है लेकिन आपकी जानकारी के लिए आगे इसके बारे मैं बिस्तार से चर्चा करते हैं.
OTG Cable का उपयोग
USB की-बोर्ड माउस लगा सकते हैं. की-बोर्ड और माउस कनेक्ट करके आप अपने मोबाइल पर बिना स्क्रीन टच किए भी टाइपिंग कर सकते हैं या माउस से किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं. जिससे आपके कई काम आसन हो जायेंगे. इसे कनेक्ट करने के लिए आपको सिंपल USB Wire वाले की-बोर्ड और माउस का इस्तेमाल करना होगा.
OTG से USB फैन का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप कहीं बहार गए है और गर्मी लग रही है तो आप USB फैन को जोड़ सकते हैं. लेकिन ज्यादा देर तक इसका इस्तेमाल करने पर आपके मोबाइल की बेटरी जल्दी खतम हो जाएगी.
मेमोरी कार्ड कनेक्ट कर सकते हैं. अगर आपको किसी दुसरे मेमोरी कार्ड में गाने या विडियो ट्रासफर करना है तो आप सीधे मेमोरी कार्ड को कार्ड रीडर में डालकर और इसको otg में लगा कर आप पाने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं.
इस डिवाइस की मदद से आप usb गेम कंट्रोलर लगा सकते हैं अगर आप गेम खेलने के शौक़ीन हैं तो आप इससे अपने usb गेम कंट्रोलर को otg के द्वारा कनेक्ट कर सकते हैं और आसानी से कोई भी गेम खेल सकते हैं.
USB LAN Cable लगा सकते हैं. अगर आपके पास wifi router नहीं है तो आप अपने otg सपोर्ट फ़ोन से अपने LAN केबल को कनेक्ट कर सकते हैं और अपने मोबाइल में बिना डेटा ऑन किये भी आप इन्टरनेट का भरपूर आनंद ले सकते हैं.
DSLR कैमरा लगा सकते हैं अगर आप अपने लिए DSLR कैमरा को अपने फ़ोन से चलाना चाहते हैं तो आप USB OTG से अपने DSLR कैमरे को कनेक्ट करके आसानी से अपने ऑपरेट कर सकते हैं.