
MSME Registration Process in Hindi Step By Step
इस पोस्ट में हम MSME Registration Process in Hindi Setp By Step के बारे में बिस्तार से जानेगे. जिसे आपको MSME Registration kaise kare इसकी पूरी जानकारी हो जाएगी.
किसी भी देश की आर्थिक स्थिति निर्भर करती है की उस देश में छोटे और माध्यम उद्योग कितनी मात्रा में है और उन उद्योग का स्थिति कैसी है.
जितने भी विकसित देश हैं चाहे हम अमेरिका या चीन की बात करें तो दोनों ही देशों में काफी अधिक संख्या में छोटे और माध्यम उद्योग हैं.
चीन में तो हर घर में कोई न कोई उद्योग चलाया जाता है और हर प्रकार के प्रोडक्ट तैयार किये जाते हैं.
अगर हम भारत की बात करें तो यहाँ पर अर्थव्यवस्था कृषि और सम्बंधित उद्योग पर ही निर्भर है, वहीं लघु उद्योग और माध्यम उद्योग बहुत कम संख्या में पनप रहे हैं.
कृषि क्षेत्र से खाद्य पदार्थ की चीजें बनाई जाती हैं और इसे सर्विस सेक्टर में सेवाएं वितरित की जाती हैं.
अधिकतर ये सभी व्यवसाय लघु उद्योग एवं माध्यम उद्योग के दायरे में आते हैं इसके अलावा विनिनिर्माण यानी मैनुफैक्चरिंग का उद्योग भी छोटे एवं मध्यम उद्योग का भाग है.
भारत में छोटे और मध्यम उद्योगों की संख्या लाखों में है और इन उद्योगों में काम करने वाले लोग करोड़ो में हैं.
छोटे और माध्यम उद्योग देश की आर्थिक स्थिति की निर्भरता को देखते हुए भारत सरकार ने इन उद्योगों की सहायता करने के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम मंत्रालय बनाया गया है.
आपको बता दें की भारत सरकार के इस मंत्रालय के द्वारा इन उद्योगों को MSME (एमएसएमई) के नाम से जाने जाते हैं.
MSME क्या है?
MSME (एमएसएमई) लघु उद्योग और माध्यम उद्योग को भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम मंत्रालय द्वारा दी गयी उपाधि है.
जैसा की ऊपर हमने बताया ये अर्थव्यवस्था में उत्पादन, रोजगार निर्यात इत्यादि में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.
साथ ही बड़ी संख्या में अकुशल और अर्द्ध कुशल लोगों को रोजगार प्रदान करके, निर्यात में योगदान, विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन को बढ़ाने और कच्चे माल, मूल सामान, तैयार भागों और घटकों की आपूर्ति करके बड़े उद्योगों को समर्थन प्रदान करके अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
MSME Full form
MSME full फॉर्म है माइक्रो स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (Micro Small & Medium Enterprises)
MSME Registration Process in Hindi
एमएसएमई रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए आपको https://udyamregistration.gov.in/UdyamRegistration.aspx पर जाना है.
यहाँ आपको छोटा सा फॉर्म भरने के लिए आएगा जिसमें आपको अपना आधार नंबर और नाम लिखना है.
भरने के बाद जनरेट otp पर क्लिक करें.
आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक otp आएगा. जिसे आप फॉर्म में डाल दें .
अब आपसे आपके पर्सनल डिटेल्स मांगी जाएगी जिसे आप सही से भर दें.
इस तरह आप अपने उद्योग आधार के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपको फॉर्म भरने के बाद एक ई रसीद प्राप्त होगी उसका प्रिंटआउट निकलवा लें और अपने पास रखें