इस पोस्ट में हम Mx player Me Subtitles Kaise Download Kare हैं पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देंगे.
यदि आप mx player में कोई भी इंग्लिश मूवी का subtitle डाउनलोड करना चाहते हैं और आप नहीं कर पा रहे हैं.
आपके इस समस्या का हल इस पोस्ट के द्वारा आपको मिल जाएगी और आसानी से किसी भी मूवी का subtitle डाउनलोड कर सकते हैं.
यदि हम कोई इंग्लिश मूवी देखते हैं तो उसका इंग्लिश में होने के कारण हम कभी कभी क्या डायलॉग्स बोल रहा है नहीं समझ पाते हैं.
इसलिए हमें subtitle का सहारा लेना पड़ता है जिसे आसानी से पढ़ कर हम हर डायलॉग्स को समझ पाते हैं.
Mx Player Me Subtitles Kaise Download Kare
तो चलिए जानते हैं की Mx Player से subtitle कैसे डाउनलोड कर सकते है डिटेल में जानते हैं:
स्टेप 1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर mx player को ओपन करें.
स्टेप 2 Mx Player ओपन हो जाने के बाद आप जिस भी मूवी का subtitle डाउनलोड करना चाहते हैं उसे प्ले करें.

स्टेप 3 अब आप ऊपर दायीं और तीन डॉट पर क्लिक करें.

स्टेप 4 तीन डॉट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉप अप खुलेगा जिसमें बहुत से ऑप्शन होंगे आपको subtitle पर क्लिक करना है.

स्टेप 5 Subtitle पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक और पॉप अप खुलेगा उसमें भी काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे आपको Online subtitles पर क्लिक करना है.

स्टेप 6 अब एक और पॉप अप खुलेगा उसमें आपको search के ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 7 उसके बाद एक और पॉप अप खुलेगा उसमें Enter your search text checkbox पर क्लिक करें.

स्टेप 8 Checkbox पर क्लिक टिक करने के बाद आपको सर्च का ऑप्शन दिखेगा.
स्टेप 9 Search box में अपनी उस मूवी या विडियो का नाम लिखें और Ok के बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 10 उसके बाद आपके स्क्रीन पर subtitle की सारी फाइल आ जाएगी उसे सलेक्ट करके डाउनलोड कर ले.
Mobile Frame PNG HD Image Download
How to Delete WhatsApp Account Permanently
Mobile Frame PNG HD Image Download
Airtel Call Details कैसे निकालें?
VI Ka Balance Kaise Check Kare
Instagram Par Followers Kaise Badhaye
How to Delete Free Fire Account