Natural Numbers

Natural Number यानि की प्राकृतिक संख्या किसे कहते हैं आपको बता दे गिनती की संख्या को ही प्राकृतिक संख्याएं या Natural Numbers कहते हैं.

Natural Numbers

Natural Numbers – प्राकृतिक संख्या

जिस तरह से आप अँगुलियों में गिनती करने के लिए बोला जाये तो आप 1, 2, 3, 4, 5…. इस प्रकार से संख्याओं को गिनोंगे तो यही हैं प्राकृतिक संख्याएं.

ये संख्याएं शून्य (0) से शुरू न होकर 1 से शुरू होती है और लगातार बढती जाती है जहाँ तक हम गिनती नहीं कर सकते हैं.

प्राकृतिक संख्याओं को हिन्दू अरबी संख्या (Hindu Arabic Number) भी कहा जाता है. जैसे कई जगह पर सवाल पूछा जाता है की प्रथम 40 हिन्दू अरबी संख्याओं का औसत निकालें.

सभी counting number को जसे हम गिनती करने में उपयोग करते हैं उसे नेचुरल नंबर कहा जाता है.

प्रक्रितक संख्याओं को counting numbers भी कहते हैं जैसा की पहले हमने बताया की इन सख्याओं को counting करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Natural Numbers

ये संख्याएं 1 से शुरू होकर आगे एक-एक यूनिट बड़ते जाते हैं जैसे: 1, 1 + 1 = 2, 2 +1 = 3, 3 + 1 = 4, 4 + 1 = 5…………. इस तरह से लगातार infinity तक बढ़ते जाते हैं.

 <---------------------------------------------------------------------->
    - 5    - 4    - 3    - 2    - 1    0     1     2    3    4     5 
                                             |-------------------------->
                                           (Natural Numbers प्राकृतिक संख्याएं)

आपको बता दें की Natural Number को mathmetics में (N) द्वारा सूचित किया जाता है.

Natural Number Definition: The elements set [ 1, 2, 3, 4, 5….) are called natural numbers.

Ex: f (x) = N where N < 7
   
f (x) = 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7               

इस तरह से आपने देखा की प्राकृतिक संख्या कौन सी हैं और उन संख्याओं को किन किन नामों से जाना जाता है. आशा करते हैं की आपको इस पोस्ट से पूरी जानकारी मिल गयी होगी. धन्यवाद!


Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.