ONGC की बड़ी उपलब्धि कृष्णा गोदावरी बेसिन में पांचवां तेल कुआं चालू
तेल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) में बंगाल की खाड़ी में स्थित कृष्णा गोदावरी बेसिन में अपने डीप-सी प्रोजेक्ट के तहत 5 में तेल कुएं से उत्पादन शुरू कर दिया है. इस उपलब्धि से कंपनी का कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है. जनवरी 2024 में शुरू हुए KG-DWN-98/2 या KG-D5 ब्लॉक से पहले चार को से तेल का उत्पादन हो रहा था. अब पांचवा कुआं भी इस गाड़ी में जुड़ गया है.
ओएनजीसी ने फ्लोटिंग प्रोडक्शन स्टोरेज और ऑफलोडिंग जलयान का उपयोग करते हुए गैस का ट्रांसपोर्टेशन और बिक्री भी शुरू कर दी है. हालांकि कंपनी ने नए कुएं से होने वाले उत्पादन का खुलासा नहीं किया है. आंध्र प्रदेश के तट से 35 किलोमीटर दूर स्थित इस ब्लॉक में उत्पादन जारी है, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज केजी-डी6 ब्लॉक से समीप स्थित है.
फाइनेंशियल वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में ओएनजीसी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 42.8 फीसदी घटकर 10236 करोड रुपए रह गया, जो 1 साल पहले इसी अवधि में 17893 करोड रुपए था. शुक्रवार को कंपनी के शेरों में 1.56 फ़ीसदी की गिरावट आई और यह 319.10 रुपए पर बंद हुआ.