Nanga Parbat की पूरी जानकारी

Nanga Parbat

Nanga Parbat की पूरी जानकारी

इस पोस्ट में हम नंगा पर्वत Nanga Parbat के बारे में जानकारी देंगे, नंगा परबत जिसे लोग क़ातिल पहाड़ के नाम से भी जानते हैं.

यह दुनिया की नौवी ऊँची चोटी में से एक है, इसकी ऊंचाई लगभग 8,126 मीटर और फुट में कहा जाये तो 26,658 फुट है.

जैसा की ऊपर हमने बताया की इसे क़ातिल पहाड़ भी कहा जाता है इसकी मुख्य वजह ये है की इसपर चढाई करने वाले काफी सारे लोगों की मृत्यु हो गयी है.

नंगा परबत पकिस्तान द्वारा नियंत्रित गिलगित बलिस्तान के डायमर जिले में सिंधु नदी के ठीक दक्षिण में स्थित है लेकिन ये भारत का क्षेत्र है.

आपको बता दे ये परबत हिमायल पर्वत श्रेणी के बिलकुल पश्चिमी भाग में अवस्थित है. आठ हज़ार मीटर से ऊँचे पहाड़ों में से सबसे पश्चिम में है.

Nanga Parbat के कुछ images

नंगा परबत में सभी दिशाओं में स्थानीय इलाकों में जबरदस्त ऊर्ध्वाधर राहत है. दक्षिण में, नंगा परबत को अक्सर दुनिया के सबसे ऊंचे पहाड़ी चेहरे के रूप में जाना जाता है: रूपल फेस अपने आधार से 4,600 मीटर (15,090 फीट) ऊपर उठता है.

उत्तर की ओर, जटिल, कुछ हद तक धीरे से ढला हुआ राखीकोट फ्लैंक सिंधु नदी घाटी से सिर्फ 25 किमी (16 मील) में 7,000 मीटर (23,000 फीट) की ऊँचाई तक बढ़ जाता है, जो इतनी कम दूरी में दस सबसे बड़ी ऊँचाइयों में से एक है.

नंगा परबत के दो बड़े मुख हैं जिनपर चढ़ने वाले इस पर्वत पर चढ़ने की राह ढूढ़ते हैं. रखिओट मुख की चढ़ाई रूपल मुख से वैसे ज़्यादा तो है लेकिन उसकी ढलान रूपल की दीवार से ज़्यादा आसान है.

रूपल मुख को कुछ लोग विश्व की सब से ऊंची पहाड़ी दीवार कहते हैं. नंगा परबत के पश्चिम में एक तीसरा मुख है जिसे “दिआमिर मुख” कहा जाता है.

Nanga Parbat का Map

हम आपकी सहायता के लिए यहाँ पर नंगा पर्वत का पूरा मैप google की मदद से दे रहे हैं ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें की यह पर्वत कहाँ पर स्थित है.

Source by: google.com

Nanga Parbat का Video

यहाँ पर आप नीचे दिए गए Video के मदद से आप नंगा पर्वत को और बिस्तृत रूप में देख सकते हैं ये विडियो आप के बहुत काम आएगा.