क्या आप अपना म्यूचुअल फंड SIP को तोड़ना चाहते हैं यदि हाँ तो इस पोस्ट में हम आपको Mutual Fund SIP Close Kaise Kare इसके बारे में डिटेल्स में बताएँगे.
जैसा की आपको पता ही होगा की बैंकों के फिक्स्ड डिपाजिट से कहीं ज्यादा रिटर्न Mutual Funds में मिलता है. इसलिए लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं.
इसके अलावे इसमें निवेश करना बहुत ही आसान है बस कुछ ही मिनटों में आपका पैसा Mutual Fund में SIP या lumpsum amount के रूप में म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट हो जाता है.
आप अपना SIP अपने बैंक अकाउंट से Auto pay भी कर सकते हैं जिसे हर महिना sip के date पर ऑटोमेटिक ही आपके बैंक अकाउंट से कट जायेगा.
यदि आप किसी कारण वश अपना SIP को बंद करना चाहते हैं तो ये भी बहुत ही आसानी से किया जा सकता है. SIP Close आप ऑनलाइन तरीके से या फिर ऑफ़लाइन भी कर सकते हैं.
Online द्वारा Mutual Fund SIP Close Kaise Kare
- इसके लिए आप फंड की वेबसाइट पर जाकर लॉग-इन करें और फोलियो का डिटेल डालें. यह काम आप आरएंडडी एजेंट या डिस्ट्रीब्यूटर के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन प्लेटफॉर्म पर भी लॉग-इन के जरिये कर सकते हैं.
- आप जो SIP चला रहे हैं उसके इंस्ट्रक्शन पर क्लिक करें.
- निवेशक को इस सिप इंस्ट्रक्शन को चुनना पड़ता है जिसे वह रोकना चाहता है.
- इसके बाद आप कैंसिल/स्टॉप सिप पर क्लिक कर सिप रोका जा सकता है.
App द्वारा Mutual Fund SIP Close Kaise Kare
- यदि आपने किस एप के द्वारा Mutual Fund SIP किया है तो उस एप को खोलें.
- इसके बाद आप Mutual Fund के ऑप्शन में MF Portfolio पर क्लिक करें.
- अब आप View Order History के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद जिस भी fund के SIP को बंद करना चाहते हैं उसको क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपको नीचे Cancel SIP का ऑप्शन देखेगा उसपर क्लिक करें और आगे का प्रोसेस करें आपका SIP क्लोज हो जायेगा.
Form for Cancellation of SIP / SWP / STP Download
Mutual Fund SIP Cancellation फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें.
Offline Mutual Fund SIP Close Kaise Kare
- ऑफलाइन Mutual Fund SIP बंद करवाने के लिए आपको स्टॉप सिप फॉर्म भरना जरूरी है.
- म्यूचुअल फंड की वेबसाईट से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं या ऊपर दिए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
- बाद में इसे भर कर जमा कर दें.
- इसके बाद एकनॉलजमेंट रसीद ले लें.
- इस फॉर्म में सिप का ब्योरा, फोलियो नंबर, पैन नंबर भरना आवश्यक है. हस्ताक्षर कर इसे फॉर्म को जमा कर दें.
- रिक्वेस्ट मिलने के कुछ समय बाद SIP कैंसिल हो जाता है.
MF SIP Cancellation की जरुरी बातें
- यदि आपने लिक्विड या डेट ओरिएंटेड म्युचुअल फंडों में निवेश किया हुआ है तो आपको एक से दो दिनों में पैसे मिल जाएंगे.
- इक्विटी फंडों का पैसा 4-5 दिनों में निवेशकों के अकाउंट में आ जाता है.
- अगर आपने इक्विटी फंडों में निवेश किया हुआ है और यूनिट खरीदने के 365 दिनों के भीतर उसे भुना रहे हैं तो आपको 1% का एक्जिट लोड देना पड़ सकता है.
- लिक्विड फंड, अल्ट्रा शॉर्ट टर्म फंड्स आदि पर कोई एक्जिट लोड नहीं लगता है.
SBI Mutual Fund Balance Check Number