MP Mukhyamantri Jan kalyan Sambal Yojana

MP Mukhyamantri Jan kalyan Sambal Yojana: मध्य प्रदेश की राज्य सरकार ने अब एमपी मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना 2023 को फिर से शुरू किया है. इस सरकारी योजना के तहत मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना, राज्य सरकार.

MP Mukhyamantri Jan kalyan Sambal Yojana

अंत्येष्टि सहायता योजना, शिक्षा प्रोत्साहन योजना, सरल बिजली बिल योजना, उपकरण के लिए अनुदान, बकाया बिजली बिल माफी योजना जैसी विभिन्न योजनाएं शामिल हैं.

इस लेख में, हम आपको मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना या संबल योजना के तहत योजनाओं की पूरी सूची के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों की संख्या के बारे में बताएंगे.

आपको बता दें की संबल स्कीम के अन्तरगत 1अप्रैल 2020 से लेकर अब तक 1 लाख 53 हजार 935 समय सीमा में 1306 करोड़ 86 लाख रूपये की धन राशि सरकार द्वारा इस योजना में वितरित की जा चुकी है.

उस समय के वर्त्तमान मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान जी के द्वारा 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत आने वाले अनुग्रह सहायता योजना में 7700 लाभुक नागरिकों को 170 करोड़ रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की थी.

एमपी जनकल्याण (संबल) योजना केवल एक योजना नहीं है, यह पूरे एमपी राज्य में गरीब बच्चों का भविष्य, गरीबों का समर्थन, बुजुर्गों का विश्वास और महिलाओं का सशक्तिकरण है. सांसद संबल योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के गरीब वर्ग को सहायता, न्याय और सेवाएं प्रदान करना है.

MP Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana Schemes List 2023

अंत्येष्टि सहायता योजना

अनुग्रह सहायता योजना

निशुल्क चिकित्सा प्रसूति सहायता योजना

सरल बिजली बिल योजना

रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण योजना

उन्नत व्यवसाय हेतु उपकरण अनुदान योजना

शिक्षा प्रोत्साहन योजना

बकाया बिजली बिल माफ़ी योजना

MP Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana के अंतर्गत जिलेवार लाभार्थी

मालवा – 344

अलीराजपुर – 144

अनूपपुर – 160

अशोकनगर – 38

बालाघाट – 1404

बड़वानी – 436

बैतूल – 773

भींड – 165

भोपाल – 165

बुरहानपुर – 225

छतरपुर – 497

छिंदवाड़ा – 1419

दमोह – 196

दतिया – 345

देवास – 711

धार – 1344

डिण्डौरी – 252

गुना – 267

ग्वालियर – 210

हरदा – 330

होशंगाबाद – 812

इंदौर के 914

जबलपुर – 1193

झाबुआ – 599

कटनी – 598

खंडवा – 302

खरगोन – 775

मंडला – 744

मंदसौर – 1008

मुरैना – 192

नरसिंहपुर – 768

नीमच – 494

निवाड़ी – 109

पत्रा – 425

रायसेना – 489

राजगढ़ – 675

रतलाम – 842

रीवा – 723

सागर – 1092

सतना – 513

सीहोर – 352

सिवनी – 804

शहडोल – 431

शाजापुर – 454

श्योपुर – 189

सीधी – 6

सिंगलौर – 264

टीकमगढ़ – 202

उज्जैन – 738

उमरिया – 310

विदिशा – 430

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के फायदे

संबल योजना योजना के अंतर्गत राज्य के असंगठित क्षत्रों के श्रमिक/मजदुर लाभार्थियों को उपलब्ध कराये  जाने वाले कार्ड के माध्यम से केंद्रीय और राज्य स्तर पर चलने वाली कुछ योजनाओं के लाभ प्राप्त होते हैं. जिसकी सूची हमने नीचे दी हुई है.

गर्भवती महिलाओं को मातृत्व की सुविधा

छात्रों को शिक्षा प्रोत्साहन

दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर

बिजली बिल की माफ़ी

बेहतर कृषि के उपकरण प्रदान करना

अंत्येष्टि सहायता देना एवं

निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल आदि जैसे लाभ शामिल हैं.

इस योजना के अंतर्गत अब लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे.

Naya Savera Yojana में शामिल होकर नए कार्ड के रजिस्ट्रेशन करते समय उस महीने के पहले वाले महीने का बचा हुआ बिजली बिल भी माफ़ कर दिया जायेगा.

इस योजना का लाभ सिर्फ उन ही लोगो को मिलेगा जो असंगठित क्षेत्रो में गरीबी रेखा से नीचे जीवन निर्वाह कर रहे है.

इस योजना  के अंतर्गत नया सवेरा कार्ड के लिए लाभार्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.

Jan kalyan Sambal Yojana में आवेदन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए.

ऐसे व्यक्ति जोकि मध्यप्रदेश के हैं और गरीबी रेखा से नीचे आते हैं और इसके प्रमाण के लिए उनके पास बीपीएल कार्ड भी होना चाहिए.

आधार कार्ड

निवास प्रमाण पत्र

मोबाइल नंबर

पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में पंजीकरण कैसे करे?

इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Jan Kalyan की ऑफिसियल वेबसाइट  में जाना है.

एमपी संबल योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा.

मध्यप्रदेश नया सवेरा योजना

इस होम पेज पर आपको सबसे पहले लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के लिए आपको ऊपर Login के ऑप्शन पर क्लिक करे.

इसके बाद आपको Username और Paasword डालकर लॉगिन करे. इसके बाद “श्रमिक पंजीयन हेतु आवेदक की पहचान की पुष्टि आधार E KYC से करे” का विकल्प दिखाई देगा.

इस विकल्प पर क्लिक करे. फिर आपके सामने एक Form खुलेगा इस फॉर्म में आपको अपनी Samgra ID, Captcha Code आदि भरे. इसके पश्चात् समग्र से आवेदक का विवरण प्राप्त करे पर बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से आपका मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana पोर्टल लॉगइन प्रोसेस

सर्वप्रथम आपको Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा.

होम पेज पर आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आएगा.

इस पेज पर आपको अपना Username, Paasword तथा Captcha Code दर्ज करना होगा.

अब आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

इस आसान से प्रोसेस के बाद आप जन कल्याण पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं.

Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana पंजीकरण स्टेट्स कैसे देखें

सबसे पहले आपको जन कल्याण योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा.

होम पेज पर आपको पंजीयन की स्थिति जांचें के लिंक पर क्लिक करना होगा.

अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको 9 अंकों की समग्र आईडी डालकर सदस्य की जानकारी देखे के लिंक पर क्लिक करना होगा.

इस प्रक्रिया द्वारा आप आसनी से अपनी रजिस्ट्रेशन की स्थिति देख सकते हैं.

Ladli Behna Yojana form Kaise Bhare
Seekho Kamao Yojana Courses List
SBI Stree Shakti Loan Yojana
Delhi Ration Card
Sukanya Samriddhi Yojana Age Limit
Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.