Nifty and BankNifty Option Trading Rules in Hindi

Nifty and BankNifty Option Trading Rules in Hindi

Nifty and BankNifty Option Trading Rules in Hindi

भागते हुए tranding कैंडल को न पकड़ें यानि वहां पर Option Cell या Put Buy न करें. उस कैंडल के retrasment के बाद यदि फिर से tranding हो रहा हो तो buy करें.

ट्रेंड लेने के तुरंत बाद Stoploss जरुर लगायें. जितना आप घाटा सह सकते हैं उतना का stoploss लगायें.

Beganner Option ट्रेडिंग करने वाले यूजर्स पहले 1 Lot पर ही काम करें. धीरे-धीरे experience हो जाये पर ज्यादा Lot लेने पर विचार करें.

ज्यादा देर कोई ट्रेड stragal कर रहा है तो प्रॉफिट या लोस लेकर निकल जाएँ.

कोई भी ट्रेड लेने के बाद यदि लोस हो जाये तो दूसरा ट्रेड लेने के लिए थोड़ा देर patience रखें और चार्ट में सही strategy देख कर ही ट्रेड लें.

यदि आप Nifty50 में कोई ट्रेंड ले रहे हैं तो Banknifty को जरुर ध्यान में रख कर ट्रैड लें यदि Banknifty CPR के अन्दर है तो Nifty50 में ट्रेंड avoid करें.

Market खुलते ही तुरंत ट्रैड न करें थोड़ा देर इन्तजार करें की बाजार किस और जाने को तैयार है.

Maket के क्लोज होने के समय यानि 3 बजे के बाद ट्रेंड लेना Avoid करें. क्योंकि इस समय कुछ भी हो सकता है या तो एक दम से ऊपर की ओर बड़ी कैंडल बनेगी फिर तुरंत ही नीचे की ओर बड़ी सी कैंडल बन जाएगी जिसे आप ट्रैप हो सकते हैं.

यदि market बहुत ही देर से sideways हो रहा तो एक बॉक्स बनायें और उस बॉक्स को तोड़ने का इंतजार करें जैसे ही बॉक्स का brackout हो जाता है यानि उस बॉक्स के बार नीचे या ऊपर की ओर कैंडल बनाये तभी ट्रैड लें.


Book Value Kya Hai?

6 Options Trading Mistakes

Share Market Books in Hindi PDF

Best Intraday Trading Strategy in Hindi

How to Open Demat Account Online in SBI

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.