NSDL PAN Card Reprint कैसे करें?

NSDL PAN Card Reprint: आज के समय में परमानेंट अकाउंट नंबर यानि पैन कार्ड सभी भारतीय नागरिकों के लिए बहुत ही आवश्यक डाक्यूमेंट्स हो गया है. इसका इस्तेमाल बैंक में खाता खुलवाने, निवेश करने में या मनी ट्रांजेक्शन आदि में किया जाता है.

NSDL PAN Card Reprint

यदि किसी व्यक्ति का पैन कार्ड खो गया है, पुराना होके फट गया है या चोरी हो गया है तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है. इसको आप फिर से डाउनलोड कर सकते हैं. यानि पैन कार्ड को reprint करके फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके लिए आपको पैन कार्ड डाउनलोड के लिए अनुरोध आप ऑनलाइन कर सकते हैं. इस पोस्ट में हम इसी विषय पर बात करेंगे. आपको step by step बताएँगे की किस तरह से आप Nsdl pan card reprint करा सकते हैं.

PAN Card Reprint करने के नियम

पैन कार्ड का रीप्रिंट तभी ले सकते हैं अगर आपको कार्ड में डाले गए डिटेल्स में कोई बदलाव नहीं करना है. इस सुविधा का लाभ उन पैन कार्डधारकों को मिलता है जिनका पैन आवेदन एनएसडीएल ई-गव के द्वारा प्रोसेस किया गया है या फिर जिन्होंने ई-फाइलिंग पोर्टल पर ‘इंस्‍टेंट ई-पैन’ सर्विस से पैन कार्ड बनवाया हो.

NSDL PAN Card Reprint कैसे करें

भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट एनएसडीएल में जाकर आप डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसको करने का तरीका step by step नीचे बताया गया है.

Step 1: सबसे पहले आप NSDL की वेबसाइट पर जाएँ इसका ऑफिसियल लिंक नीचे दिया गया है.

Nsdl pan card reprint

Step 2: अब आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुच जायेंगे उसमें सबसे ऊपर आपको Service का ऑप्शन दिखाई देगा. उसपर आप टेप करें आपको उसके अन्दर और आप्शन दिखाई देंगे आपको PAN के विकल्प पर क्लिक करना है.

Step 3: आपके स्क्रीन पर Apply Online का पेज आएगा. उस पेज में आपको Reprint of PAN Card का पेराग्राफ दिखाई देगा. उसी पेराग्राफ में आपको “here” लिखा हुआ रहेगा ऊपर क्लिक करें.

Nsdl pan card reprint

Step 4: जैसे ही आप here पर क्लिक करते हैं तो आप Reprint of PAN Card के एप्लीकेशन पेज पर पहुँच जायेंगे. इस फॉर्म में आपको अपने बारे में जानकारी भरनी है.

Step 5: इस फॉर्म में आपको नीचे दी गयी जानकारी भरनी होगी.

Nsdl pan card reprint
  • PAN* : अपना पैन नंबर यहां डालें
  • Aadhaar : अपना आधार नंबर यहां डालें
  • Date of Birth* : जन्म की तारीख
  • Month of Birth* : जन्म का महीना
  • Year of Birth* : जन्म का वर्ष
  • GSTN नंबर : इसे चाहें तो छोड भी सकते हैं
  • Declarations: खाली बॉक्स ❑ के अंदर टिक ☑ करके एनएसडीएल को अपना आधार नंबर उसका डेटा इस्तेमाल करने के लिए अनुमति देनी है.
  • Captcha* : स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को नीचे खाली जगह पर भरना है.
  • Submit: अंत में सबसे नीचे मौजूद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है.

Step 6: अब आपसे one-time password (OTP) मंगाने लिए, मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा। यहां, वही मोबाइल नंबर डालें, जोकि आपके पैन नंबर से लिंक हो। आपके मोबाइल पर आए OTP नंबर को ओटीपी बॉक्स में डाल दीजिए.

Step 7: OTP वैरिफाइड होने के बाद आपके सामने पैन कार्ड के लिए 50 रुपए शुल्क चुकाने का ऑप्शन आएगा. इसे सेलेक्ट करके पेमेंट कर दें. पेमेंट की प्रक्रिया पूरी होते ही आपके मोबाइल पर एक Acknowledgement Number या पावती संख्या आ जाएगी.

अब आपकी पैन कार्ड रीप्रिंट करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. कुछ दिनों के बाद आने जो एड्रेस पैन कार्ड में दिया है उस पते पर नया पैन कार्ड भेज दिया जायेगा. यदि आप PAN Card Status chack करना चाहते हैं तो आप https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html इस लिंक पर जाकर पैन कार्ड का प्रोसेस कहाँ तक पंहुचा जान सकते हैं.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.