NBPDCL Bill Check कैसे करें?

NBPDCL Bill Check

NBPDCL Bill Check कैसे करें यह सवाल आप सबके मन में जरुर उठता होगा यदि आप बिहार में रहते हैं और बिजली का उपयोग करते ही होगें.

यह आपके लिए जानना जरुरी है की आप हर महीने आने वाले बिजली बिल को घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन में बिहार बिजली बिल चेक online भी कर सकते हैं और Bihar Bijli Bill Download भी कर सकते हैं

इस पोस्ट में हम आपको North bihar bijli bill check और South bihar bijli bill check कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी देंगे, यदि आप नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक या साउथ बिहार बिजली बिल चेक करना है दी हुई जानकारी को पूरी तरह से पढ़े.

इस कड़ी में हम आपको बताएँगे जैसे इस महीना आपका Electricity Bill कितना आया है, बिजली बिल जमा करने की तारीख क्या है, बिजली बिल नहीं जमा करने पर कितना फाइन लगेगा, Bihar Bijli Bill Payment कैसे करें पूरा तरीका बताएँगे.

इसलिए इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़े ताकि कहीं पर भी कोई सवाल न रह जाये आपके मन में, हालाँकि बताये गए सारी जानकारी अपडेटेड है फिर भी भविष्य में इनमें किसी भी प्रकार की फेरबदल हो सकती हैं.

तो आइये जानते हैं की Bihar Bijli Bill Check Online करने के लिए क्या करना होगा. बस आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करते जाये. आपका Bihar Electricity Bill Status निकल जायेगा.

NBPDCL Bill Check कैसे करें?

Bihar Bijli Bill Check दो तरह से कर सकते हैं पहला है की अपने मोबाइल फ़ोन के ब्राउज़र में बिहार सरकार द्वारा बनाया गया ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा Bihar Electricity की ऑफिसियल वेबसाइट ये है North Bihar Power Distribution Company Ltd या South Bihar Power Distribution Company Ltd.

दूसरा है बिहार सरकार के बिजली विभाग का मोबाइल APP डाउनलोड करना होगा.

हम इस पोस्ट में मोबाइल APP के द्वारा nbpdcl bill check और sbpdcl bill check करना सिखायेंगे.

सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर (Play Store) में जाएँ और यह सर्च करें या इस पर क्लिक करें bihar bijli bill pay नीचे दिए गए फोटो की तरह आपको ऑफिसियल App दिख जायेगा. उसे डाउनलोड कर लें.

Bihar Bijli Bill Check

डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इस एप को ओपन करना है ओपन हो जाने के बाद आपके सामने नीचे दिए गए फोटो की तरह पेज खुलेगा.

Bihar Bijli Bill Check

अब आपको अपना bihar bijli bill check करना है तो Bill Details & Bill Payment के बटन पर क्लिक करना है.

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना उपभोगता संख्या Consumer ID/ CA Number पूछा जायेगा.

Bihar Bijli Bill Check

यदि आपको नहीं अपना उपभोगता संख्या Consumer ID/ CA Number नहीं पता है तो आप नीचे लिए गए CA Number/ Consumer ID Help में क्लिक करके देख सकते हैं की आप बिल कागज पे कहाँ पर ये नंबर रहता है जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है.

Bihar Bijli Bill Check

अब अपना उपभोगता संख्या Consumer ID/ CA Number उस बॉक्स में डाल दें और नीचे दिए गए वेरीफाई (Verify) बटन पर क्लिक करें.

अब आपके सामने वेरीफाई करने का पेज खुल जायेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जायेगा, अपना मोबाइल नंबर डाल दें और सेव बटन पर क्लिक करें.

वेरीफाई हो जाने के बाद फिर से आपको होम पेज में ले जायेगा. जहाँ पर आपको Bill Details & Bill Payment के बटन पर क्लिक करना है. अब नए पेज में आपको बताया जायेगा की आपका बिल सेव हो चूका है और आपके नाम के साथ दिखाया जायेगा.

Bihar Bijli Bill Check

आपके नाम और Consumer ID लिखे हुए स्थान पर क्लिक करें. यदि आप चाहे तो और भी Consumer जोड़ सकते हैं.

Bihar Bijli Bill Check

इसके बाद आप अपना बिल का पूरा स्टेटस देख पाएंगे जिसमें आपका Consumer ID, नाम, आपका एड्रेस, किस महीने का बिल है, कितना बिल आया है ये सब दिखाई देगा.

Bihar Bijli Bill Check

अब आपको यदि अपना Bihar Bijli Bill Download करना है तो नीचे दिए गए view/ download bill के बटन पर क्लिक करें.

इसी तरह से नए पेज में आपको ले जायेगा जिसपर बिल डिटेल्स के साथ नीचे आपको Download Bill का बटन मिलेगा उसपर क्लिक करें.

Bihar Bijli Bill Check

जैसे ही आप उसमे क्लिक करेंगे आपका बिल pdf में डाउनलोड हो जायेगा. आपको बिल कुछ इस तरह से दिखाई देगा.

Bihar Bijli Bill Check

अब आप अपने बिल का पूरा डिटेल्स देख सकते हैं जैसे इस महीने का बिल कब तक जमा करना है, अगर आप समय पर बिल जमा नहीं कर पाते हैं तो आपको कितना ज्यादा बिल देना पडेगा ये भी आपके बिल status में लिखा हुआ रहेगा.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.