ओपीडी क्या है? OPD की Full Form क्या होती है?

ओपीडी क्या है? OPD की Full Form क्या होती है?

अक्सर आपने अस्पतालों में ओपीडी के बारे में अवश्य सुना होगा. मगर आप ओपीडी क्या है नहीं जानते हैं, OPD का full form क्या है आपने मन में जरुर सवाल उठते होंगे.

हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको ओपीडी क्या है और OPD का full form क्या होता है? पूरी जानकारी देंगे.

OPD की Full Form

यदि आप इस OPD शब्द से परिचित नहीं हैं तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके.

इसी तरह से हमने आपकी जानकारी के लिए EMI Full form के बारे में लिखा है चाहे तो पढ़ सकते हैं इसके अलावे Full form of KYC की भी पूरी जानकारी दी हैं अपनी नॉलेज बढ़ाने के लिए इन दोनों पोस्ट को पढ़ सकते हैं.

OPD की Full Form क्या है? OPD Full Form in Hindi

OPD की Full Form है: Outpatient Department.

बिस्तार से आपको बताएं तो ओपीडी की फुल फॉर्म Outpatient Department होती है यदि आप इसको हिन्दी में कहें तो आउट पेशेंट विभाग या आउट पेशेंट क्लिनिक या फिर बाह्य रोगी विभाग कह सकते हैं.

हर हॉस्पिटल (Hospital) में एक OPD (Outpatient Department) होता है. ओपीडी में आउट पेशेंट विभाग होता हिया जिसमें आउट पेशेंट का इलाज और उनकी जाँच के लिए सारी सुविधा उपलब्ध होती है.

ओपीडी क्या है? What is OPD in Hindi

OPD का full form तो आपने जान लिया लेकिन opd क्या है जिसको जानने के लिए पहले Outpatient और Inpatient के बारे में जानना होगा.

Outpatient का मतलब होता है बाहरी मरीज या बाहर के रोगी यानि की ऐसे रोगी जिनका इलाज अस्पताल में भर्ती होके के भी हो सकता है ऐसे मरीज को Outpatient रोगी कहते हैं.

इसको बिस्तार में कहें तो Outpatient वो पेशेंट हैं जिसे 24 घंटे या उसे अधिक दिनों के लिए हॉस्पिटल में भरती नहीं किया जाता है और जिनका इलाज करने के लिए अस्पताल में भरती होने की आवश्यकता नहीं होती है.

ऐसे मरीजों का जाँच, शरीरिक परिक्षण, इलाज इत्यादि OPD (Outpatient Department) में ही होता है.

Outpatient Department जिसको शोर्ट form में OPD कहते हैं ये प्रत्येक अस्पताल का एक विभाग होता है जो बाह्य रोगी और अस्पताल के चिकित्सा कर्मी के बीच सम्पर्क की पहली सीढी होती है.

आप जब अपने रोगी को पहली बार अस्पताल में इलाज के लिए ले जाते हैं तो चिकित्सा कर्मी मरीज को OPD (Outpatient Department)में ले जाते हैं.

ओपीडी में रोगी का प्रारंभिक शारीरिक जाँच, परिक्षण, यदि मरीज नार्मल अवस्था में है तो वहीं इलाज भी किया जाता है.

OPD में क्या क्या होता है?

जैसा की ऊपर आपने पढ़ा की OPD एक प्रकार का क्लिनिक होता है जिसमें डॉक्टर और नर्स रहते हैं.

यहाँ पर प्रारम्भिक रोगी की जाँच करने के लिए सभी उपकरण मौजूद होते हैं. इसके अलावे चिकित्सा उपचार टूल, डायग्नोस्टिक टेस्ट करने की सुविधा उपलब्ध होती है.

ओपीडी में एक्स-रे, प्रयोगशाल, मेडिकल रिकॉर्ड और फार्मसी के विभिन्न रूम बने होते हैं.

OPD और IPD क्या है?

सरल भाषा में कहें तो OPD विभाग उसे कहते हैं जब आप पहली बार हॉस्पिटल में जाते हैं तो हॉस्पिटल के कर्मचारी आपको OPD विभाग में भेज देते हैं.

जब आपको कोई छोटी मोटी शरीरिक समस्या रहती है तो वहां पे डॉक्टर दवा लिख कर भेज देता है और फिर कुछ दिनों बाद फिर से जाँच के लिए बुलाता है.

लेकिन यही समस्या आपको गंभीर रूप से होती है तो आपको डॉक्टर IPD विभाग में भेज देता है. जहाँ आपको कुछ दिनों के लिए रखा जाता है और आपकी शारीरिक जाँच होती है आपका इलाज किया जाता है. उसके बाद ठीक हो जाने पर छुट्टी मिलती है.

आपको IPD का full form क्या है ये भी बता देते हैं आईपीडी का पूरा नाम Inpatient Department हिन्दी में कहें तो अन्तः रोगी विभाग कहा जाता है.


Related Post

RBL Bank Full Form

USSD full form क्या है?

SDM full Form

CBI Full form क्या है?

API full form

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.