NEFT Kya Hai और कैसे काम करता है

अपने कभी NEFT का यूज़ किया होगा किसी को पैसा ट्रान्सफर(Transfer) करने के लिए मगर ऐसा हो सकता है की आपको NEFT kya hai (what is NEFT) इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी.

NEFT Kya Hai

आपको NEFT के बारे में जानकारी होनी चाहिए अब दुनिया तेजी से बदल रही है इसी कड़ी में हमारे बैंक के नियम भी लगातार बदलते रहते हैं. ऐसे में आपको इन सब की जानकारी जरुर होनी चाहिए.

अब बैंकिंग का सारा काम हम घर बैठे ही कर लेते हैं online banking या internet banking के द्वारा जब से बैंक का काम ऑनलाइन हो गया है हम बैंक में जाना ही भूल चुके हैं. और इसके शुरुआत से हमारा बैंक काम आसान और सरल हो गया है इसके साथ ही हमारे समय की भी बचत हो जाती है.

आपको जानकारी के लिए बता दें Online Money Transfer करने के प्रमुख तीन सुविधा (facility) बैंक हमे देती है वो हैं NEFT, RTGS, IMPS. आज हम NEFT के बारे में बिस्तार से जानकारी देंगें.

NEFT के द्वारा हम ऑनलाइन पैसा एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में मिनटों में भेज भी सकते हैं और किसी से प्राप्त भी कर सकते हैं.

तो ये हम सभी के लिए बड़े ही काम की चीज है इसलिए आइये आगे जानते हैं की NEFT क्या है, NEFT full form क्या है, ये किस प्रोसेस से काम करता है और इसे हम क्या-क्या फायदे हैं. ऐसे ढेरों जानकारी NEFT के बारे में नॉलेज प्राप्त करेंगे.

NEFT kya hai ? (NEFT Meaning in Hindi)

आपके मन में सवाल उठता होगा की NEFT का full form क्या होता हो तो आपको बता दे की NEFT full form होता है National Electronics Fund Transfer और नेफ्ट का हिन्दी फुल फॉर्म (NEFT full form in hindi) राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण होता है.

एनईएफटी (NEFT) एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा देश के भीतर किसी अन्य व्यक्ति  को पैसा ऑनलाइन लेनदेन किया जा सकता है. एनईएफटी किसी भी व्यक्ति, संगठन, कंपनियों के साथ-साथ कॉरपोरेट को भारत में बैंक खाता रखने वाली किसी अन्य व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक यानि ऑनलाइन रूप से पैसा प्राप्त और भेजने की अनुमति देता है. NEFT भुगतान को batch-wise format में संचालित किया जाता है.

neft kya hai

इसमें मनी को इस सिस्टम के द्वारा पुरे इंडिया में सभी NEFT-enabled banks में individual में भेजा जाता है. किसी भी NEFT fund transfer को करने से पहले निर्धारित बैंक का IFSC Code डालना बहुत जरुरी है इसके साथ और डिटेल्स जैसे बैंक अकाउंट  नंबर, branch name, account होल्डर name होना अति आवश्यक है. 

NEFT की सारी प्रक्रिया को आरबीआई (RBI) के द्वारा संचालित किया जाता है. भारतीय रिज़र्व बैंक वर्ष 2005 में इसे शुरू करने के बाद एनईएफटी (NEFT) भुगतान गेटवे (payment gateway) को संभालता है. पर्याप्त मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक स्थानांतरण (electronic transfers) एनईएफटी के माध्यम से होते हैं, मोड की अपार लोकप्रियता को भी दर्शाता है और ये सुविधा ऑनलाइन पैसा लेनदेन के लिए सुरक्षित है.

आपको बता दें की NEFT प्रक्रिया के तहत fund transfer तात्कालिक समय के आधार पर नहीं होती हैं ये सप्ताह के पहले, तीसरे और पांचवे शनिवार को सुबह 8 बजे से शाम 7:30 बजे के दौरान किये जाने वाले 23 सेटेलमेंट के साथ आधे घंटे की बैच में पैसों का ट्रान्सफर तय किया जाता है. इसी तरह महीने के दुसरे और चौथे शनिवार, रविवार और सार्वजानिक छुट्टियों के दिन कोई सेटेलमेंट नहीं किया जाता है.

NEFT की सुविधा लोगों को मुख्य रूप से दो प्रकार से दी जाती है. Offline mode जो की बैंकों की शाखाओं में किया जाता है और दूसरा है Online Mode जिसे online बैंकिंग द्वारा ग्राहकों को उपलब्ध किया गया है और बैच में की जाती है. ऑनलाइन मोड़ से एनईएफटी (NEFT) किये जाने से समय की बचत और आसान प्रक्रिया के कारण से यह बहुत लोकप्रिय है क्योंकि इसमें लेनदेन को online बैंकिंग द्वारा बहुत आसानी से किया जा सकता है. ऐसा है की NEFT दुसरे सुविधाओं जैसे RTGS और IMPS से थोडा भिन्न है. जहाँ RTGS और IMPS में आपका भेजा गया पैसा तुरंत सामने वाले के बैंक खाते में credit हो जाता है. इसी प्रकार NEFT में बैंक द्वारा निर्धारित time-table में ही आपका पैसा सामने वाले को मिलता है.

