New BPL List 2020 | Download New BPL List PDF, बीपीएल सूची, नया बीपीएल सूची 2020

New BPL List 2020, बीपीएल सूची 2020, download bpl list 2020, gram panchayat bpl list, bpl suchi, bpl list, बीपीएल सूची में नाम दखें, बपल राशन कार्ड, बी पी एल योजना, www bpl list, bpl सूची में नाम, राज्य वार बीपीएल सूची, इस पोस्ट में आपको यूपी बीपीएल सूची 2020 में नाम खोजने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गयी है.

New BPL List

बीपीएल सूची यानि new BPL List 2020 खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की राज्य सरकार की आधिकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है.

इस नए राशन कार्ड लिस्ट BPL ration card list को व्यक्ति के परिवार की आय और सदस्यों की पूरी संख्या को ध्यान रख कर बनाया गया है.

ऐसे व्यक्ति जिन्होंने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है वे सरकार के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर BPL LIST 2020 में अपना नाम इस लिस्ट में ढूँढ सकते हैं.

बीपीएल सूची में लाभार्थियों का चयन केंद्र सरकार द्वारा खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के सहयोग से तैयार किया जाता है जिसमे मुख्यत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों को इस bpl card yojana यानि all india bpl list में रखा जाता है.

New BPL List 2020 | नया बीपीएल सूची 2020

भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलो के विभाग द्वारा नए राशन कार्ड बीपीएल सूची 2020 को जारी कर दिया गया है,

जो भी आवेदकों के नाम इस राशन कार्ड लिस्ट में आयेंगे वह बहुत प्रकार के सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ उठा सकेंगे.

बीपीएल कार्डधारक पीएम उज्ज्वला योजना (पीएमयुवाई), पीएम सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य या किसी अन्य सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ लेने के लिए योग्य होते हैं.

Naye BPL Suchi का उद्देश्य

भारत के प्रत्येक राज्य द्वारा अपने राज्य में गरीबी रेखा से नीची जोवन-यापन करने वाले नागरिकों के लिए बीपीएल राशन कार्ड उपलब्ध किया जाता है.

पहले ऑनलाइन जैसी सुविधा न होने के कारण इन सभी बीपीएल आवेदन करने वाले आवेदकों को बीपीएल सूची नाम देखने के लिए सरकारी ऑफिस कर चक्कर लगाना पड़ता था.

लेकिन अब ऑनलाइन सरकारी योजन को या राशन कार्ड धारक कोई भी व्यक्ति घर बैठे मोबाइल से बीपीएल लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.

बीपीएल राशन कार्ड सूची 2020 में नाम देखें | Download New BPL List PDF

यदि आपने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप सरकार के अधिकारिक वेबसाइट में जाकर उसमे बताये गए नियमों का पालन करके बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट BPL List में अपना नाम देख सकते हैं.

कोई भी आवेदक suchi में अपना नाम दो तरीकों से देखते हैं

मनरेगा योजना में शामिल नाम

बीपीएल सूची में अपना नाम आप महात्मा गांधी राष्ट्रिय रोजगार गारंटी अधिनियम MGNREGA में शामिल किये गए नाम के आधार पर ढूँढ सकते हैं.

मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट में bpl list 2020 की आसानी से जानकारी ले सकते हैं.

आपको इसके लिए महात्मा गांधी राष्ट्रिय रोजगार गारंटी अधिनियम MGNREGA की वेबसाइट पर जाना होगा. इस वेबसाइट में जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट

सबसे पहले आपके सामने वेबसाइट पर एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपने बारे में कुछ जानकारी पूछी जाएगी उसे सही से भर दें और submit के बटन पर क्लिक कर दें.

जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर नाम, श्रेणी, कार्ड नंबर इत्यादि अन्य विवरणों के साथ पूरी बीपीएल सूची आ जाएगी. जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है.

इसके बाद आप स्क्रीन पर दिखाए गए बीपीएल सूची में से अपना नाम खोजना है. इस सूची को आप प्रिंट पर क्लिक करके किसी भी शॉप में जाकर प्रिंट निकलवा सकते हैं.

बीपीएल सूची डाउनलोड करें | अपने राज्य के अनुसार बीपीएल सूची डाउनलोड करें

आप भारत के किसी भी राज्य में रहते हों तो आप अपने राज्य के अनुसार बीपीएल सूची में अपना नाम देख सकते हैं. प्रत्येक राज्य बीपीएल सूची खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग पर हर व्यक्ति का नाम state bpl list पर जारी करती है.

Name of State BPL List Website Link 
Andhra PradeshView List 
Arunachal PradeshView List 
AssamView List
BiharView List
ChhattisgarhView List
GoaView List
GujaratView List
HaryanaView List
Himachal PradeshView List
Jammu and KashmirView List
JharkhandView List
KarnatakaView List
KeralaView List
Madhya PradeshView List
MaharashtraView List
ManipurView List
MeghalayaView List
MizoramView List
NagalandView List
OdishaView List
PunjabView List
RajasthanView List
SikkimView List
Tamil NaduView List
TripuraView List
UttarakhandView List
Uttar PradeshView List
West BengalView List
Andaman & Nicobar IslandsView List
ChandigarhView List
Dadra & Nagar HaveliView List
Daman & DiuView List
National Capital Territory of DelhiView List
LakshadweepView List
PuducherryView List

इस पोस्ट में हमने भारत के सभी राज्यों की बीपीएल सूची देखने की लिंक उपलब्ध कराई है यदि कोई लिंक किसी भी करण बस न काम करे तो हमे खेद है और इसे सम्बंधित सारी जानकारी इस पोस्ट में दी है हमे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट से जरुर लाभ मिलेगा. इसी तरह की और और भी जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहें और अपने समस्यायों का हल पायें. धन्यवाद!