NEFT Fund Transfer Process

आइये जानते है NEFT प्रोसेस के दो अलग-अलग प्रक्रिया के बारे में आप स्टेप बाय स्टेप सारी प्रक्रिया को समझे.

NEFT Online Process: ऑनलाइन के द्वारा money transfer करने के लिए नीचे दिए गए जानकारी को ध्यान से पालन करें.

स्टेप 1 प्रोसेस को जारी करने के लिए सबसे पहले आको अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन होना है. यदि आपने अभी तक अपना net banking की सुविधा नहीं ले रखा है तो आप अपने बैंक से इसकी सुविधा ले सकते हैं.

स्टेप 2 अब आपको Beneficiary को add करना होगा. Beneficiary यानि की वो जिसको आप पैसा भेजना चाहते हैं उसका कुछ डिटेल्स भरना होगा. जैसे ऑप्शन होगा Add New Payee यहाँ पर Account Number, Name, IFSC Code, Account Type भरना होगा.

स्टेप 3 payee का डिटेल्स add हो जाने के बाद आपको fund transfer mode में NEFT को चुनना है.

स्टेप 4 अब आपको अकाउंट चुनना है जिसको आप पैसा भेजना है उसके बाद payee select करना है और amount enter करें जितना आपको भेजना है फिर remarks add करें.

स्टेप 5 इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

NEFT Offline Process: NEFT प्रोसेस करने के लिए आपको अपने बैंक के ब्रांच में जाना है

स्टेप 1 बैंक के ब्रांच में NEFT फॉर्म लेकर उसे भरें उस फॉर्म में नीचे दिए गए डिटेल्स भरें.

  • Name
  • Account Number
  • Bank Name
  • Branch Name
  • IFSC Code
  • Account Type
  • Account Number
  • Amount

Step 2 अब आप भरे हुए फॉर्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा कर दें इसके बाद आगे का प्रोसेस जल्द ही आपको करके दिया जायेगा.

NEFT कार्य प्रणाली

किसी एक बैंक अकाउंट से दुसरे बैंक अकाउंट में मनी ट्रान्सफर कितनी बार करेगा और इसके लिए बनाये गए सर्वर को कितनी बार काम करना पड़ेगा.

इस समस्या को हल करने के लिए सभी मनी ट्रान्सफर का एक बंच बनाया जाता है यानि की एक घंटे में जितने fund transfer होंगे उनका एक बंच बनया जाता है और सिस्टम को दे दिया जाता है और वो कंप्यूटर उसे डिजिटल फॉर्म में ट्रान्सफर कर देता है.

neft kya hai

इसी वजह से NEFT में आपको 2 से 4 घंटे लगा जाते हैं क्योंकि इसमें मनी transfer को अलग-अलग बंच बनके सिस्टम के भेजते हैं जैसे की 2 घंटे में जितने भी fund transfer का ऑडर आता है उसका एक बंच बनाया जाता है. और ये काम मेनुवाली नहीं किया जाता है इसे सिस्टम में डाला जाता ही और प्रोसेस होते रहता हैं. NEFT fund transfer के प्रोसेस में बंच बनाने का मकसद ये था की इसे रिसोर्सेस को बचाया जा सके.

इसके लिए उन्होंने टाइम भी तय किया हुआ है जैसे सुबह 8 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे तक मतलब की जब बैंक का वोर्किंग टाइम है हॉलिडे नहीं है तभी आप कर पाएंगे ये प्रक्रिया इसलिए बनाया गया था ताकि जब वोर्किंग टाइम नहीं हो तब यदि कोई प्रॉब्लम न हो जाये ज्यादा पैसा ट्रान्सफर हो जाये या पैसा कहीं फंस जाये इसलिय वो वोर्किंग टाइम में ये सब मोनिटर करके कर सकें.

NEFT का फीस क्या है ?

ऐसे व्यक्ति जिसे fund transfer किया जाता है, उसके लिए कोई शुल्क नहीं है. हालांकि, यदि आप फंड ट्रांसफर कर रहे हैं, तो आपको उसकी सुविधा के लिए कुछ शुल्क देना होता है.

  • अधिकतम 10,000 रुपये तक के हस्तांतरण के लिए 2.50 (+ जीएसटी)
  • 10,000 से 1 लाख तक हस्तांतरण के लिए 5 (+ जीएसटी)
  • 1 लाख से 2 लाख तक हस्तांतरण के लिए 15 (+ GST)
  • 2 लाख से 5 लाख तक हस्तांतरण के लिए 25 (+ जीएसटी)
  • 5 लाख से 10 लाख तक हस्तांतरण के लिए 25 (+ जीएसटी)

NEFT Transactions की Timing

जैसे आपको ऊपर बताये हैं की NEFT सिस्टम Batches में काम करता है इसलिए इसका एक तय किया हुआ टाइम है जैसे 8:00 am से 7:30 pm सोम से शुक्रवार तक और 8 am से 1 pm तक शनिवार में.

इस प्रक्रिया में 8 से 6 batches होते है ये लगातार एक-एक करे काम करते रहते हैं. बैंक के हॉलिडे और 2nd और 4th शनिवार को NEFT का कोई काम नहीं होता है.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.

1 thought on “NEFT Kya Hai और कैसे काम करता है”

  1. aapne bahut hi achi jaankari di hai NEFT Kya hai iske baar me jaane or Mobile Marketing Kya hai?
    thanks for sharing

Comments are closed.